केनरा बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले सकते है | Canara bank gold loan kaise le
दोस्तों केनरा बैंक लोगो आर्थिक ज़रूरतों जैसे कि मेडिकल खर्च, परिवार में शादी या कोई अन्य आवश्यक खर्चोको पूरा करने के लिए आकर्षक व्याज दर पर गोल्ड लोन या स्वर्ण लोन प्रदान करता है | तो दोस्तों आज हम आपको Canara Bank से मिलने वाली गोल्ड लोन के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे |आप Canara bank gold loan कैसे ले सकते है | यह लोन कोन कोन ले सकता है और इस लोन का व्याज दर और लोन अवधि कितनी होगी ये सभी बाते इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे, तो चलिए शुरू करते है |
केनरा बैंक गोल्ड लोन की विशेषताएं | Canara bank gold Loan features
- गोल्ड लोन की मंज़ूरी और राशि ट्रान्सफर शीघ्र और आसान है |
- केनरा बैंक ने गोल्ड लोन के लिए कागजी कार्रवाई को कम है, इस लिए यह लोन परेशानी मुक्त और आसान है |
- आपको आकर्षक व्याज दर पर उपलब्ध है |
- इस लोन के लिए केनरा बैंक द्वारा कम प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाता है |
- आप 1 वर्ष की अवधि के भीतर ऋण चुका सकते हैं |
- केनरा बैंक गोल्ड लोन केवल बुलेट भुगतान द्वारा चुकाया जा सकता है |
- इस ऋण के लिए किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं है |
- आप इस योजना के तहत 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक की ऋण राशि का लाभ उठा सकते हो |
- इस लोन का उपयोग आप अपने किसी भी आवश्यक खर्चो को पूरा करने के लिए कर सकते हो |
Canara bank gold Loan Eligibility | पात्रता
केनरा बैंक गोल्ड लोन कोन कोन ले सकता है ?
- जिनके पास सोने के गहने या बैंकों द्वारा बेचे गए सोने के सिक्के हैं उस व्यक्ति केनरा गोल्ड लोन का लाभ ले सकता है |
- केनरा बैंक में सेविंग बैंक अकाउंट रखने वाला कोई भी व्यक्ति यह लोन ले सकता है |
Canara bank gold Loan Doucuments | दस्तावेज
दोस्तों केनरा बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी |
- एड्रेस प्रूफ : पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि
- विधिवत भरा और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
- फॉर्म 16 या नियोक्ता से वेतन प्रमाण पत्र
- फॉर्म 16 या नियोक्ता से वेतन प्रमाण पत्र
- गोल्ड सर्टिफिकेट
Canara bank gold Loan Interest Rates | व्याज दर
- लोन राशि ( Loan Amount) ₹ 10,000-₹ 10 लाख
- लोन अवधि (Loan Tenure ) 12 महीने
- ब्याज दर (Interest rate) : ₹ 5 लाख तक: 8.7%
- ₹ 5 लाख से अधिक: 8.8%
- लोन प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 1%
ये भी पढ़े :
- HDFC bank से गोल्ड लोन कैसे ले ?
- SBI से गोल्ड लोन कैसे ले सकते है ?
- ICICI bank से गोल्ड लोन कैसे ले ?
- Rupeek App से गोल्ड लोन कैसे मिलता है ?
केनरा बैंक गोल्ड लोन कैसे ले | Canara bank gold Loan Apply Kaise Kare
दोस्तों आप निम्नलिखित चरणों के माध्यम से ऑफ़लाइन केनरा बैंक गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
- आपको सबसे पहेले सोने के साथ केनरा बैंक की नज़दीकी शाखा में जाना होगा |
- बैंक आपकी लोन की राशि को मंज़ूर करने के लिए सोने की शुद्धता की जाँच करेगा |
- अब ग्राहक को KYC फॉर्म भरने और काउंटर कर्मचारियों को अपेक्षित दस्तावेज़ जमा जमा करना होगा इसके बाद आपको लोन की राशि मंज़ूर कर दी जाएगी
Canara bank gold Loan EMI Calculator | केक्युलेटर
आप केनरा बैंक गोल्ड लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो । यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है |
Canara bank gold Loan Customer Care | कस्टमर केर
दोस्तों आप इन नंबर से कॉल कर सकते है |
Canara Bank Toll Free Numbers :
1800 425 0018
1800 103 0018
1800 208 3333
1800 3011 3333
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Canara bank से मिलने वाली gold loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |
FAQs: Canara bank gold Loan
Q. 1 हमको अपने सोने के गहने के कब वापिस मिलेंगे ?
जब आप ब्याज के साथ अपने लोन का भुगतान कर देंगें आपको अपने आभूषण वापस मिल जाएंगें |
Q.2 यहाँ से में कितनी गोल्ड लोन ले सकता हू ?
जब आप ब्याज के साथ अपने लोन का भुगतान कर देंगें आपको अपने आभूषण वापस मिल जाएंगें |