App Loan

लोनलोजी ऐप से लोन कैसे ले। LoanLoji Loan App Se Loan Kaise Le

दोस्तों आप अपनी इस समस्या को लेकर हताश हो गए हैं। क्या आपको पैसे से संबधित कही से भी कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है। तो दोस्तों अब आपको बिल्कुल भी घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि हमने आपकी इस समस्या का हल निकाल दिया है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी एप्प जो आपकी सभी आर्थिक समस्याओं को खत्म कर देगी। तो दोस्तों जिस एप्प केे बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं उस एप्प का नाम है- LoanLoji Loan App है।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि इस Loan App से आप कितनी धनराशि लोन के रूप में ले सकते हो, इस Loan App कितने समय के लिए लोन देती है, आपको कितने % ब्याज पर लोन देती है, इस App से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे, App से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए, यह से Loan लेने के क्या फायदे हैं।

LoanLoji Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी पात्रता। Eligibility

  1. आप भारत केे नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी आयु 18 से 56 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. हर महीने की कमाई का साधन होना चाहिए।

लोनलोजी लोन ऐप से Loan लेने के लिए जरुरी दस्तावेज़। Documents

  • Aadhaar Card
  • PAN Card
  • Bank Account

यहा से कितने समय के लिए लोन मिलता है ?

दोस्तों लोन लेने से पहले हमे यह पता होना चाहिए कि हमे लोन कितने समय केे लिए मिल रहा है ताकि लोन भरने में हमें कोई परेशानी ना हो। यह App से आप लगभग 6 महीने के लिए Loan ले सकते हैं।

LoanLoji Loan App से आप कितना Loan ले सकते हैं ?

आप LoanLoji Loan App से 2500 से 30,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

LoanLoji loan app से लोन कैसे ले ?

  1. आप को इस app को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  2. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे।
  3. अपनी सारी जानकारी इसमें भरें।
  4. अपने दस्तावेज इसमें अपलोड करे।
  5. फिर आपका लोन अप्रुव हो जाएगा और लोन अमाउंट आपके अकाउंट में आ जाएगी।

Read Also : My Money Loan App Se Loan Kaise Le

LoanLoji Loan App Se Loan Interest Rate

दोस्तों इस Loan App से लोन लेने पर आपको कम-से -कम 13% और ज़्यादा-से-ज़्यादा 33% की दर से सालाना ब्याज भरना होगा।

App Contact। ऐप संपर्क

Customer service Email Address : help@loanloji.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!