App Loan

Tala App Loan Kaise Le । ताला ऐप से लोन कैसे ले | Tala Cash Loan

Dosto आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप Tala Loan कैसे ले सकते है ? Tala App Loan लोन की विशेषताए, पात्रता, लोन का व्याज दर, Tala App लोन अवधि कितनी है, और Tala loan app से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Tala App को 2011 में शुरू किया गया था, यह एप भारत के साथ-साथ Mexico, Philippines और Kenya में भी Instant loans देती है। Tala App से आप 1,000 से 10,000 रुपये तक का Tala Cash Loan बड़ी आसानी से ले सकते हैं। यह एप्प से मोबाईल के माध्यम से भी लोन लिया जा सकता है।

ताला ऐप लोन की विशेषताएं । Tala Loan app features

  • Tala App भारत के साथ-साथ Mexico, Philippines और Kenya में भी instant loans प्रदान करती है।
  • इस एप्प की लोन की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन और पेपर लेस है।
  • Tala App से आप 1,000 से 10,000 रुपये तक का Cash Loan लोन लें सकते हैं।
  • यह एप्प से Cash Loan लेने के लिए आपको किसी भी गारंटी और गारंटर की ज़रूरत नहीं है।
  • इस एप्प से आप घर पर बैठे-बैठे 2 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • Tala App से लोन लेने पर जो प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है वो बहुत कम होती है।
  • इस एप्प में लोन के पैसो चुकाने के लिए 60 से 90 दिनों तक का समय दिया जाता हैं।

ताला लोन पात्रता । Tala Loan Eligibility

Tala App से लोन सिर्फ भारतीय नागरिक को ही दिया जायेगा।
Tala App से लोन लेने के लिए आवेदक आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
इस एप्प से लोन के लिए PAN कार्ड और अड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी।
आवेदक के पास अपनी income सोर्स होना चाहिए।
आवेदक का Credit Score कम नहीं होना चाहिए है। अगर काम है तो Tala App से लोन नहीं ले सकता है।

ताला ऐप लोन के लिए जरुरी दस्तावेज । Tala App Loan Documents

1. आईडी प्रमाण / ID proof :-

  • पैन कार्ड (PAN Card)

2. अड्रेस प्रूफ / Address proof :- 

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)

3. अन्य / Other

  • सैलरी स्लिप (Salary slip)
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट (Last 3 months Bank statement)

Read also :-

ताला एप्प लोन ब्याज दर । Tala App Loan Interest Rate

  • ब्याज दर (Interest Rate) -36%
  • प्रोसेसिंग फीस – 15%
  • लोन अवधि –  60 – 90 Days

ताला एप्प से लोन कैसे ले । Tala App Loan Apply Online

ताला लोन ऑनलाइन आवेदन / Tala loan application form online : 

  1. दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल या Play Store में जाकर Tala App को डाउनलोड करना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपने फोन नंबर के साथ साइन अप करे।
  3. इसके बाद OTP दर्ज करने के बाद 4 अंक का PIN बनाएगे।
  4. अब Apply For a Loan के ऑप्शन पर क्लिक कर के उसमे पूछी गई निजी जानकारी भरें।
  5. फिर आपको यहां पर अपने दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  6. इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आप Tala App से लोन लेने के लिए Eligible हां या नहीं।
  7. अगर आप Tala App से लोन लेने के लिए Eligible होते हैं तो, आपकी लोन आपके बैंक अकाउंट में कुछ ही मिनटों में जामा कर दी जाएगी।

तो दोस्तो इस तरह से Tala App से लोन लिया जा सकता है।

Tala customer service । ताला कस्टमर केयर संपर्क

Tala Customer Care Contact : 21991 पर टेक्स्ट करें या hellokenya@talamobile.com पर ईमेल करें

ताला लोन कैलकुलेटर । Tala Loan Calculator

आप Tala App से लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते है। यह एप्प (कंपनी) एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको अपनी लोन की EMI की गणना करने में मदद करती है।

 

Read also :- 

FAQs. Tala Cash Loan 

Q-1. Tala App से कितने रुपए का लोन प्राप्त किया जा सकता है ?
A- Tala App से 1000 रुपए से 10,000 रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।

Q-2. Tata instant loan app से लोन का व्याज दर कितना है?
A- इस एप्प से लोन का व्याज दर 36% जितना है।

Q-3. Tala App से लोन चुकनेका समय कितना दिया जाता है ?
A- Tala App 60 से 90 दिन तक लोन चुकनेका समय देती है।

Q-4. यह एप्प से लोन और कोण-कोण देशो देते है?
A- यह एप्प से लोन Mexico, Philippines और Kenya जेसे देशो देते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!