App Loan

Loangram Loan App Se Loan Kaise Le in Hindi। लोनग्राम लोन ऐप से लोन कैसे ले

दोस्तो आज मैं आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में बताने वाली हू उसका नाम है Loangram Loan App. इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे की आप लोन कैसे ले सकते है ?, Loangram App से लोन कैसे लें ? इस एप्प में लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है,  Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और Loangram App से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Loangram App क्या हैं ?

जैसा कि हमने आपको बताया कि वर्तमान में प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर काफी सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनके द्वारा आसानी से घर बैठे हुए ही लोन लिया जा सकता हैं। यह एप्प्स विभिन्न निजी फाइनेंस कम्पनियो के द्वारा चलाये जा रहे हैं। इन एप्प्स के बारे में खास बात यह हैं की इनसे लोन लेने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं होती और साथ ही यह एप्प्स बैंको और कई अन्य वित्तीय संस्थाओ के मुकाबले काफी तेजी से लोन प्रोवाइड कर देते हैं।

ऐसा ही एक इंस्टेंट लोन एप Loangram भी हैं जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति आसानी से घर बैठे हुए लोन प्राप्त कर सकता हैं। वर्तमान में भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट लोन एप्स में शामिल है जो अब तक हजारों लोगों को लोन प्रदान कर चुका है। अगर आप इंटरनेट पर इस एप्प के रिव्यू पढोगे तो आपको पता लगेगा की यह एप्प वाकई में लोगो को बेहतरीन सुविधाए दे रहा हैं।

Loangram App कैसे काम करता हैं ?

काफी सारे लोग इंस्टेंट लोन एप्प्स को केवल इसलिए इग्नोर करते हैं क्योंकि उन्हें यह पता नहीं होता कि यह एप्प्स आखिर काम कैसे करते हैं? अगर आप भी Loangram या फिर इसकी तरह ही किसी अन्य एप्प से लोन लेने जा रहे हो तो आपको भी पहले इनके बिजनेस मॉडल के बारे में पता कर लेना चाहिए। Loangram App और लगभग अन्य सभी Instant Loan Apps का बिजनेस मॉडल बैंको के बिजनेस मॉडल से मिलता हैं।

जिस तरह से बैंक लोगों से पैसा जमा करके उन्हें उनके पैसों पर थोड़ा बहुत ब्याज देते हैं और उन्ही पैसो को अन्य लोगो को अधिक ब्याज पर देकर बीच में अच्छा-खासा मुनाफा कमा लेते हैं उसी तरह से Loangram App व इस तरह के अन्य इंस्टेंट लोन एप्प्स निवेशक हो से कम ब्याज पर पैसा लेकर लोगों को अधिक ब्याज पर पैसा देते हैं और बीच में अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं। लेकिन क्योंकि यह एप्प बैंकों के मुकाबले थोड़ी अधिक सुविधाएं देते हैं तो इनको ब्याज भी ज्यादा हो सकता हैं।

Loangram Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता। Eligibility

  • Loangram Loan Application से लोन देने के लिए कम से कम आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और
  • अगर आपका उम्र 59 से कम है तो ही आप इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं।
  • Loangram Loan Application से लोन लेने के लिए आपको भारत का ही नागरिक होना होता है।
  • आपके पास मासिक आय का कोई स्रोत होना चाहिए जिसकी मदद से आप लोन का भुगतान कर सकते हैं।

इस App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज़। Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Loangram App से कितने रूपये तक का लोन लिया जा सकता हैं ?

0Minimum Loan Amount 5,000
Maximum Loan Amount 5,00,000

इस एप्प से आप आसानी से 5 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हो। इसके अलावा यह लिमिट इस बात पर भी निर्भर करती हैं की आपकी पात्रता और मासिक आय क्या हैं अर्थात आप कितना लोन चूका सकते हो।

Read Also : क्रेडिप लोन ऐप से लोन कैसे मिलता है ?

Loangram App को कैसे Download करें

अगर आप Loangram App से लोन लेना चाहते हैं तो आप गूगल में भी Loangram के वेबसाइट में जाकर लोन दे सकते हैं लेकिन ऐसा करने से आप वहां पर सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे मेरा कहने का मतलब है कि वहां पर आप का डिटेल मिलने में बहुत परेशानी हो सकता है इसीलिए यह अच्छा होगा कि आप Loangram ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले।

loangram loan app se loan kaise le in hindi। लोनग्राम लोन ऐप से लोन कैसे ले

  1. Loangram Loan Application से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको loangram loan App को डाउनलोड करना होता है।
  2. डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी डाल कर साइन अप करना है।
  3. साइन अप करने के बाद Loangram Loan का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
  4. जब आप लोन के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो वहां पर आपसे डिटेल मांगता है जैसे आपका नाम क्या है और आपका एड्रेस क्या है।
  5. पर्सनल डिटेल भरे जाने के बाद इसमें आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटो डालना होता है।
  6. अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भी डालना पड़ता है।
  7. सारी चीजें भरे जाने के बाद थोड़ा समय लगता है अप्रूव होने में और जब एक्टिव हो जाता है तो आपका लोन का पैसा आपके अकाउंट में आ जाता है।

Read Also : Rapidrupee App se Loan kaese le

Loangram Loan App में कितना ब्याज चुकाना पड़ता है ?

Loangram App से अगर आप लोन लेते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 12% का ब्याज चुकाना पड़ता है और अधिक से अधिक 36% तक चला जाता है। Loan के लिए यह एप्लीकेशन कम से कम ₹5000 देती है और अधिक से अधिक आप इसमें ₹100000 तक की लोन ले सकते हैं। अगर आपने Loangram Loan App से 10000 का लोन लिया हुआ है तो इसके लिए आपको 12% के ब्याज दर से आपको 10298 रुपए चुकाने होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!