Home loan

जम्मू और कश्मीर बैंक से होम लोन कैसे ले | JK Bank Home Loan Apply Kaise Kare

दोस्तों, आप जम्मू और कश्मीर बैंक से आकर्षक ब्याज दरों पर आवास ऋण (Home Loan) ले सकते हो आज हम आपको Jammu and Kashmir Bank Home Loan की सभी जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से मुहैया करायेंगे | आप JK bank home loan के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है ? यह लोन कोन कोन ले सकता है इस लोन लेने के लिए कोन से डोक्युमेंट चाहिए और इस होम लोन का व्याज दर (interest rate) और लोन की अवधि (loan tenure) कितनी होगी ये सभी जानकरी इस पोस्ट में जानेगे तो चलिए शुरू करते है |

जम्मू और कश्मीर बैंक लोन की विशेषताएं| JK bank home loan features

  • लोन लेने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष है |
  • प्रति लाख भुगतान की जाने वाली न्यूनतम ईएमआई रु. 1,005 |
  • होम लोन की ब्याज़ दर 8.85% से शुरू होती है |
  • वेतनभोगी या पेशेवर व्यक्तियों के लिए चुकौती अवधि 30 वर्ष या 70 वर्ष की आयु, अन्य ग्राहकों के लिए, यह 20 वर्ष तक है |

J&K Bank Home Loan के मुख्य उद्देश्य

  • आवेदक द्वारा खरीदे या बनाए जाने वाले आवासीय घर या फ्लैट |
  • आवास बोर्ड, स्थानीय निकायों, बिल्डरों या सहकारी समितियों जैसी सार्वजनिक एजेंसियों द्वारा बनाए जाने वाले आवासीय घर या फ्लैट |
  • केवल कुछ नियमों और शर्तों पर प्लॉट की खरीद के लिए |
  • परिवर्तन और मरम्मत के लिए |
  • दूसरे घर की खरीद या निर्माण के लिए आवास ऋण |

J&K Bank Home Loan Eligibility | पात्रता

  1. आवेदक भारतीय होना चाहिए |
  2. लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 8 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए |
  3. वेतनभोगी/स्व-रोजगार/व्यवसायी जिनके पास वर्तमान पेशे में 3 वर्ष का अनुभव यह लोन के लिए पात्र है |
  4. राज्य/केंद्र/अर्ध सरकारी उपक्रमों/स्वायत्त निकायों के कर्मचारी और पीएसयू के सेवानिवृत्त कर्मचारी लोन ले सकते है |
  5. कृषि और संबंधित गतिविधियों में लगे व्यक्ति लोन के लिए पात्र है |
  6. अनिवासी भारतीय भी जम्मू और कश्मीर बैंक में ऋण के लिए आवेदन करने के पात्र हैं |

ये भी पढ़े : 

Jammu and Kashmir Bank Home Loan Documents | दस्तावेज

  1. आवेदन पत्र
  2. 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  3. आईडी प्रूफ दस्तावेज
  4. पता प्रमाण दस्तावेज :
  5. पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पैन में से किसी एक के पहचान प्रमाण की आवश्यकता होगी |
  6. आय दस्तावेज :
  7. पिछले 2 वर्षों का आयकर रिटर्न
  8. 6 महीने की पेस्लिप के आय दस्तावेज, 2 साल का फॉर्म 16, 6 महीने का बैंक |
  9. संपत्ति के दस्तावेज :
  10. संपत्ति के दस्तावेज जैसे वाहन विलेख, बिक्री विलेख, आवंटन पत्र की आवश्यकता है|
JK bank home loan Interest Rate | ब्याज दर

Interest Rate :

  • 8.20% प्रति वर्ष से 8.60% प्रति वर्ष

Processing Fee :

  • 0.25% + जीएसटी (न्यूनतम: 5,000 रुपये; अधिकतम: 25,000 रुपये) |
  • महिला आवेदकों के लिए 50% छूट |
  • ऋण लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है|

Loan Tenure :

  • 1 – 30 Years
जम्मू और कश्मीर बैंक से होम लोन के लिए आवेदन कैसे करे ?

दोस्तों, JK bank home loan apply करने के लिए आपको जम्मू और कश्मीर बैंक जाना होगा या आप बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो |

J & K Bank Home Loan Customer Care

Contact Centre : 1800 1800 234
Customer Care : 0194-2481999
E-Banking : n1800 1800 234
ATM Help Desk : +91-194-2713333

FAQs. Jammu and Kashmir Bank Home Loan

Q.1 J&K बैंक होम लोन पर प्रीपेमेंट शुल्क कितना है ?

जम्मू और कश्मीर बैंक फ्लोटिंग-रेट होम लोन द्वारा दिए गए होम लोन पर कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं है |

Q. 2 क्या बैंक फिक्स्ड रेट होम लोन देता है ?

वर्तमान में, बैंक फ्लोटिंग-रेट होम लोन प्रदान करता है जो 1 वर्ष के रीसेट क्लॉज के साथ उनके एमसीएलआर से जुड़ा होता है |

Q. 3 जम्मू और कश्मीर बैंक द्वारा वसूल की जाने वाली ब्याज दर कितना है ?

ब्याज दर 8.85% से 9.15% तक होती है और उधार ली गई राशि, व्यक्ति की आय और अन्य कारकों के आधार पर परिवर्तन होता है |

Q. 4 जम्मू और कश्मीर बैंक में होम लोन के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु क्या है ?

यदि आवेदक की आयु 18 वर्ष है, तो वह जम्मू और कश्मीर बैंक में होम लोन के लिए आवेदन कर सकेगा |

Q. 5 जम्मू और कश्मीर बैंक में होम लोन की चुकौती अवधि क्या है ?

वेतनभोगी या पेशेवर व्यक्तियों के लिए चुकौती अवधि 30 वर्ष या 70 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो, तक सीमित है। अन्य ग्राहकों के लिए यह 20 वर्ष तक है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!