Truebalance Se Loan Kaise Le। Truebalance से लोन कैसे ले
Truebalance Se Loan Kaise Le : दोस्तों पैसों को जरूरत कब पड़ जाए कुछ कह नहीं सकते। कई बार ऐसा समय आता है की आपको जरूरत के समय पर पैसे दोस्तों और रिश्तेदारों से भी उधारी नहीं मिलते। ऐसे में आपका जरूरी काम छूट जाता है। आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आएं है हम। आज हम आपको बताएंगे की केसे आप घर बैठे ही चंद मिनटों में लोन ले सकते हैं।
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको True balance se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जो कि आपको आसानी लोन लेने में मदद करेगी. True Balance से लोन लेने की प्रोसेस, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, ब्याज की दर, लोन की राशि, भुगतान करने की समय – अवधि आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Truebalance Review in Hindi। Truebalance क्या है
TrueBalance एक मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ पर आप अपने मोबाइल से अनेक प्रकार के बिल जैसे बिजली, पानी, गैस, DTH आदि का भुगतान कर सकते हैं. रिचार्ज और बिल Pay करने के अलावा आप इस एप्लीकेशन के द्वारा Shopping भी कर सकते हैं और जरुरत पड़ने पर आप True Balance से लोन भी ले सकते हैं. True Balance एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन लोन APP है।
Truebalance से लोन की विशेषताएं। Features
- DOCUMENTS से लेकर repayment तक, पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से की जाती है।
- approval के बाद 24 घंटों में आपके खाते में loan की राशि वितरित कर दी जाती है।
- जैसे-जैसे क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, स्वीकृत राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।
- बिना गारंटी लोन ले सकते हैं।
- ₹ 5,000 से ₹ 50,000 लाख तक लोन ले सकते है।
- लोन के भुगतान के लिए यहाँ आपको 62 से 90 day दिन तक का समय मिलता है।
- पुनर्भुगतान (repayment) अवधि को कई बार बढ़ाने की सुविधा मिलती है।
- बस कुछ मिनटों में कुछ आसान से Step को Follow करके लोन ले सकते है।
- समय पर लोन वापसी करने से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और आगे अधिक मात्रा मैं लोन प्राप्त कर सकते है।
True Balance से कितना लोग मिलेगा ?
अगर बात करें कि True Balance से कितना लोन ले सकते हैं, तो दोस्तों आप यहाँ से 1000 से लेकर 50000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं। True Balance कंपनी में यह अच्छी बात है कि आपको यहाँ पर 1000 रूपये तक का लोन भी मिल जाता है।
अगर आपको किसी छोटे से काम को करने के लिए कुछ पैसे की जरुरत है तो True balance से लोन लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आपको थोडा अधिक मात्रा में पैसों की जरुरत है तो आप True Balance से अधिकतम 50000 का Personal Loan le सकते हैं।
Truebalance App से Loan लेने के लिए आवश्यक पात्रता। Eligibility
- आवेदक भारतीय होने चाहिए।
- आवेदक की की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक के पास जरुरी डोक्युमेंट होने चाहिए।
True balance से लोन लेने के जरुरी दस्तावेज। Documents
- Mobile Number
- पैनकार्ड / Pan Card
- आधार कार्ड /Aadhaar Card
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ / Bank account Statement
- इनकम का प्रूफ होना चाहिए
Truebalance Se Loan Kaise Le। True balance loan apply कैसे करें
- True balance को अपने फ़ोन में Install करे।
- True balance को इनस्टॉल करने के बाद अपना mobile number डाले।
- फिर एक सिक्योर पिन क्रिएट करने को मांगेगा अपने हिसाब से पिन क्रिएट कर ले।
- आपके mobile number एक SMS आएगा। जिसमे Code होंगे। वो डाल दीजिये. या फिर आटोमेटिक verify हो जायेगा।
- Loan Section पर टैप करे।
- आधार कार्ड व पेन कार्ड की डिटेल भरें।
- अगर आपके लिए Offer उपलब्ध है तो Loan Amount चुने।
- लोन की राशि और अवधि चुने।
- लोन ऑफर एक्सेप्ट करें।
- बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करें।
- लोन approve होने के बाद अपना लोन सीधे अपने बैंक खाते मैं पायें।
Read Also : Tata Capital Personal Loan kaise le
ब्याज दर। Interest Rate
दोस्तों, किसी भी कंपनी या बैंक से लोन प्राप्त करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जैसे – टर्म एंड कंडीशन, रिटर्न पॉलिसी और ब्याज दर के बारे में जानना बेहद आवश्यक है। True balance App के टर्म एंड कंडीशन आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। True balance App द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन पर यूज़र को लगभग 5% से लेकर 9% तक ब्याज देना होता है।
True Balance से लोन कितने समय के लिए मिलेगा ?
True Balance से आपको जो लोन मिलता है उसका Tenure 62 दिन से लेकर 180 दिन का होता है. मतलब कि True Balance लोन को आपको कम से कम 62 दिन में वापस करना होता है और अधिकतम 180 दिन में वापस करना पड़ता है।
Customer Car Number
दोस्तों, यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ईमेल कर सकते हैं या फिर अधिक जानकारी के लिए True Balance ऐप से कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार है
- Customer Support : (0120) -4001028
- Email : cs@balancehero.com
- For grievance : terms@balancehero.com
FAQs : Truebalance Se Loan Kaise Le
1. Truebalance से कितना लोन मिल सकता है ?
A- यहा से आप 1000 से लेकर 50000 रूपये तक का लोन मिल जाता है।
2. Truebalance से किस प्रकार का लोन मिलता है ?
A- यहा पर्सनल लोन मिलता है।
3. Truebalance कस्टमर केयर का नंबर क्या है ?
A- Truebalance कस्टमर केयर का नंबर 01204001028 है।