Home loan

HDFC Personal Loan Status कैसे चेक करे ?

HDFC Personal Loan Status : क्या आपने HDFC पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया है, लेकिन आप यह नहीं जानते की आपका लोन एप्लीकेशन अप्रूव हुई है या नहीं ? अगर आप अपने लोन एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करना नहीं जानते तो आप सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से अपने एचडीएफसी पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस (HDFC Personal Loan Status) को जान सकते हैं।

HDFC Personal Loan Details In Hindi

लोन का नाम एचडीएफसी पर्सनल लोन
बैंक का नाम एचडीएफसी
लोन चुकाने का समय 12 से 60 महीने
लोन की राशी 50,000 रूपये से 40 लाख रूपये तक
interest rate 11.00% to 21.00% प्रतिवर्ष
प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 2.50% (न्यूनतम रु. 2,999 और अधिकतम रु. 25,000)
ऑफिसियल वेबसाइट www.hdfcbank.com

एच.डी.एफ.सी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले सकते है ?

HDFC Personal Loan Status चेक करने के लिए किस जानकारी की ज़रूरत होगी ?

HDFC पर्सनल लोन स्टेटस (hdfc loan status check) चेक करना बेहद ही आसान है। आपको इसके लिए नीचे बताए गए विवरणों की ज़रूरत होगी:

  • आवेदक का नाम
  • रेफरेंस नंबर/ प्रपोज़ल नंबर
  • जन्म तिथि
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

HDFC Personal Loan Status कैसे चेक करे ? How to Check HDFC Loan Status

यदि आपने पर्सनल लोन के लिए apply किआ है तो आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से आपने रजिस्ट्रेशन का status चेक कर सकते है। इसके लिए आप यहाँ पर दिए गए step follow कर सकते है : how to check hdfc loan application status online

  1. सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  2. उसके बाद आपको Status Tracking का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
  3. सीधे इस पेज पर आने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  4. आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
  5. उसमे मांगी गई जानकारी जैसे की Applicant Name , Reference / Proposal Number , Date of Birth और Mobile Number दर्ज करके आप अपने status को चेक कर सकते है।

Read Also :

HDFC Personal Loan Interest Rate

एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले

एचडीएफसी बैंक से जंबो लोन कैसे ले

HDFC नेट बैंकिंग का उपयोग कर पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें ?

अगर आपके पास HDFC बैंक का सेविंग्स/करंट अकाउंट है, तो आप नेटबैंकिंग के ज़रिए भी HDFC पर्सनल लोन स्टेटस चेक (HDFC Personal Loan Status Check) कर सकते हैं। नेटबैंकिंग पोर्टल के ज़रिए लोन स्टेटस की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें :

  •  सबसे पहले HDFC के नेटबैंकिंग पोर्टल पर जाएं और अपना यूज़र आईडी/ कस्टमर आईडी डालकर “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें। जो पेज खुलेगा उसमें अपना ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें।
  • लॉग-इन करने के बाद “Loans” के टैब पर क्लिक कर “Personal Loan” को चुने और अपने पर्सनल लोन की डिटेल्स को चेक करें।

एचडीएफसी पर्सनल लोन की विशेषताएं। Features

  • कोई भी व्यक्ति शादी के लिए , शिक्षा , घुमने के लिए , घर बनवाने के लिए , घर की मरमत , मेडिकल खर्चो के लिए एचडीएफसी व्यक्तिगत ऋण ले सकते है।
  • एचडीएफसी व्यक्तिगत ऋण (personal loan) लेने के लिए आपको कोई चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
  • पर्सनल लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई security नहीं देनी होती है।
  • HDFC bank से आप 50000 रूपये से 40 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
  • यह बैंक पर्सनल लोन के साथ आपको कई प्रकार के Insurance Benefits भी प्रदान करता है।
  • लोन के भुगतान के लिए न्यूनतम EMI 2149 रुपये प्रति लाख है।
  • 21 से 60 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए apply कर सकता है।
  • HDFC पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.00% to 21.00% प्रति वर्ष है।
  • ऋण राशि का 2.50% प्रोसेसिंग फीस है।
  • HDFC Bank केवल वेतनभोगी लोगो को ही पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है।

HDFC पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें ? HDFC Check Loan Status

ऑफलाइन HDFC पर्सनल लोन स्टेटस की जांच आप कॉल करके या निकटम बांच जाकर कर सकते हैं।
HDFC बैंक कस्टमर केयर को कॉल करें
नीचे दिए गए बैंकिंग नंबर्स पर क्लिक कर अपना पर्सनल लोन स्टेटस जानने के लिए IVR मेन्यू के 3rd ऑप्शन पर क्लिक करें। भारत के प्रमुख शहरों के लिए HDFC पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबरों की लिस्ट निम्नलिखित है:

  • अहमदाबाद :- 079 61606161
  • बैंगलोर :- 080 61606161
  • चंडीगढ़ :- 0172 6160616
  • चेन्नई :- 044 61606161
  • कोचीन :- 0484 6160616
  • दिल्ली NCR :- 011 61606161
  • हैदराबाद :- 040 61606161
  • इंदौर :- 0731 6160616
  • जयपुर :- 0141 6160616
  • कोलकाता :- 033 61606161
  • लखनऊ :- 0522 6160616
  • मुंबई :- 022 61606161
  • पुणे :- 020 61606161

FAQs : HDFC Personal Loan

1. SMS के ज़रिए HDFC पर्सनल लोन एप्लिकेशन स्टेटस कैसे चेक करें ?
A- आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से SMS के ज़रिए HDFC पर्सनल लोन एप्लीकेशन की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर पर मिले वेरिफिकेशन कोड को दर्ज करना होगा।

2. एचडीएफसी बैंक लोन स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
A- HDFC बैंक में अपना मिनी स्टेटमेंट चेक करने (HDFC Loan Application Status By Mobile Number) के लिए HDFC मिनी स्टेटमेंट नंबर पर कॉल कर या 5676712 पर ‘txn’ लिखकर SMS भेजें। इसके अलावा आप अपने पिछले 3 ट्रांजैक्शन चेक करने के लिए 1800-270-3377 पर कॉल कर सकते हैं।

3. HDFC पर्सनल लोन कितना मिल सकता है ?
A- एचडीएफसी बैंक 50,000 रुपये से 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। लोन अवधि: वह अवधि जिसमें पर्सनल लोन का भुगतान किया जाता है, वह लोन अवधि कहलाती है। एचडीएफसी (Hdfc Loan Tracker) पर्सनल लोन की अवधि वर्तमान में 12 से 72 महीने तक हो सकती है।

4. HDFC Bank पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?
A- एचडीएफसी बैंक हर एक लाख रुपये पर मात्र 2149 रुपये की न्यूनतम ईएमआई के साथ पर्सनल लोन देता है। पर्सनल लोन के लिए नेटबैंकिंग से, एटीएम से या फिर बैंक की वेबसाइट से आवेदन करें। आप बैंक की नज़दीकी शाखा में जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

5. एचडीएफसी बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें ?
A- HDFC Bank Balance Check Miss Call No – 1800 270 3333

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!