Bank loanHome loan

ICICI Bank Home Loan 2023 । ICICI बेंक होम लोन कैसे ले ?

दोस्तों अगर आप भी नया घर का सपना पूरा करने के लिए Home Loan लेना चाहते हो तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ICICI Home Loan के बारे में बताने वाले है । क्योकि ICICI Bank लोगो को बहुत कम व्याज और आसान तरीके से होम लोन प्रदान करता है ।

आज हम जानेगे की ICICI Bank Se Home Loan कैसे ले सकते है, ICICI Home Loan लोन कितने टाइम तक मिलेगी, ICICI होम लोन लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेन्ट्स की जरूरत पड़ेगी और इस लोन पर हमको कितना व्याद दर ( interest rate ) देना पड़ सकता है ये सारी बाते हम इस आर्टिकल में जानेगे ।

ICICI Bank बैंक सभी प्रकार के लोन कि सुविधा को प्रदान करता है साथ में अपने ग्राहकों को बैंक लोन के लिए अपने क्षेत्र कि बैंक शाखा से Online Apply कि सुविधा को उपलब्ध कराता है जिससे ग्राहक बैंक से किसी भी लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ।

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए जरुरी डोक्युमेंट । ICICI Bank Home Loan Documents

आईसीआईसीआई बैंक से किसी भी लोन के लिए आपको ये दस्तावेज कि जरूरत पड़ेगी, जिनकी लिस्ट निचे दी गई है ।

  • लोन लेनार का आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • पहचान पत्र ( identity card )
  • पासपोर्ट ( passport )
  • मोबाइल नंबर ( mobile number )
  • पासपोर्ट साईज फोटो ( passport size photo )

ICICI Home Loan interest rate । आईसीआईसीआई होम लोन की ब्याज़ दर

दोस्तों यहाँ से Home Loan पर आपको कम से कम 6.90% की दर से ब्याज दर देखने को मिलेगा। यानी आपको लगभग ICICI Home loan 7% की ब्याज दर के हिसाब से ICICI Bank को लोन की बकाया राशि वापस करनी पड़ सकती है ।

ICICI Bank की लोन कितने टाइम तक आपको मिलेगी

यहाँ पर आपको लोन वापिस करने का काफी लंबा समय मिलता है । आपको ICICI Bank के द्वारा 3 साल से लेकर 30 साल तक का होम लोन मिल जाएगा। यानी की लोन राशी वापस करने का आपको कम से कम 3 साल और अधिक से अधिक आपको यहां पर 30 साल तक का समय मिलता है ।

आई सी आई सी आई बैंक होम लोन (ICICI HOME LOAN) की प्रोसेसिंग फ़ीस कितनी है

आपको यहा लोन पर एक ही बार लोन की प्रोसेसिंग फ़ीस लगती है । आप icici bank से home loan लेंगे उस होम लोन की राशि का 0.50% प्रतिशत होगी जो आपको केवल एक ही बार देनी होगी और यह लोन के लिए आवेदन कर रहे होंगे या फिर लोन के लिए आवेदन कर चुके होंगे उस टाइम देनी होगी ।

दोस्तों आप होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले icici बैंक के ‘होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर’ से अपनी लोन पात्रता की जांच कर सकते हैं और ‘ईएमआई कैलकुलेटर’ के साथ अपनी मासिक ईएमआई की गणना भी कर सकते हैं ।

ICICI home loan – होम लोन के लिए अप्लाय कैसे करे ? icici bank se home loan kaise le

आईसीआईसीआई बैंक कई तरह की ज़रूरतों के लिए लोन प्रदान करता है, आप ऑनलाइन या नज़दीकी शाखा में जाकर आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले बैंक आप ICICI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट जाये ।
  • इसके बाद बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा ।
  • इस में आपको Loan ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • लोन के ओपसन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बैंक के सभी लोन के ओपसन आ जायेगे
  • इनमे से Home Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • होम लोन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म (ICICI Home Loan application form )
    ओपन होगा ।
  • इसमें आपको लोन की सभी जरूरी जानकारी भर देनी है ।
  • सभी स्टेप फोलो करने के बाद लास्ट में Home Loan application form को Submit पर क्लिक करना है ।
  • जिसके बाद आपके लोन कि ऑनलाइन अप्लाई करने की पकिया पूरी हो जाएगी । और इसके बाद अगर आप लोन के लिए योग्य होंगे तो बैंक द्वारा आपको जानकारी दी जाएँगी 

आई सी आई सी आई बैंक होम लोन की पात्रता / ICICI Bank Home Loan Eligibility

लोन लेनार व्यक्ति भारतीय होना चाहिये । दोस्तों ICICI Bank से Home Loan के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक आपकी उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए लेकिन भाई अगर आप NRI है तो आपकी कम से कम उम्र 32 साल होनी चाहिए और अधिक से अधिक उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए और आप कही पर भी काम करते होने चाहिये ।

क्या है ICICI होम फाईनेस की स्कीम (ICICI HOME FINANCE SCHEME)

ICICI होम फाइनेंस ने ‘अपना घर ड्रीम्स’ (Apna Ghar Dreamz) नाम से एक स्कीम शुरू की है, इस स्कीम के तहत कम इनकम वाले लोगों को Home Loan मुहैया कराता है । दोस्तों इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 2 लाख से 50 लाख रुपए तक का होम लोन दिया जाएगा ।

ICICI Home Loan customer Care । आईसीआईसीआई होम लोन कस्टमर केयर

ICICI Home Finance Toll free customer care Number Call : आईसीआईसीआई होम फाइनेंस टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800 267 4455 पर कॉल करें

 

ICICI Bank Home Loan Calculator । आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैलकुलेटर

 

ICICI बैंक से मिलने वाली सुविधाए

♦ कम EMI पर ज़्यादा लोन राशि ( Higher loan amount with lower EMI )

♦ लोन वापिस करने की अवधि 30 वर्ष तक ( Loan repayment period up to 30 years )

♦ कम EMI पर ज़्यादा लोन राशि ( Higher loan amount with lower EMI )

♦ उच्च ऋण पात्रता और कम ईएमआई की सुविधा ( High loan eligibility and low EMI facility )

♦ प्री-पे लोन बिना किसी प्री-क्लोज़र शुल्क के ( Pre-pay loan without any pre-closure charges )

♦ कोई फौजदारी शुल्क नहीं ( no foreclosure fee )

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको ICICI Bank से मिलने वाली होम लोन कैसे ले सकते है और कितनी ले सकते है ? इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, व्याज दर कितना पड़ेगा ये सब बाते आसन तरीके से इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर कर सकते है । और साथ में अगर इस आर्टिकल या हमारे बारे में आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट भी जरुर करे ।

ये भी पढ़े – HDFC Bank से Home Loan कैसे ले ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!