एचडीएफसी बैंक से जंबो लोन कैसे ले | HDFC Jumbo Loan Kaise Le

दोस्तों HDFC Bank आकर्षक ब्याज दरों पर आपके कार्ड क्रेडिट सीमा से अधिक तत्काल ऋण प्रदान करता है | एचडीएफसी इंस्टा जंबो लोन एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्डधारकों के लिए प्रदान किए गए पूर्व-अनुमोदित ऋण हैं |आप अपने किसी भी उद्देश्य के लिए ऋण राशि का उपयोग कर सकते हैं |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको HDFC Jumbo Loan से मिलने वाली होम लोन के बारे में सभी जरुरी बाते बातायेंगे | आप jumbo loan hdfc से कैसे ले सकते है, इस लोन लेने में कितना व्याजदर लगेगा और Loan लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी ये सारी बाते इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

एचडीएफसी इंस्टा जंबो लोन की विशेषताए | HDFC Bank Jumbo Loan Features

  • यह एक प्री-अप्रूव्ड लोन ( pre-approved loan) है जिसे तुरंत आपके HDFC सेविंग्स बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा |
  • यहा से त्वरित और परेशानी मुक्त लोन स्वीकृति हो जाती है |
  • ऋण के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है |
  • प्री-अप्रूव्ड लोन आपके खर्च, लेन-देन के पैटर्न और आपके पहले के क्रेडिट कार्ड बकाया के पुनर्भुगतान पर आधारित होगा |
  • लोन की मात्रा आपकी नियमित क्रेडिट कार्ड सीमा के बराबर या उससे अधिक होगी। ऋण खाते के लिए एक नया कार्ड नंबर दिया जाएगा और एक अलग विवरण तैयार किया जाएगा
  • इंस्टा जंबो लोन अकाउंट के लिए लोन बुक करने की तारीख से 7 दिनों के भीतर ऑटो पे एक्टिवेट हो जाएगा |
  • आपका बचत खाता मासिक जंबो ऋण विवरण में उल्लिखित नियत तारीख पर या भुगतान की देय तिथि से 5 कार्य दिवसों के भीतर डेबिट कर दिया जाएगा
  • HDFC Bank Jumbo Loans प्राप्त करने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है
  • लोन पर 1.25% प्रति माह की दर से ब्याज लिया जाएगा
  • मासिक भुगतान बकाया में EMI की ब्याज राशि पर ईएमआई और जीएसटी शामिल होगा |
  • लोन की अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीने तक के लचीले पुनर्भुगतान विकल्प उपलब्ध हैं |
  • बैंक द्वारा चुने गए कार्डधारकों को यह इंस्टा जंबो लोन सुविधा प्रदान की जाएगी |

एचडीएफसी इंस्टा जंबो लोन पात्रता | HDFC Insta Jumbo Loan Eligibility

  • आवेदक के पास एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड होना चाहिए |
  • मौजूदा क्रेडिट कार्ड की चुकौती नियत तारीख पर तुरंत की जानी चाहिए थी |
  • आवेदक के पास अच्छी आय, अच्छी चुकौती क्षमता और अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए |
  • एचडीएफसी जंबो लोन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड खर्च, लेनदेन पैटर्न और पिछले भुगतान इतिहास पर आधारित है |

HDFC Jumbo Loan Documents | एचडीएफसी जंबो ऋण दस्तावेज

दोस्तों एचडीएफसी इंस्टा जंबो लोन का लाभ उठाने के लिए किसी डोक्युमेंट की आवश्यकता नहीं है |

No documentation is required to avail HDFC Insta Jumbo Loan 


ये भी पढ़े:

HDFC Jumbo Loan Interest Rate | व्याज दर

व्याज दर ( Interest Rate ) : 1.25%  प्रति माह

लोन अवधि ( Loan Tenure ) : 12 से 60 महीनों तक ( 5 Years )

लोन राशि ( Loan Amount ) : 30,000 – 10,0000

एचडीएफसी जंबो लोन कैसे ले | HDFC Jumbo Loan Apply

HDFC जंबो लोन केवल क्रेडिट कार्ड ग्राहक ही ले सकता है | आप HDFC Credit Card के जरिये लोन ले सकते है |

एचडीएफसी इंस्टा जंबो लोन का लाभ उठाने के लिए किसी डोक्युमेंट की आवश्यकता नहीं है |

  • पात्रता जांचने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर और क्रेडिट कार्ड के अंतिम 4 अंक प्रदान करें |
  • सत्यापन के लिए एक OTP आएगा |
  • अब पात्रता की जाँच करें और पुष्टि करें |
  • बैंक पुष्टि के लिए एक और ओटीपी भेजेंगे |
  • आपको तुरंत आपके बैंक खाते में पैसा मिल जाएगा |

ओफिसियल वेबसाईट :  www.hdfcbank.com

HDFC Jumbo Loan Calculator | केक्यूलेटर

HDFC Jumbo Loan Customer Care

अहमदाबाद / बैंगलोर / चेन्नई / दिल्ली और एनसीआर / हैदराबाद / कोलकाता / मुंबई / पुणे के लिए 61606161 डायल करें |
चंडीगढ़/कोचीन/इंदौर/जयपुर/लखनऊ के लिए 6160616 डायल करें |
FAQs
1. HDFC Bank Jumbo Loan की पुनर्भुगतान अवधि क्या होती है ?

चुकौती अवधि 1 वर्ष से 5 वर्ष के बीच है |

2. मैं अपने एचडीएफसी इंस्टा जंबो लोन की स्थिति और विवरण की जांच कैसे करूं ?

आपको एचडीएफसी नेटबैंकिंग में लॉग इन करना होगा। “कार्ड” चुनें और “क्रेडिट कार्ड” पृष्ठ पर जाएं। यहां, “लेन-देन” पर क्लिक करें और “इंस्टा जंबो लोन” चुनें |

3. क्रेडिट कार्ड पर लोन क्या है ?

यह HDFC Bank credit card पर प्री-अप्रूव्ड लोन है जिसे आप केवल 1 सेकंड में अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं। आप आसानी से अपनी ऋण पात्रता की जांच कर सकते हैं |

4. HDFC से Jumbo Loan की ब्याज़ दर और अवधि क्या है ?
ब्याज दर 12 महीने से 60 महीने तक की अवधि के आधार पर प्रति माह @1.25% शुरू होती है |

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC bank Jumbo Loan कैसे ले सकते है और इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी , jumbo loan hdfc से लेने में व्याज दर कितना पड़ेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook, Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे | आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही |

ये भी पढ़े :  Aadhar Card Se Loan Kaise Le

One thought on “एचडीएफसी बैंक से जंबो लोन कैसे ले | HDFC Jumbo Loan Kaise Le

  • September 16, 2021 at 11:53 pm
    Permalink

    I like the helpful info you provide in your articles. I will bookmark your weblog and check again here regularly. I’m quite certain I will learn a lot of new stuff right here! Good luck for the next!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!