Kheti Loan

जमीन पर लोन कैसे ले | Kheti Par Loan Kaise Milta Hai | Kheti Loan

दोस्तों यदि आप एक किसान है | और आप अपने जमीन पर लोन लेना चाहते हैं आज हम आपको इस लोन के बारे में सभी जानकरी प्रदान करेंगे | देश के कई बैंक Kheti Par Loan मुहैया कराते है | इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे की आप Kheti Par Loan कैसे ले सकते है ? जमीन पर लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज़ जरूरी है? और ज़मीन पर लोन लेने पर ब्याज दर और लोन अवधि क्या रहेगी ? ये सभी जानकारी आपको देंगे |

जमीन लोन क्या है | Kheti Loan

देश का कोई भी किसान अपने जमीन को सिक्योरिटी के तौर पर रखकर जिस बैंक में उसका अकाउंट है यहाँ से ज़मीन पर लिए गए ऋण को ज़मीन लोन कहते हैं | इस लोन के लिए जमीन के कुछ पेपर को सिक्योरिटी के तौर पर बैंक में देना पड़ता है | आपको अपने खेत की जमीन को बैंक के पास गिरवी रखना पड़ता है और बदले में बैंक द्वारा आपको लोन दिया जाता है | Kheti Par Loan Kaise Le लेने में ब्याज दर काफी कम होता है |

जमीन पर लोन लेने के लिए आवश्यक डोक्युमेंट

खेती जमीन पर लोन लेने के निचे वताए कुछ दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी |

  1. आवेदन पत्र |
  2. पासपोर्ट साइज फोटो |
  3. पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड कोई भी एक पहचान के लिए |
  4. जमीन के पूरा पेपर |
  5. आवेदनकर्ता का अड्रेस प्रूफ |
  6. आवेदनकर्ता का बैंक अकाउंट का डिटेल्स |
  7. लोन के लिए जो बैंक के तरफ से दिया जाएगा भरने के लिए |

जमीन पर लोन लेने के लिए पात्रता |Kheti Par Loan Eligibility

  • आवेदक की उम्र 24 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होना चाहिए |
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदनकर्ता को जमीन का पेपर बैंक में जमा या गिरवी रखना होगा सिक्योरिटी के तोर पर, तभी बैंक आपको लोन देगा |
  • खेती के लिए लिया गया लोन आपको खेती के लिए ही इस्तेमाल करना होगा |
  • खेती पर लिए गए लोन का उपयोग आप किसी बिजनेस आदि में नहीं कर सकते हैं |
  • खेती के लिए लोन लेने वाला व्यक्ति इस बात का ध्यान रखे की वो कही और से भी लोन ना लिया हो |
  • यदि जमीन एक से ज्यादा व्यक्ति के नाम पर है। तो सभी लोगों को मिलकर आवेदन करना होगा |
  • अगर जमीन एक आदमी से ज्यादा के नाम पर है तो लोन लेने के लिए सभी को मिल के आवेदन करना होगा मतलब उस जमीन पर लोन लेने के लिए उन सभी की मंजूरी जरुरी है |
  • खेत पर लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार का इनकम टैक्स रिटर्न की जानकारी नहीं देनी होगी |

Read also :

खेती की जमीन पर लोन व्याज दर कितना देना पड़ता है ?

Kheti Loan Interest Rate

दोस्तों Kheti Par Loan Kaise Le लेने में ब्याज दर काफी कम होता है | आप नवीनतम ब्याज दर का पता करने के लिए आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं, उस बैंक की ब्रांच मैं जाकर पता कर सकते हैं | इसके अलावा उस बैंक की हेल्पलाइन नंबर कोल करके भी ब्याज दर की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। | आपको बता दे की हर बैंक के अपने अलग-अलग नियम होने के कारण उनकी ब्याज दर भी अलग अलग होती है|

जमीन पर आप कितनी लोन ले सकते है ?

किसान को अपनी जमीन की मौजूदा मार्केट वैल्यू का 90% तक का लोन मिल सकता है | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी बैंक ज़मीन पर ज़मीन की मार्केट वैल्यू से 90% से अधिक लोन नहीं दे सकती है | अगर आपका जमीन बोहोत अच्छे जगह है तो आपको उस जमीन का अच्छा लोन मिल जाएगा | ज़मीन की वैल्यू उस इलाके के आधार पर निर्भर करती है |

आपको कितनी अवधि तक के लिए खेती पर लोन मिल सकता है ?

जमीन पर आपको 20 वर्ष तक का लोन भी मिल सकता है | लेकिन आपको बता देकी जितना जरुरत है उतना ही लोन चाहिए और जितना जल्दी लोन चूका सकते उतना जल्दी चुकाए ताकि आपका ब्याज ज्यादा ना लगे |

जमीन पर लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे | Kheti Par Loan Kaise le

दोस्तों जमीन पर लोन प्राप्त करने के लिए आपको निचे बताए स्टेप को फोलो करना होगा |

  1. जमीन पर लोन लेने के लिए सबसे पहले उपर बताए गए आवश्यक डोक्युमेंट आप के पास रखे |
  2. इसके बाद आपको अपनी पसंदकी किसी बैंक अथवा जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं वहा जाना होगा
  3. बैंक में जाने के बाद जमीन लोन के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करके आवेदन पत्र लेना होगा |
  4. इसके बाद आपको आवेदन पत्र में सभी जानकरी पूरी तरह सही से भरना होगा।
  5. इसके बाद लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों एटेच करके आवेदन पत्र बैंक कर्मचारी के पास जमा करना होगा। जिसके बाद यदि आप लोन के लिए पात्र होंगे तो बैंक द्वारा लोन प्रदान किया जाएगा |

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Kheti par loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!