Home loan

ज़ेस्टमनी से लोन कैसे ले । ZestMoney loan kaise le

Dosto आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप ज़ेस्टमनी से लोन कैसे ले सकते है ? ZestMoney loan लोन की विशेषताए, पात्रता, लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और ZestMoney loan  एप्प से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Zest Money – ज़ेस्टमनी एक एप्प है, यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी कंपनियाँ में से एक है, जिसकी स्थापना 2015 में Lizzie Chapman, Priya Sharma और Ashish Anantharaman के माध्यम से हुई थी। Zestmoney से आप, टीवी, DSLR कैमरा, लैपटॉप, मोबाइल जैसे विविध आधुनिक उत्पाद EMI पर 0 डाउन पेमेंट पर और 0 ब्याज दर के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

भारत में 60 लाख ग्राहक अपनी खरीदारी की जरूरतों के लिए ज़ेस्ट मनी का उपयोग करते हैं। यह कंपनी अपने ग्राहक को बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर खरीदारी करने में मदद करती है और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ज़ेस्ट मनी का उपयोग करने के लिए आपको किसी क्रेडिट स्कोर या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

ज़ेस्टमनी से लोन की विशेषताएं । Zest Money Loan Features

  • ज़ेस्टमनी एप्प में लोन लेने से लेकर उसे चुकाने तक की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है।
  • इस एप्प से मोबाइल के माध्यम से लोन ले सकते हैं।
  • जेस्टमनी में कम दस्तावेजो पर लोन दिया जाता है।
  • इस एप्प से लोन लेने के लिए किसी सिविल स्कोर या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • ज़ेस्टमनी 0 डाउन पेमेंट और 0 % ब्याज पर EMI लोन प्रदान करता है।
  • ज़ेस्टमनी लोन के भुगतान के लिए 9 महीने से 2 साल के अंदर तक का समय देती है।
  • यह एप्प में 0 प्रोसेसिंग फीस और कोई पूर्व-बंद शुल्क नहीं होती है।

ज़ेस्टमनी से लोन की पात्रता । Zest Money Loan Eligibility

दोस्तों ज़ेस्टमनी एप्प से लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. ज़ेस्टमनी से लोन ले के लिए आवेदक भारत का नागरिक होने चाहिए।
  2. आवेदक व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 65 होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास KYC के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास एक Valid मोबाइल नंबर के Email ID भी होना चाहिए।
ज़ेस्टमनी से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज । ZestMoney Loan Documents

दोस्तों ज़ेस्टमनी एप्प से लोन लेने के लिए आपको इन दस्तावेजो की जरुरुत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड /Aadhar Card
  • पान कार्ड / Pan Card
  • बैंक स्टेटमेंट / Bank Statement
ज़ेस्टमनी से लोन का व्याज दर । Zest Money Loan Interest Rate

ज़ेस्टमनी ने 1000 से अधिक ई-कॉमर्स वेबसाइटों के साथ भागेदारी की है जिसमे 0% ब्याज की नो कॉस्ट EMI प्रदान की जाती है। इन 0% योजनाओं के लिए कोई ब्याज नहीं लिया जाता है, तो प्रत्येक EMI के पुनर्भुगतान के बाद कैशबैक के रूप में वापस कर दिया जाता है।

जेस्टमनी के साथ साझेदारी करने वाली प्रमुख वेबसाइटें :-

Uber 

Titan

Revv

Kurl On

Myntra

MI

Amazon

Boat

Decathlon 

Curefit

MakeMyTrip

Flipkart

Bombay Shaving Company

Sleepy Head

Royal Sundaram General Insurance

Simplilearn

ज़ेस्टमनी से लोन कैसे ले । ZestMoney se loan kaise le

  1. दोस्तों सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ZestMoney एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।
  2. डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करे।
  3. उसके बाद आपके सामने एक चेकलिस्ट ओपन होगी जिसमे आपको : पर्सनल विवरण, इनकम, पहचान पत्र , ऑटोपे सेट-अप भरे।
  4. अब आपको अपने एड्रेस को पिनकोड के साथ दर्ज करे।
  5. उसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जायेगे और आपको उनके जवाब देने है, सभी जवाब सही दे ताकि आपको लोन मिलने में कोई दिक्कत ना हो ।
  6. उसके बाद आपका अकाउंट Zestmoney में बन जाएगा।
  7. अब आपको आधार कार्ड और पेन कार्ड की डिटेल भरनी है।
  8. उसके बाद अगर आपके लिए Offer उपलब्ध है तो लोन राशि को सिलेक्ट करे और बैंक डिटेल भरें।
  9. लोन approve होने के बाद आप zestmoney flipkart, zestmoney amazon और बाकि उसकी पार्टनर कंपनी से खरीदारी कर सकते हैं।
ज़ेस्टमनी से लोन की ईएमआई कैलकुलेटर । ZestMoney Loan EMI Calculator

आप ZestMoney एप्प से लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते है। यह एप्प (कंपनी) एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको अपनी लोन की EMI की गणना करने में मदद करती है।

 

ज़ेस्टमनी से लोन का कस्टमर केयर नंबर । ZestMoney Customer Care Number

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से ZestMoney से लोन के सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप ZestMoney के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

  • Customer Care Number :- + 91-6269000097
  • Email Id :- help@Zestmoney.in
FAQs. ZestMoney Loan

Q-1 ZestMoney की ऑफिसियल वेबसाइट कोन सी है?
A- ZestMoney की ऑफिसियल वेबसाइट www.zestmoney.in है।
Q-2 ZestMoney एप्प कितना पर्सनल लोन राशि प्रदान करता है?
A- ZestMoney 50,000 से भी ज्यादा पर्सनल लोन राशि प्रदान करता है।
Q-3 ज़ेस्टमनी से संपर्क करने का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
A- ज़ेस्टमनी से संपर्क करने का कस्टमर केयर नंबर + 91-6269000097 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!