Bank loan

बीपीएल कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा । BPL Card Par loan Kaise le

BPL Card Loan Kaise Milta Hai दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप BPL Card se Loan कैसे ले सकते है ? बीपीएल कार्ड लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस लोन का व्याज दर, बीपीएल सरकारी योजना, लोन अवधि कितनी है, और BPL ration card Loan लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

BPL Card का मतलब क्या होता है ?

BPL Card Kya Hota Hai : गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने वाले गरीब परिवारों से है। इन्ही परिवारों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सरकार इन्हे कुछ बुनियादी चीजों का सहारा देती है। लेकिन इसके लिए इन लोगों बीपीएल कार्ड (BPL Card ) बनवाना अनिवार्य होता है।

बीपीएल कार्ड लोन योजना 2023। BPL Card Loan Yojana

  • रोजगार लोन / Employment loan
  • ठेला लगाने के लिए लोन / Loan for hawking
  • घर बनवाने के लिए लोन / Home construction loan
  • व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन / Loan to start business
  • शादी के लिए प्रोत्साहन सहायता। / Incentive aid for marriage

BPL Card पर लोन लेने के लिए दस्तावेज़। BPL Card Loan Document

  1. बीपीएल राशन कार्ड / BPL Ration Card
  2. पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
  3. ऐड्रेस प्रूफ। Address proof
  4. आधार कार्ड। Aadhar Card
  5. बैंक की पासबुक / Bank passbook

Read Also :

बीपीएल कार्ड पर लोन कोन कोन ले सकता है। BPL Card Loan Eligibility

दोस्तों BPL Ration Card पर लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  • आवेदक के पास BPL कार्ड होना अनिवार्य है। 
  • आवेदक भारत का निवासी या नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • आवेदक को सरकार से वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए।

बीपीएल कार्ड पर मिलने वाले लोन

होम लोन- Home Loan

बीपीएल कार्ड पर आपको बहुत ही कम ब्याज पर मकान बनाने के लिए होम लोन मिलता है, क्योंकि ज्यादातर गरीब लोग या तो कच्चे घरों में या फिर किसी किराए के मकान में रहते हैं इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ऐसे लोगों को बीपीएल कार्ड पर होम लोन प्रदान करती है जिससे वे अपना खुद का घर बना सकें।

शिक्षा संबंधी लोन- Education Loan 

 केंद्र सरकार बीपीएल धारकों को शिक्षा लोन प्रदान करती है क्योंकि जो गरीब बच्चे आईएएस या ओर ए एस (IAS Or RAS) जैसी प्रतियोगिताओं की तैयारी करते हैं उन बच्चों के पास कोचिंग के लिए पैसे ना होने के कारण वह यह शिक्षाएं नहीं ले पाते। इसलिए सरकार द्वारा चलाया गया शिक्षा लोन बीपीएल परिवारों को एक नई आस की किरण दिखाता है, जहां उनके बच्चे पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी पा सकें और अपने आने वाली पीढ़ियों को अच्छी शिक्षा और जीने का एक सही तरीका सिखा सकें।

रोजगार संबंधी लोन- Employment Loan

भारत सरकार खुद का रोजगार शुरू करने के लिए लोन प्रदान करती है। जिससे आप स्वयं का एक छोटा सा कारोबार शुरू कर अपनी जिंदगी को बहुत ही खुशी से बिता सकते हैं। रोजगार संबंधी लोन आपको बहुत ही कम ब्याज पर और सब्सिडी पर मिलता है जो भुगतान करने में काफी आसान होती है।

Read Also : मोबाईल फोन से लोन कैसे ले सकते है ? जाने 

BPL Card Loan Interest rate- बीपीएल कार्ड पर लोन का ब्याज दर 

प्रति वर्ष 8.75% की एक निश्चित ब्याज दर 50,000 रुपये तक के loan के लिए ब्याज लगता है। और 50,000 से ऊपर के लोन के लिए प्रति वर्ष 9% की एक निश्चित ब्याज दर लगता है।

पुनर्भुगतान क्षमताओं के आधार पर लोन को 5 से 9 साल में चुकाना पड़ता है |

 

बीपीएल कार्ड पर लोन कैसे मिलता है। How to apply for BPL Card loan

  1. बीपीएल कार्ड पर लोन प्रदान करने वाली बैंक की शाखा में जाएँ।
  2. इसके बाद बैंक की शाखा से आवेदन पत्र लें।
  3. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को उचित जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरना होगा।
  4. अब आवेदन पत्र को बैंक की शाखा में जमा करें।
  5. बैंक द्वारा आपके आवेदन का अनुमोदन (Approval) और सत्यापन(Verification) किया जाएगा।
  6. दस्तावेजों को सत्यापित (Verified) करने के बाद बैंक आपके आवेदन पत्र को मंजूरी देगा।
  7. इस के बाद बैंक आपके बैंक खाते में लोन राशि प्रदान करेगी।

BPL Card loan online apply

  • दोस्तों ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको BPL Card पर लोन प्रदान करने वाले किसी भी बैंक के ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा और आप जिस लोन लेना चाहते है इस पर क्लिक करने ऑनलाइन आवेदन पत्र (online application form ) भरना होगा । 

FAQs, BPL Card loan

Q-1 बीपीएल कार्ड पर कितना लोन मिलता है ?

A- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के तहत बीपीएल परिवार के बेरोजगार युवाओं को 2 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।

Q-2 बीपीएल कार्ड पर लोन के लिए व्याजदर कितना देना पड़ता है ?

A- बीपीएल कार्ड पर लोन के लिए व्याजदर 8.75 % से लेकर 9 % लगता है। 

Read Also : Urgent Loan ( अर्जेंट लोन) कैसे ले ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!