Home loan

Gold Loan Interest Rate in Indian Bank । इंडियन बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर

Gold Loan Interest Rate in Indian Bank : दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम Gold Loan Interest Rate in Indian Bank के में आपको जानकारी देंगे की आप Indian Bank se Gold Loan लेने के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाहिए। इंडियन बैंक गोल्ड लोन की विशेषताए और क्या क्या फायदे है, Indian Bank Gold Loan Interest Rate (व्याज दर) , लोन अवधि कितनी है,और Gold Loan लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Indian Bank Gold loan Interest rate 2023

इंडियन बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर 7% (Floating) प्रतिवर्ष से शुरू होती है। अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है। किसी भी गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है।

आप विभिन गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट के बीच तुलना करके सबसे सस्ता गोल्ड लोन की तलाश कर सकते है। गोल्ड लोन की ब्याज दर लोन की EMI को प्रभावित करती है। आप अपने नजदीकी इंडियन बैंक की शाखा में जाकर भी Indian Bank Jewel Loan Interest rate की पूरी जानकारी ले सकते है।

इंडियन बैंक गोल्ड लोन ब्याज दर 7.0% प्रतिवर्ष
प्रति ग्राम इंडियन बैंक गोल्ड लोन दर दर प्रति ग्राम ₹ 4,621 है
इंडियन बैंक गोल्ड प्रोसेसिंग शुल्क प्रिंसिपल ऋण राशि का 1%
इंडियन बैंक गोल्ड प्रीपेमेंट चार्ज 1%+GST
इंडियन बैंक गोल्ड चुकौती कार्यकाल 36 महीने तक
इंडियन बैंक गोल्ड पुनर्भुगतान योजना बुलेट भुगतान योजना, ओवरड्राफ्ट योजना

इंडियन बैंक गोल्ड लोन के लिए पात्रता । Eligibility for Indian Bank Gold Loan

  • आवेदक एक स्थायी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • जिसकी आयु कम से कम 18 वर्ष हो और 70 वर्ष से अधिक न हो।
  • आवेदक को गोल्ड का असली हकदार होना चाहिए जिसे वह बैंक के साथ गिरवी रखना चाहता है।
  • सोना जो गिरवी रखा जा सकता है उसका न्यूनतम वजन 10 ग्राम होना चाहिये और आवेदक गोल्ड लोन के लिए अयोग्य हो जाता है यदि उसके पास 10 ग्राम से कम सोना है।
  • लोन के लिए पात्र होने के लिए आवश्यक सोने की न्यूनतम शुद्धता 18 कैरेट है। साथ ही, बैंकों द्वारा जारी किए गए सोने के सिक्कों को 50 ग्राम (ज्यादातर मामलों में) तक स्वीकार किया जाता है।
  • 24 कैरेट गोल्ड को किसी भी रूप में, गोल्ड बार, गोल्ड बिस्कुट और आदि को इंडियन बैंक गोल्ड लोन के लिए गोल्ड के वैध रूपों के रूप में मान्यता नहीं दी जाती है।
  • गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए एक अच्छा क्रेडिट या CIBIL स्कोर की आवश्यकता नहीं है
  • क्योंकि यह संपार्श्विक सुरक्षा के रूप में आपके गोल्ड के खिलाफ पूरी तरह से सुरक्षित वित्तीय सेवा है।

Read also :

गोल्ड लोन कैसे मिलता है ?

आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे ले ? 

इंडियन बैंक गोल्ड लोन के लिए जरुरी दस्तावेज़। Indian Bank Gold Loan Document

गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको जरुरी सभी डॉक्यूमेंट एक साथ रख लेने चाहिए ताकि बैंक जब भी आपसे डॉक्यूमेंट की मांग करे तो आप तुरंत उन्हें सारे डॉक्यूमेंट दिखा सकें। डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी Indian Bank की शाखा में जाकर सम्पर्क कर सकते है।

आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए। :

  1. विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
  2. 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  3. पहचान प्रमाण- वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड, / ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  4. एड्रेस प्रूफ: वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  5. आय का प्रमाण – सभी कटौतियों या फॉर्म 16 या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के आयकर रिटर्न दिखाने वाली नवीनतम वेतन पर्ची
  6. अन्य डॉक्यूमेंट।

इंडियन बैंक गोल्ड लोन के लाभ और विशेषताएं। Benefits and Features

  • आसान और परेशानी मुक्त ऋण प्रक्रिया।
  • आकर्षक ब्याज दरे।
  • सुविधाजनक पुनर्भुगतान की सुविधा।
  • लोन के लिए आपको कोई हिडन चार्ज नहीं देना होता है।
  • Indian Bank Gold loan के तहत आप अपने गिरवी रखे गए गोल्ड के बाजार मूल्य का 85% तक ऋण प्राप्त कर सकते है।
  • Indian Bank कृषि जरुरतो को पूरा करने के लिए कृषि गोल्ड लोन (Agricultural Jewel Loan Scheme) प्रदान करता है।
  • इस लोन की लोन अवधि (Loan tenure) अधिकतम 12 महीने तक है।
    आप गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद यह पता कर सकते है की आपको प्रति ग्राम सोने (Indian Bank Gold loan Per Gram) पर कितना ऋण मिल सकता है।

इंडियन बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करे ?

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदी की इंडियन बैंक की शाखा में जाना होगा।
  2. बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा फिर आपके सोने का आंकलन किया जायेगा।
  3. आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे।
  4. इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ बैंक में जमा करवा देना है।
  5. अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

इंडियन बैंक गोल्ड लोन ब्याज दर

एक गोल्ड लोन आपके सभी जरूरी अल्पकालिक और दीर्घकालिक मौद्रिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है। ब्याज दर, जिस पर आपसे शुल्क लिया जाएगा, वह कुल ऋण राशि के साथ–साथ उस सोने की गुणवत्ता / शुद्धता पर निर्भर करता है जिसे आप बैंक के साथ सुरक्षा के रूप में रखना चाहते हैं। इंडियन बैंक द्वारा दी जाने वाली गोल्ड लोन की ब्याज दरें अन्य ऋणों की तुलना में कम हैं क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित ऋण है।

  • इंडियन बैंक में गोल्ड लोन की ब्याज दरें प्रति वर्ष 7% से शुरू होती हैं।
  • इंडियन बैंक कुछ मामलों में ब्याज की दर के साथ कुछ अतिरिक्त शुल्क भी लेता है, जो हैं :
  • प्रोसेसिंग शुल्क – ऋण राशि का 1% या 1000 जो भी अधिक हो
  • प्रलेखन शुल्क
  • गोल्ड वैल्यूएशन चार्ज
  • इंडियन बैंक भाग के भुगतान या गोल्ड लोन की फौजदारी के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता है।
FAQs : Gold Loan Interest Rate in Indian Bank

1. इंडियन बैंक में गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या है ?
A- गोल्ड लोन के लिए इंडियन बैंक में ब्याज दर 7% प्रति वर्ष से शुरू होती है। यह दर सोने की शुद्धता और ऋण राशि के आधार पर भिन्न होती है। उपयोग किसी व्यक्ति की विभिन्न मौद्रिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। बैंक निधियों की त्वरित संवितरण के साथ ब्याज की मामूली दर पर ऋण प्रदान करता है।

2. इंडियन बैंक से में कितना गोल्ड लोन प्राप्त कर सकता हूँ ?
A- आप सोने की कीमत का 85% तक ऋण प्राप्त कर सकते है।

3. इंडियन बैंक गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क क्या है ?
A- लोन की राशी और गिरवी रखे गए सोने के आधार पर प्रोसेसिंग शुल्क नक्की करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!