Home loan

My Money Loan App Se Loan Kaise Le। माय मनी लोन ऐप से लोन कैसे ले

आज के समय में पैसे का कितना महत्व है कोई भी काम बिना पैसे के नहीं होता है। हर कोई पैसे कमाना चाहते हैं और कमाते भी है, लेकिन आज के समय में हम जितना कमाते हैं , उससे कहीं ज्यादा हमारा खर्च होता है। ऐसे में हमें मुश्किल से गुजारा करना पड़ता है , पर ऐसे में कभी हमें अतिरिक्त पैसे की जरूरत हो जाए जैसे कि कोई एक घर में कोई अगर बीमार हो जाए स्कूल में बच्चों की फीस भरना हो। या फिर किसी फेस्टिवल में खरीदारी करना हो या कोई फंक्शन हो। ऐसे समय में हमें अतिरिक्त पैसे की जरूरत होती है। मगर हम जितना कमाते हैं , उसमें यह अतिरिक्त खर्च करना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है।

हम जब जॉब करते हैं, तो हमारा पैसे एक निश्चित समय में मिलता है। मगर बीच में अगर हमें पैसे की जरूरत होती है , तो हमें किसी दोस्त या रिश्तेदार से उधार लेना पड़ता है। अगर ऐसे में आज के समय में आप जानते हैं कि बहुत कम लोग ही उधार देते हैं, तो ऐसे में अगर हमें पैसे की जरूरत होती है। तो हमें इधर-उधर भटकना पड़ता है।

तो आज के इस आटिकल में मैं आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं , जिसके द्वारा आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं और अपने जरूरत पूरा कर सकते हैं। My Money Loan App Se Loan Kaise Le और My Money Loan App लोन कैसे अप्लाई करें ? इसके बारे में विस्तार से ताकि आपको भी अगर जरूरत पड़े तो , आप इस ऐप का उपयोग करके लोन ले सकते हैं और उसे आसान किस्तों में चुका सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

My Money Loan App Kya Hai

माय मनी लोन एप लोन एप ( My Money Loan App ) इंसटेंट पर्सनल (instant personal loan) लोन देने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है। यह ऐप सभी को लोन देती है , अगर बात करें तो अब तक इस ऐप से लगभग 50,000 से ज्यादा लोग लोन ले चुके हैं। माय मनी लोन एप एक एनबीएफसी और आरबीआई द्वारा रजिस्टर कंपनी है। तो आप इस एप्लीकेशन पर विश्वास करके ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। माय मनी लोन आपको यह माय लोन देती है आज के समय में यह हर एक व्यक्ति का जरूरत बन चुका है, इस लोन एप्लीकेशन की शुरुआत 25 जनवरी 2021 को किया गया था।

My Money app से लोन लेने के फायदे। Benefits

  • इस My Money loan App से अच्छी लोन राशि मिलती है।
  • My Money loan App से लोन लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए अच्छी लोन राशि मिल जाती है।
  • माई मनी लोन ऐप से लोन लेने की Prosess 100% ऑनलाइन होती है।
  • इसमे किसी भी प्रकार की कोई सैलरी स्लिप भी आपको नही देनी होगी।
  • किसी भी गवाह की आवश्यकता नहीं होती है।
  • माई मनी लोन ऐप बहुत ही आसानी से स्वीकृत हो जाता है। जिससे लोन लेने पर कोई भी समस्या नही आती है।

My Money से Loan लेने के लिए पात्रता। Eligibility

  1. आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र कम से कम 21 साल से ऊपर होना चाहिए।
  3. आप अगर हर महीने 13 हजार से अधिक कमाते होना चाहिए।
  4. आपका civil score 650 से अधिक होना चाहिए।

My Money Loan कितने रूपए ले सकते है ?

अगर अगर बाकी सब के बारे में करें तो इस ऐप से आप कम से कम ₹5000 और ज्यादा से ज्यादा 2000000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं , जोकि काफी है इतने में आपका हर एक काम आसानी से चल सकता है। आप को जितना जरूरत हो आप इस ऐप के माध्यम से लोन ले सकते हैं।

My Money Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Mobile Number
  • E-mail id
  • selfie Photo
  • Identity Proof (PAN Card और Aadhar Card)
  • Bank Statement In PDF Format

My Money loan app se loan kaise le? माय मनी ऐप से लोन कैसे ले

  1. सबसे पहले आपको google play store पर जाना है, और वहा से My Money loan app को install कर लेना है।
  2. उसके बाद में My Money loan app को open कर लेना है।
  3. इस ऐप को खोलने के बाद इसमें आपको अपने Mobile Number डालकर otp के माध्यम से रजिस्टर्ड कर लेना है।
  4. मोबाइल नंबर Rajister करने के बाद में आपको अगले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। और बाद में आपसे KYC documents अपलोड के लिए बताया जाएगा।
  5. अपनी KYC करने के बाद में आपको next ऑप्शन दिखाई देगा जहा पर आपको अपनी लोन राशि भर देनी है।
  6. उसके बाद में आपका लोन आवेदन Riview में चला जाएगा।
  7. Riview में जाने के बाद आपको कंपनी की और से सत्यापन कॉल आएगा।
  8. सत्यापन होने के बाद ही आपका लोन Approved हो जाता है।
  9. My Money app से ली गई लोन राशि को सीधा आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। इस लोन रासी को आप आराम से यूज़ कर सकते हो
  10. दोस्तों इस तरह आप बहुत ही आसानी से My Money app से लोन के लिए apply के सकते हो।

Read Also : नवी एप से होम लोन कैसे ले ?

My Money Loan पर कितना ब्याज लगाती है ?

आप किसी भी कंपनी या बैंक या किसी एप से लोन लेते हैं, तो सबसे पहले आपको उस लोन का इंटरेस्ट रेट देखना चाहिए , कि वह ऐप हमें कितने % पर हमें पैसे देता है। अगर बात करें की तो यहां पर आपको कम से कम 18 % और ज्यादा से ज्यादा 24 % का ब्याज प्रतिवर्ष के हिसाब से देना पड़ता है।

My Money Loan कितने दिनों के लिए मिलता है ?

आपको जो लोन मिलेगा उसे वापस करने के लिए आपको कम से कम 1 महीने और ज्यादा से ज्यादा 1 साल तक का समय दिया जाता है। इस बीच आप यह में प्रति महीने इस लोन के किस्त माई के रूप भर सकते हैं।

कस्टमर केयर नंबर। Customer Care

  • कस्टमर केयर नंबर : 080-4569-2002
  • ईमेल : payment@moneyview.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!