Home loan

Dhani Super Saver Card Kaise Banaye 2023

Dhani Super Saver Card: दोस्तों आजकल ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसको अचानक पैसे की जरूरत नहीं आती होगी। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे एक ऐसा समय जरूर आता हैं। जब उसको हद से अधिक पैसों की जरूरत होती हैं। इन जरूरत को पूरा करने के लिए वह रिश्तेदार और दोस्तों से पैसे लेता हैं।

लेकिन फिर भी उतना पैसा नहीं मिल पाता। ऐसे समय में उसको समझ में नहीं आता की वो क्या करें। अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। क्युकी हम आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जहा से आपको जितनी बार पैसे की जरूरत हो आप इस कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां से 5% कमिशन भी मिलेगा।

आज के इस लेख में हम आपको धनी सुपर सेवर कार्ड कैसे बनाएं ? धनी सुपर सेवर कार्ड को कैसे अप्लाई करना है ऑनलाइन, Benefits, Eligibility, Interest Rates, How To Apply के बारे में बताएंगे। कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें। और इसमें कितना ब्याज देना होगा। इन सभी की जानकारी प्रप्त करने के इस आटिकल अंत तक पढ़े।

Dhani Super Saver Card क्या है ?

What is धनी सुपर सेवर कार्ड धनी कार्ड डेबिट कार्ड की तरह ही है। मगर यह rupay Card है। Dhani App की जो शुरुआत 16 जनवरी 2017 को हुई थी। धनी सुपर सेवर कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसकी मदद से आप जब चाहे तब पैसा खर्च कर सकते हैं। आप जब भी इस कार्ड से पैसा खर्च करोगे आपको 5% बेसिक कैशबैक और मिलेगा। यह एक क्रेडिट कार्ड की तरह ही है। जिसका उपयोग हम अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए करते हैं। आप इसके ज़रिए से मेडिकल सुविधाएं भी 24 घंटे मुफ्त में प्राप्त कर सकतें हैं।

अगर आप इससे दवाइयां खरीदते हैं तो आपको 40% से 60% तक की छूट मिलेगी। आप धनी कार्ड का उपयोग अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। जैसे शॉपिंग करना, (ऑनलाइन और ऑफलाइन) , बाजार से सामान खरीदना, पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए। अर्थात आप किसी भी चीज का बिल भर सकते हैं। यहां तक कि आप मोबाइल फोन रिचार्ज और होटल भी बुक कर सकते हैं।

 Benefits

  • धनी कार्ड से आप किसी भी प्रकार की लेन देन पर आपको प्रत्येक लेन देन पर 5% का कैशबैक मिलेगा।
  • आपको इस कार्ड पर प्रत्येक माह 1250 रूपए का कैशबैक मिलेगा।
  • अगर आप इस कार्ड के द्वारा आप इंश्योरेंस भी कराते हैं तो आपको 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस भी मिलेगा।
  • आप इस कार्ड को अपने मोबाइल फोन से ही ऑन ऑफ कर सकते है।
  • आप इस कार्ड की मदद से कही पर भी ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
  • इस कार्ड के साथ – साथ आपको स्वास्थ्य सेवाएं मुफ़्त में मिलती हैं।
  • अगर आपका रिकॉर्ड अच्छा रहता है तो आपके कार्ड के पैसा खर्च करने की लिमिट बढ़ भी सकती है।

Read Also :

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले

बीपीएल कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से लोन कैसे लेते है ।

धनी सुपर सेवर कार्ड Activate कैसे करे ?

धनी सुपर सेवर कार्ड को आपको सबसे पहले ऑर्डर करना होता है और जब भी यह कार्ड आपके पास बाय पोस्ट होके घर पर आ जाता है आपके एड्रेस पर। फिजिकली कार्ड आपको मिल जाता है, तो यह कार्ड को लेकर आपको धनी एप्प में आना है और धनी सुपर सेवर कार्ड में इसमें वॉलेट में आना है और फिर इस कार्ड को वेरीफाई करके एक्टिवेट करना होता है।

Dhani Super Saver Card कैसे बनाये

  1. धनी सुपर सेवर कार्ड बनवाने के लिए आपको Dhani एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  2. डाउनलोड होने के पश्चात इसमें अपनी प्रोफाइल सेट करनी है। इसमें आसानसे स्टेप्स होते हैं जैसे भाषा का चुनाव।
  3. उसके बाद फ़ोन नंबर डालकर रिजस्टर करना पड़ता है। याद रहे की आपका फोन नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  4. अब आपको ऐप के होम पेज पर ही धनी सुपर सेवर कार्ड का पर क्लिक करना है।
  5. इसके बाद आपको अपनी KYC पूरी करने के कुछ स्टेप्स पूरे करने होते हैं।
  6. अब आप को धनी कार्ड के लिए प्लान लेना है की आप कोनसा प्लान लेना चाहते हैं।
  7. प्लान ले लेने के बाद आपका कार्ड बन जाएगा।
  8. अब इस कार्ड को आप ऑर्डर कर कर मंगवा सकते हैं। या फिर आप इसे एप्लीकेशन में दिए गए कर से ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
  9. आपका धनी सुपर सेवर कार्ड 7 से 15 दिन में आपके पास आ जाता है।

धनी सुपर सेवर कार्ड से Unlimited Cashback कैसे ले ?

धनी सुपर सेवर कार्ड से अनलिमिटेड कैशबैक कैसे लें : जिसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा अपने काट को यूज़ करना होगा , यूज मतलब इस्तेमाल करना होगा। अब आपको बता दूं कि की धनी सुपर सेवर कार्ड को इस्तेमाल करने के बाद ही हर ट्रांजैक्शन में आपको 5% का कैशबैक मिलता है। तो आपको ज्यादा से ज्यादा कैशबैक पाने के लिए इस कार्ड को इस्तेमाल करना है। कहां-कहां इस्तेमाल करेंगे वह हम आपको नीचे बताते हैं।

Interest Rates

धनी सुपर सेवर कार्ड में जो ब्याज दर 0% लगता है। सुपर सवेर कार्ड में कोई ब्याज नहीं लगता है दोस्तों लेकिन यह तीन महीने तक आपको मिल जाता है बिल्कुल ब्याज फ्री और उसके बाद अगर आप लेट फी दो तो उसके लिए आपको पेनेल्टी चार्जेस देना पड़ता है। ठीक है तो अगर आपके कोई भी सवाल धनी सुपर सेवर कार्ड को लेकर था कि , कितना व्याज लेता है तो एकदम जीरो परसेंट पर है।

लेकिन 3 माह तक केवल आपको मौका मिल जाता है चुकाने का और यह आपको 500000 तक मैक्सिमम क्रेडिट लिमिट देता है। जिसको आप ले सकते हो लेकिन यह लेने के लिए भी आपको ₹125 से लेकर ₹1000 तक की टॉप अप करना पड़ता है।

Dhani App Customer Care Number

Dhani Card

  • Call: 0124-6165722 (Monday to Saturday, 8am to 8pm)
  • Email: support@dhani.com

Dhani Payments

  • Call: 0124-6165722 (Monday to Saturday, 8am to 8pm)
  • Email: support@dhani.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!