Home loan

नवी एप से होम लोन कैसे ले । Navi Home Loan

Dosto : इस आर्टिकल में हम आपको Navi Home Loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। Navi एक वित्तीय कम्पनी है जो ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्रदान कर रही है।

आप अपने घर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए Navi होम लोन का लाभ ले सकते है। नवी का Navi App loan है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन होम लोन (Online loan apply) के लिए आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की नवी होम लोन क्या है, इस लोन की interest rate, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि की जानकारी इस आर्टिकल प्रदान करेंगे।

नवी होम लोन की जानकारी। Navi Home Loan Information

लोन का नाम नवी होम लोन
ब्याज दर 6.71% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन राशी 10 करोड़ रूपये तक
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
लोन अवधि 30 वर्ष तक

नवी होम लोन के लाभ और विशेषताएं । Benefits and Features

  • कोई भी व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए Navi Home Loan ले सकता है।
  • नवी होम लोन की ब्याज दर 6.71% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
  • लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए। आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा आप बैंक की उतनी ही आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकेंगे।
  • आमतौर पर 750 या इससे अधिक का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है।
  • नवी से आप 10 करोड़ रूपये तक का या सम्पति मूल्य का 90% तक आप ऋण ले सकते है।
  • यह लोन आप 30 वर्ष की अवधि के लिए ले सकते है।
  • अगर नवी के मोबाइल एप से आप होम लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको तत्काल 2।5 लाख रूपये का कैशबैक मिलता है।
  • आप Google Play Store या Apple App Store से Navi loan app डाउनलोड कर सकते है।
  • लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 1% तक है।
  • नवी सिर्फ 5 मिनट में Navi Instant Home Loan प्रदान करता है।

नवी होम लोन पात्रता । Navi Home loan Eligibility

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

नवी होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ । Navi Home Loan Documents

  • फोटो के साथ विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
  • आवेदक का सरकार द्वारा जारी किया पहचान प्रमाण।
  • एड्रेस प्रूफ (वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • संपत्ति से जुड़े दस्तावेज
  • वेतनभोगी पेशेवरों के लिए: नवीनतम वेतन पर्ची और आय प्रमाण के रूप में फॉर्म 16
  • स्व-नियोजित लोगों के लिए: व्यावसायिक अस्तित्व का प्रमाण (जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र, व्यापार लाइसेंस, आदि) और सीए-ऑडिटेड वित्तीय विवरण (बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता विवरण)

Read also : Pan card के बिना पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें

नवी होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें ? How to apply for Navi Home Loan

  1.  सबसे पहले प्लेस्टोर से “NAVI” लोन एप्प को इनस्टॉल करे।
  2.  Next, NAVI एप्प को मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना है।
  3. अपनी कुछ जानकारी यहाँ भरे जैसे Name, Address और Personal Deails।
  4. आप जैसे ही अपनी जानकारी सब भरते हो आपको लोन राशि की लिमिट दिए जाती है।
  5. लोन राशि और उसे भरने की समयसीमा को चुनिए और अपनी जरूरत के हिसाब पर लोन राशि को apply करे।
  6. यहां आपको दस्ताबेज के लिए आपकी आधार कार्ड, पैन कार्ड और सेल्फी अपलोड करे।
  7. लोन Apporoved हो जाने के बाद आप आपकी लोन राशि को बैंक खाता मे प्राप्त कर सकते हैं।

नवी होम लोन की ब्याज़ दरें। Navi Home Loan Interest Rates

  • ब्याज दर : 6.71% से शुरू
  • प्रोसेसिंग फी : 3.99% (न्यूनतम रु 1, 499 + GST और अधिकतम रु 7, 499 + GST)
  • Navi होम लोन की समयसीमा : अवधि 25 साल
  • नवी होम लोन की ब्याज दरें 6.71% प्रति वर्ष की दर से शुरू होती हैं। आवेदकों को दी जाने वाली अंतिम ब्याज दरें उम्र, मासिक आय, जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, ऋण चुकौती इतिहास, नियोक्ता की आय आदि पर निर्भर करती हैं।

नवी होम लोन कस्टमर केयर नंबर। Navi Home loan Customer Care Number

FAQs : नवी होम लोन । navi home loan

Q-1. क्या नवी होम लोन देता है?
A- हाँ नवी से आप 10 करोड़ रूपये तक का होम लोन ले सकते है।

Q-2. इस होम के लिए कहाँ सम्पर्क करे?
A- अगर आपको लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप नवी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।

Q-3. नवी के होम लोन की ब्याज दर क्या है?
A- इस लोन की ब्याज दर 6।71 प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

Q-4. क्या नवी होम लोन के लिए अच्छा है?
A- नवी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ग्राहकों ने फीडबेक दिए है आप उनको पढ़ सकते है और नवी की रेटिंग चेक कर सकते है जो आपको यह जानने में मदद करेगी की यह लोन आपके लिए अच्छा है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!