Home loan

L&T se home loan kaise le | एल एंड टी से होम लोन कैसे ले ?

दोस्तों L&T finance home loan हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LTHFL) कंपनी आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन विकल्प प्रदान करती है। L&T को एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के रूप में जाना जाता है जो नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ रजिस्टर है । L&T हाउसिंग फाइनेंस द्वारा दिए गए होम लोन का उपयोग घर की खरीद या निर्माण, फ्लैट की खरीद, घर में सुधार, घर की मरम्मत, घर का विस्तार जैसे आदि विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है । 

L&T Finance Home Loan Benefits । L&T होम लोन के फायदे 

  • L&T हाउसिंग फाइनेंस आकर्षक ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क प्रदान करता है 
  • L&T हाउसिंग फाइनेंस द्वारा दी गई अवधि 30 साल तक है 
  • वहा से 3 लाख रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक की लोन राशि का लाभ उठाया जा सकता है 
  • सस्ती EMI और पार्ट प्री-पेमेंट की मदद से आसान पुनर्भुगतान विकल्प 
  • SMS के माध्यम से भुगतान की रसीद जारी करना
  • सरल दस्तावेज पकिया 
  • बैलेंस ट्रांसफर और टॉप-अप की सुविधा उपलब्ध है।
  • उपयोगकर्ता के अनुकूल आवेदन प्रक्रिया 
  • आयकर अधिनियम की धारा 24 के तहत 2 लाख लाख रुपये तक टैक्स लाभ
  • आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स लाभ

L&T Housing Finance Home Loan के लिए जरुरी डोक्युमेंट । L&T Home Loan Documents

  1. आईडी फ्रूफ                                                                                        ( Id Froof )
  2.  निवास प्रमाण                                                                              ( Residence proof )
  3. फोटो के साथ आवेदन पत्र                                                 ( application form with photo )
  4. पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट्स                                   ( Bank statements for the last 6 months )
  5. पिछले 3 महीने की सैलरी-स्लिप                                               ( Salary slip of last 3 months )
  6. नवीनतम फॉर्म -16                                                                      ( Latest Form-16 )
  7. प्रोसेसिंग फीस की चेक                                                             ( processing fee check )
  8. व्यापार प्रोफाइल और पिछले 3 साल आयकर रिटर्न                         ( Business Profile )

होम लोन के व्याज दर क्या है । L&T Home Loan Interest Rate

दोस्तों L&T हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ( LTHFL ) कंपनी आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन विकल्प प्रदान करती है । L&T होम लोन की व्याज दर 8.80% से शुरु होती है । लेकिन आपको बता दे की वेतनभोगी के लिए व्याज दर 6.75% to 7.25% है और स्व-नियोजित गृह ऋण 7.00% से 7.75% है ।

  • Home Loan Salaried 6.75% to 7.25% ,
  • Home Loan Self Employed 7.00% to 7.75% 

एलएंडटी फाइनेंस आकर्षक ब्याज दरों पर उच्च पात्रता और कम ईएमआई प्रदान करता हैं

  • न्यूनतम प्रोसेसिंग शुल्क 0.25% + GST
  • लोन राशी – 3 लाख रुपये से लेकर 10 करोड़

एल एंड टी होम लोन ऑनलाइन आवेदन करें । L&T Housing Finance Home Loan Apply 

  • दोस्तों आप L&T फाइनेंस से होम लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफ़लाइन दोनों में से किसी भी एक तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
  •  L&T finance home loan Offline apply के लिए आपको अपनी नजदीक बैंक शाखा में जाना होगा।
  • लेकिन अगर L&T Home Loan Online Apply करना चाहते हो तो आपको L&T फाइनेंस की ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा । वहा से आप घर बेठे आसान तरीके से होम लोन लोन अप्लाई कर सकते है । L&T Home Loan Apply ऑनलाइन करना बहुत सरल है ।

 

L&T होम लोन की पात्रता क्या है । L&T finance Home Loan Eligibility Criteria

दोस्तों आवेदन करने की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम 62 वर्ष है। 

और सभी भारत के नागरिक LTHFL से होम लोन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

ऋण की मात्रा आय, चुकौती क्षमता, आयु, संपत्ति और देनदारियों और प्रस्तावित घर/फ्लैट की लागत पर निर्भर करती है।

वेतनभोगी, स्व-नियोजित पेशेवर और गैर-पेशेवर आय के आधार पर पात्र हैं। 

L&T finance home loan Calculator । कैलकुलेटर

 

दोस्तों आपको EMI कैलकुलेटर के लिए L&T Housing Services की वेबसाईट पर जाना होगा । यहीं पर हाउसिंग लोन ईएमआई कैलकुलेटर काम आता है। यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है । 

l&t finance home loan customer care

Phone Number 9158004777

Email Address: customerservice@ltfs.com

( Brindavan, Plot no. 177, CST Road, Kalina, Santacruz (East), Mumbai – 400 098, Maharashtra, India ) 

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको L&T हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के home loan के बारे में संपूर्ण जानकरी दी है हमने आपको L&T हाउसिंग फाइनेंस से मिलने वाली होम लोन कैसे ले सकते है और कितनी ले सकते है ? इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, व्याज दर कितना पड़ेगा ये सब बाते आसन तरीके से इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर कर सकते है । और साथ में अगर इस आर्टिकल या हमारे बारे में आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट भी जरुर करे ।

ये भी पढ़े- Indiabulls होम लोन कैसे ले ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!