Bike Loan

श्रीराम से बाइक लोन के लिए आवेदन कैसे करे। Shriram bike loan kaise le

Shriram City Union Finance पुरे भारत में ग्राहकों को लिए टू व्हीलर लोन (two wheeler loans) प्रदान करता है। दोस्तों अगर आप भी यहाँ से बाइक लोन लेना चाहते हो तो आज हम आपको श्री राम फाइनेंस से मिलने वाली बाइक लोन के बारे मे सभी जानकारी प्रदान करेंगे। आप Shri Ram Bike Loan कैसे ले सकते है, इस बाइक लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है , और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे। 

Shriram bike loan Eligibility। पात्रता

श्रीराम से बाइक लोन कोन कोन ले सकता है ?

  • दोस्तों लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।  
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 59 साल वर्ष है। 
  • आवेदक को कम से कम एक वर्ष से एक ही निवास(  पते ) पर रहना चाहिए
  • बैंक स्टेटमेंट के अंतिम 12 महीनों में कोई चेक बाउंस नहीं होना चाहिए।
  • वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों लोग बाइक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • वेतनभोगी आवेदक के लिए न्यूनतम कार्य अनुभव एक वर्ष है और न्यूनतम वेतन रु। 12,000/प्रति महिना चाहिए। 
  • स्वरोजगार के मामले में, आवेदक को कम से कम दो साल के लिए एक ही व्यवसाय में होना चाहिए। 

Shriram bike Loan features and benefits। विशेषताएं और लाभ

इस लोन का उपयोग आप नए और पुराने दोनों तरह के दोपहिया वाहनों की खरीद के लिए कर सकते है।

आप लोन की चुकौती समान मासिक किश्तों ( EMI) के माध्यम से कर सकते हो। 

लोन लेने की प्रकिया सरल और कम दस्तावेज़ीकरण के साथ परेशानी मुक्त ऋण प्रकिया है। 

श्रीराम फाइनेंस दोपहिया ऋण उत्पादों के लिए आकर्षक और सस्ती ब्याज दरें भी प्रदान करता है। 

कुछ बैंक शून्य डाउन पेमेंट बाइक लोन भी प्रदान करते हैं, जहां आपको बाइक खरीदने के लिए अपना पैसा नहीं लगाना पड़ता। 

मोटर साइकिल का पुनर्विक्रय मूल्य अधिक है और एक बार जब आप एक लोन पूरा कर लेते हैं तो आप तुरंत एक नई बाइक के बारे में सोचना शुरू कर सकते हैं।

जब भुगतान किया जाता है तो आपके क्रेडिट स्कोर को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है और आपको क्रेडिट प्रोफ़ाइल बनाने में मदद करता है। 

Read also :

SBI से कार लोन कैसे ले ? जाने 

Tata capital बैंक से बाइक लोन कैसे ले ?

Shriram bike loan Interest Rates। बाइक लोन व्याज दर

व्याज दर ( Interest rate ) : 11.50% प्रति वर्ष शुरू

लोन फोरक्लोजिंग शुल्क / loan foreclosure charges : 4% से शुरू

Loan Processing Charges / Documentation Charges : दोस्तों अलग-अलग राज्यों की नीतियों के कारण अलग-अलग राज्यों में लोन प्रोसेसिंग शुल्क और डोक्युमेंट चार्ज अलग-अलग होता हैं |

Shriram bike Loan Doucuments। जरूरी दस्तावेज

दोस्तों श्री राम बाइक लोन के लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी। 

पहचान प्रमाण / Identity Proof : ( कोई भी एक ) :

  1. पासपोर्ट
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. वोटर आईडी
  4. कार्डपैन कार्ड

Address Proof / निवास प्रमाण पत्र ( कोई भी एक ) :

  1. पासपोर्ट
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. गैस बुक के साथ गैस बिल

अन्य आवश्यक डोक्युमेंट ( कोई भी एक ) :

  1. हाल के पासपोर्ट साइज़ के फोटोग्राफ
  2. पिछले छह महीनों के लिए आय प्रमाण दस्तावेज
  3. बैंक स्टेटमेंट
  4. इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग मैंडेट के लिए एक रद्द किया गया चेक और ACH फॉर्म
  5. नए वाहनों के लिए प्राप्त होने पर वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र। 

श्रीराम से बाइक लोन कैसे मिलेगा। How to Apply for Shriram City Union Finance Bike Loan

दोस्तों Shriram City Union Finance Bike Loan के लिए Apply करने के लिए आपको निन्म लिखित स्टेप को फोलो करना होगा। 

  • सबसे पहले श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस की आधिकारिक वेबसाइट www.shriramcity.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होम पेज में “टू व्हीलर लोन’ के ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल पता दर्ज करना होगा। आपको अपनी जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, पैन नंबर और अपने निवास का पिन कोड जैसे अन्य विवरण भी देने होंगे। 
  • उस बॉक्स को चेक करें जहां आप सभी नियमों और शर्तों से सहमत हैं औरContinue बटन पर क्लिक करें। 
  • श्री राम सिटी यूनियन फाइनेंस आपके द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा।
  • ओटीपी का उपयोग करें और सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करें। 
  • इसके बाद, एनबीएफसी टू व्हीलर लोन के लिए आपकी पात्रता की जांच करेगा और आपकी लोन आवश्यकता के लिए आपसे संपर्क करेगा।   

Read Also : Tata Capital Personal Loan कैसे ले ?

Shriram city union finance two wheeler loan calculator

 

Shriram City Union Customer Care। कस्टमर केर

Shriram City Union Mobile Number : 1800 103 6369

Shriram City Union Email Id : grievance@shriramcity.com

CORPORATE OFFICE : 

श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड, व्यापार समाधान केंद्र,

144, सेंथोम हाई रोड, मायलापुर, चेन्नई-600004।,

फोन: +91-44-43925300,

Read Also : IVL Finacnce Personal Loan Kaese le

FAQs, Shriram bike loan 

Q.1 क्या पेंशनभोगी श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस बाइक लोन (two wheeler loans) के लिए पात्र हैं ?

       उतर : हां, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस से पेंशन लेने वाले सभी पेंशनभोगी इस ऋण का लाभ उठाने के पात्र हैं।

Q. 2 श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस के आवेदक की आयु सीमा क्या है ?

      उतर : न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए। 

Q. 3 क्या मैं श्रीराम सिटी यूनियन बाइक लोन (two wheeler loans) के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकता हूं ?

       उतर : हां, आप सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ श्रीराम सिटी यूनियन की नजदीकी शाखा में जा सकते हैं और दोपहिया ऋण के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!