Home loan

स्टैशफिन से लोन कैसे ले। StashFin se loan kaise le

Dosto आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप स्टैशफिन से लोन कैसे ले सकते है और इसके अलावा StashFin se loan की विशेषताए, लोन लेने की पात्रता क्या है और , StashFin se loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और StashFin se loan लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

StashFin – स्टैशफिन एप्लीकेशन को 17 October 2017 को लॉन्च किया गया है। इस एप्प को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और NBFC के द्वारा स्वीकृत किया गया है। यह ऐप भारत के 20 से भी ज्यादा शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है। अब तक इस ऐप को 1M (मिलियन) लोगों ने Download किया हैं और यह ऐप की Rating में 5.0 Star मे से 4.0 Star है।

StashFin एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से आप क्रेडिट कार्ड लोन और पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं। यह एप्प से बहुत ही कम ब्याज दर पर 1000 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं। यह एप्प 11.99% से 59.99% ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है और लोन चुकाने के लिए 3 महीने से 36 महीने तक समय देता है। इस एप्प से सभी लोन का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के माध्यम से समान मासिक EMI के माध्यम से किया जाता है।

स्टैशफिन से लोन की विशेषताएं। StashFin Loan Features

  • स्टैशफिन पर लोन लेने के लिए बहुत ही कम दस्तावेज लगते है।
  • इस कंपनी में लोन का वितरण कम समय के अंदर किया जाता है।
  • इस एप्प लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है।
  • यह कंपनी में 1000 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है।
  • लोन के भुगतान के लिए स्टैशफिन आपको 3 महीने से 36 महीने तक का समय मिलता है।
  • स्टैशफिन एप्प से लोन के लिए 11.99% से 59.99% ब्याज दर लिया जाता है।

स्टैशफिन से लोन की पात्रता। StashFin Loan Eligibility

दोस्तों स्टैशफिन एप्प से लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. स्टैशफिन से लोन ले के लिए आवेदक भारत का नागरिक होने चाहिए।
  2. आवेदक व्यक्ति की आयु 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास कमाई का जरिया होना चाहिए जैसे नौकरी या अपना व्यवसाय आदि।
  4. लोन चुकाने के लिए आवेदक पास इनकम का सोर्स होना चाहिए।
  5. लोन लेने के लिए आवेदक पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  6. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए।
  7. स्टैशफिन से लोन ले के लिए आवेदक के पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।

StashFin से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें ?

StashFin लोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं लेकिन ऑफलाइन की सुविधा भारत के कुछ शहरों में ही उपलब्ध है। अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो आप ऑफलाइन इसकी ब्रांच में विजिट करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। जैसे की

दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, बैंगलोर, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई, पुणे, चेन्नई, लखनऊ, भोपाल, आगरा, देहरादून, कानपुर, नागपुर, औरंगाबाद, मदुरै, सेलम, राजकोट, कुर्नूल, वेल्लोर, कृष्णा-आंध्र-प्रदेश, वारंगल अनंतपुर, पटना, करीमनगर, लुधियाना आदि

StashFin app से लोन कैसे ले ?

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से StashFin ऐप डाउनलोड करना होगा।
  2. अब आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।अब आपको लॉग इन करना होगा, इसके बाद प्रोफाइल सेक्शन में जाकर और सभी स्टेप्स को पूरा करें।
  3. अब आपको StashFin की ओर से एक लोन ऑफर दिखाई देगा।
  4. आपको शुरुआत BronzeLite से करनी है और फिर अगले लेवल पर जाना है।
  5. ई-केवाईसी के माध्यम से अपनी ऋण राशि बढ़ाएं।
  6. ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें और आधार विवरण दें और आधार ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करें।
  7. सभी मानदंडों को पूरा करने के बाद, आप लोन राशि बढ़ा सकते हैं।
  8. सभी प्रकार की डिटेल भरनें के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा।
  9. आपके पास एक वेरिफिकेशन कॉल आ सकती है जिसमें आपको अपनी सभी जानकारियों सही-सही बतानी है।
  10. जैसे कि आपका लोन अप्रूव हो जाता है, तो आपके लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में इंस्टेंट ट्रांसफर कर दी जाती है।

StashFin से लोन पर कितना ब्याज दर लगेगा ?

इस ऐप की सहायता से 20 से अधिक भारतीय शहरों में 1 हजार से लेकर 500,000 हजार रुपए तक इंस्टेंट लोन (9.99% – 35.99%) Annually ब्याज दर पर ले सकते है।

लोन लेने से पहले अपनी वार्षिक ब्याज दर और लोन राशि और प्रोसेसिंग फीस जरूर चेक कर ले।

यह प्लेटफार्म आपको कई तरह के लोन प्रोवाइड कर देता है।जिसके लिए इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग हो सकती है।

StashFin से लोन लेने पर हमें जमा कब करना होता है ?

लोन राशि की जमा करने की समय अवधि 3 से 36 महीनों की होती है जिसके अंतर्गत यह निर्भर करता है कि आपने कौन सा लोन लिया है।

लोन अप्रूव हो जाने पर, यह आपको 500,000 रुपये तक मिल सकता है और जिसका भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं।

FAQs : StashFin se loan

1. Stashfin ऐप से लोन मिल सकता है ?
A- StashFin ऐप की सहायता से आधार कार्ड के साथ लोन ले सकते हैं और इसके अलावा आपके पास अन्य आवश्यक दस्तावेज दस्तावेज जरूर होने चाहिए.

2. StashFin कितने तरह का लोन देता है ?
A- StashFin ऐप की सहायता से कई तरह का लोन मिल सकता है जो निम्न प्रकार है.

  1. Marriage Loan
  2. Private Loans
  3. Unsecured Loans
  4. Cash Loans
  5. Small Loans
  6. Instant Loans
  7. Low-Interest Loans

3. लोन जमा न करने पे क्या होगा
A- यदि आप StashFin लोन राशि को बैंक को रीपेमेंट नहीं करते हैं तो इसे आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में आप किसी भी प्रकार की बैंक की सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। और बैंक आपके खराब सिविल स्कोर की वजह से आपको Fraudi करार कर सकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!