Home loan

इंडियाबुल्स होम लोन कैसे ले ? । Indiabulls Se Home Loan kaise le

दोस्तों इंडियाबुल्स लोगो को कम व्याज दर ( Interest Rate ) पर आसान तरीके से होम लोन मुहैया कराता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की आप IndiaBulls Home Loan Kaise Le सकते है,  IndiaBulls Home Loan पर कितना व्याज दर लगता है, और लोन लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट चाहिये ये सभी बाते इस आर्टिकल में जानेगे ।

Indiabulls Home Loan Benefits – इंडियाबुल्स होम लोन के फायदे

आपको कम-से-कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा ( Loan will be available at the lowest interest rate )

लोन मिलने की प्रक्रिया बिल्कुल सरल है ( The process of getting loan is very simple )

महिलाओं के लिए कम ब्याज दर की होम लोन ( Low interest rate home loan for women )

आय और अवधि के हिसाब से ईएमआई की गणना में मदद ( Help in calculating EMI based on income and tenure )

स्कीम प्रॉपर्टी के सारे क्लियरेंस की जाँच ( Check all clearance of scheme property )

इंडियाबुल्स होम लोन के लिए जरुरी डोक्युमेंट । Indiabulls Home Loan Documents

दोस्तों जब आप होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले आवश्यक है की आप ये जांच लें की आपके सभी दस्तावेज ( documents) आपके पास हो । ये सारे डोक्युमेन्ट्स आपकी लोन लेने की योग्यता के लिए बहुत हीं महत्वपूर्ण प्रमाण का कार्य करते हैं. एक तरह से ये आपकी जमा-पूँजी हैं. इसलिए निचे बताये गए दस्तावेजों से आप ये जांच कर सकते हैं की आपके कागजात पूरे हैं या नहीं. अगर कागजात पूरे ना होने पर लोन लेने से पहेले आप उन्हें तुरन्त इकट्ठा करले जिसे लोन लेते वक्त कोई तकलीफ न हो ।

  • आवेदन पत्र
  • जन्म-तिथि प्रमाणित करने वाले दस्तावेज
  • हस्ताक्षर का प्रमाण
  • फॉर्म 16
  • लोन प्रक्रिया शुल्क का चेक
  • आपकी पहचान का प्रमाण
  • आपका पता साबित करने के लिए कागजात
  • सैलरी स्लीप
  • बैंक स्टेटमेंट
  • प्रॉपर्टी का कोई दस्तावेज अगर हो तो

इंडियाबुल्स होम लोन की पात्रता । Indiabulls Home Loan Eligibility

  • Indiabulls से होम लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना होना चाहिये ।
  • लोन लेने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए ।
  • आवेदक के पास नौकरीपेशा होना चाहिए या फिर स्वयं का कोई व्यवसाय होना आवश्यक है ।
  • एनबीएफसी ( NBFC) अपनी आंतरिक शर्तों के अनुसार अतिरिक्त योग्यता शर्तें शामिल कर सकता है ।
  • (Indiabulls) से आपको न्यूनतम 1,000 रु. और अधिकतम 15 लाख रु. तक की लोन मिल सकती है

इंडियाबुल्स होम लोन के व्याज दर । Indiabulls home loan Interest Rate

दोस्तों Indiabulls होम लोन की ब्याज दर 8.8% से लेकर 12% तक के बीच रहती है और आपकी प्रोफ़ाइल और क्रेडिट रेटिंग के हिसाब से इंडियाबुल्स कम-से-कम ब्याज दर पर होम लोन मुहैया कराने की कोशिश कराता हैं. लोन पर ली जाने वाली रकम भी आपका ब्याज दर तय करने में एक अहम् भूमिका निभाती है ।

Indiabulls home loan customer care

Indiabulls phone number 1800 572 7777

(Monday to Saturday – 9 am to 6 pm.
Except 2nd and 3rd Saturdays and Public Holidays )

indiabulls email address homeloans@indiabulls.com

NRI Customer to nriloans_hl@indiabulls.com

इंडियाबुल्स से होम लोन कैसे ले । indiabulls se home loan kaise le

दोस्तों आप होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है । अगर आप ऑफ़लाइन ( Offline) आवेदन करना चाहते है तो आपको इंडिया बुल्स की किसी वित्तीय संस्था में जाना होगा ।

लेकिन दोस्तों अगर आप home loan के लिए ऑनलाइन ( Online ) अप्लाय करना चाहते हो आपको indiabulls की ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा । ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप को फोलो करे । ऑनलाइन आवेदन करना भी काफी आसान है ।

  • सबसे पहले आपको इंडिया बुल्स की Official Website को ओपन करना है ।
  • यहाँ पर आपको सबसे ऊपर होम लोन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है ।
  • अब आपको यंहा पर आवेदक का नाम , ईमेल आई-डी मोबाइल नंबर , लोन का प्रकार भरने के बाद सबमिट कर देना है ।
  • उसके बाद आवेदक के नंबर पर कंपनी की तरफ से फोन कॉल आएगी तब जाकर आपके लोन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।
इंडियाबुल्स होम लोन स्टेटस कैसे चेक करे । Indiabulls Home Loan Status Check

आप 4 आसान चरणों में अपने मौजूदा होम लोन आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है ।

  1. Visit our website www.indiabullshomeloans.com
  2. Click on ‘e-Home Loans’ tab’ on. top right.
  3. Select ‘Application Tracker’
  4. Enter your mobile number and verify
Indiabulls Home Loan EMI Calculator । इंडियाबुल्स होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

दोस्तों जब आप कही से भी लोन लेते हो तो आपको उस लोन वापिस करने के लिए के आपको ईएमआई चुकानी पड़ती है ।आप हर महीने कितनी राशि की EMI देना चाहोगे , इसका स्पष्ट ज्ञान आपको होना चाहिये जिसे निर्णय लेने में मदद मिले ।

आपको EMI कैलकुलेटर के लिए indiabulls की वेबसाईट पर जाना होगा । यहीं पर हाउसिंग लोन ईएमआई कैलकुलेटर काम आता है। यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है ।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको इंडियाबुल्स कंपनी के home loan के बारे में संपूर्ण जानकरी दी है हमने आपको indiabulls मिलने वाली होम लोन कैसे ले सकते है और कितनी ले सकते है ? इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, व्याज दर कितना पड़ेगा ये सब बाते आसन तरीके से इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर कर सकते है । और साथ में अगर इस आर्टिकल या हमारे बारे में आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट भी जरुर करे ।

ये भी पढ़े – ICICI बैंक से होम लोन कैसे ले ?

FAQs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!