Home loan

IIFL होम लोन कैसे ले ? IIFL Home Loan Apply Online Kaise Kare

दोस्तों अगर आपको भी अपना खुद का एक नया घर बनाने का सपना है लेकिन आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है और आप लोन लेकर अपना नया घर बनाने का प्लानिंग कर रहे है तो आपके पास एक प्रश्न उपस्थित होगा की होम लोन कहा से ले । तो दोस्तों आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आये है । आज हम यहा पर IIFL Finance के बारे मे पूरी जानकारी देंगे की IIFL Finance से होम लोन कैसे ले सकते है , आपको यहाँ कितने रुपयों का लोन मिलेगा और IIFL Home Loan का व्याज दर कितना है ।

आपको IIFL Finance से सरल दस्तावेज़ीकरण के साथ केवल 25 मिनट में होम लोन मिलता है. आप चाहे वेतनभोगी व्यक्ति हों, स्वतंत्र कर्मचारी हों या आप स्व-नियोजित व्यवसाय संचालित करते हों आपको यहाँ से आसान तरीके से लोन मिल जाता है ।

IIFL होम लोन की व्याज दर क्या है । IIFL Home Loan Interest Rate 2023

दोस्तों IIFL होम लोन की ब्याज दर 8.20% से शुरू होती है और कई कारणों के आधार पर भिन्न हो सकती है ।

ब्याज दर आपकी मासिक ईएमआई ( EMI ) का हिस्सा है जिसकी गणना धार ली गई लोन के आधार पर की जाती है । यहा लोन की अवधि 25 वर्ष तक की पेशकश की जाती है और लोन की राशि आवेदक की प्रोफाइल और अन्य कारकों पर निर्भर करती है । IIFL द्वारा दी जाने वाली लोन राशि प्रॉपर्टी के मूल्य और ग्राहक की भुगतान क्षमता पर निर्भर करती है ।

  • आयु – न्यूनतम18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष
  • लोन अवधि – नौकरीपेशा के लिए 30 वर्ष तक
    स्व-रोजगार के लिए 20 वर्ष तक
  • IIFL Home Loan processing fee : प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 2%
  • राष्ट्रीयता- भारतीय
  • प्री-पेमेंट या फोरक्लोजर फीस- शून्य ।

आईआईएफएल होम लोन की विशेषताएं । IIFL Home Loan

Features

  • आकर्षक ब्याज दर।
    आसान कागज़ीप्रक्रिया
  • सरल EMI आधारित होम लोन का भुगतान विकल्प
  • कानूनी और तकनीकी सलाह
  • लोन के आवेदन और सर्विसिंग के लिए एक मजबूत शाखा नेटवर्क

IIFL होम लोन के लिए जरुरी दस्तावेज । IIFL Home Loan Documents

आपको IIFL Finance से होम लोन Apply करने के टाइम निचे बताये गई आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी ।

  • पहचान और निवास का प्रमाण (केवाईसी) ( Proof of Identity and Residence (KYC) )
  • पासपोर्ट ( Passport )
  • ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving License )
  • चुनाव /मतदाता पहचान पत्र ( Election / Voter ID Card )
  • आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • बैंक स्टेटमेंट्स ( Bank Statements )
  • नवीनतम फॉर्म -16 ( Latest Form-16 )
  • राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम, पता का विवरण होता है।
  • Property documents
  • अन्य दस्तावेज

IIFL होम लोन कैसे ले ? IIFL Home Loan Apply Kaise Kare

दोस्तों आप IIFL Bank Home Loan के लिए ऑनलाइन या ऑफ़लाइन दोनों में से किसी भी एक तरीके से आवेदन कर सकते हैं। Ofiline के लिए आपको अपनी नजदीक बैंक शाखा में जाना होगा।

लेकिन अगर IIFL होम लोन ऑनलाइन लेना चाहते हो तो आपको IIFL Finance की ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा । वहा से आप घर बेठे आसान तरीके से होम लोन लोन अप्लाई कर सकते है, ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत सरल है ।

IIFL loan statement कैसे चेक करे  ?

  • अपने IIFL loan statement की जांच करने के लिए
  • IIFL Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद कस्टमर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने लोन अकाउंट में लॉग इन करें।
  • इसके बाद ”View Statement’. पर क्लिक करें।
  • इस तरहत आप IIFL loan statement चेक कर सकते है आप ऋण विवरण भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आईआईएफएल होम लोन कैलकुलेटर । IIFL Home Loan EMI Calculator

दोस्तों घर खरीदने की योजना बनाते समय सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक यह तय करना है कि कितना लोन लिया जाना चाहिए और उसकी ईएमआई ( EMI ) क्या होगी ।

IIFL Home loan Calculator : आप IIFL Finance के होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी ईएमआई की गणना कर सकते हो । यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है ।

आपको पता होना चाहिए कि आप हर महीने एक समान मासिक किस्त (ईएमआई) के रूप में क्या भुगतान कर रहे हैं या आप अपने ऋणदाता को ऋण किस्त के रूप में क्या भुगतान करने जा रहे हैं। ईएमआई की गणना लोन राशि, ब्याज दर, लोन की अवधि और गणना विधि के आधार पर की जाती है ।

IIFL (आईआईएफएल ) होम लोन के प्रकार

  1. नए घर खरीदने के लिए होम लोन ( New Home Loan )
  2. होम इंप्रूवमेंट लोन ( Home Improvement Loan )
  3. NRI होम लोन ( NRI Home Loan )
  4. बैंलेस ट्रांसफर ( Balance Transfer )

IIFL Finance Customer Care

Phone Call 1860-267-3000

Whatsapp Number +91 70390 50000 સાથે WhatsApp પર ચેટ કરો

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको IIFL Finance कंपनी के home loan के बारे में संपूर्ण जानकरी दी है हमने आपको IIFL Finance हाउसिंग फाइनेंस से मिलने वाली होम लोन कैसे ले सकते है और कितनी ले सकते है ? इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, व्याज दर कितना पड़ेगा ये सब बाते आसन तरीके से इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर कर सकते है । और साथ में अगर इस आर्टिकल या हमारे बारे में आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट भी जरुर कर सकते है ।

ये भी पढ़े- L&T से होम लोन अप्लाई कैसे करे ?

FAQs

Q- आईआईएफएल होम लोन ब्याज दर क्या है ?

Ans- IIFL Home Loan interest rate : 8.45% है।

Q- आईआईएफएल बैंक से होम लोन कितना मिल सकता है ?

Ans-  यहाँ प्रॉपर्टी वैल्यू का 75% से 80% तक का होम लोन मिलता है।

Q-  क्या आईआईएफएल बैंक होम लोन प्रदान करता है ?

Ans- हाँ, IIFL Bank आकर्षक ब्याज दरो पर ग्राहकों को होम लोन प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!