Home loan

Fastpaisa se Personal Loan Kaise Le in Hindi। फास्ट पैसा लोन ऐप से लोन कैसे लें

दोस्तों, आज मैं आपको बताना वाला हूँ, की आप घर बैठे ऑनलाइन लोन कैसे पा सकते हों, उस एप के बारे में बताने वाला हूँ जिस एप का नाम FastPaisa Loan App है। इस एप के बारे आप जानने वाले हो की आखिर Fast Paisa Loan App से लोन कैसे लें? FastPaisa Loan App आपको कितना लोन मिलने वाला है? और FastPaisa Loan App से लोन लेते समय आपको कौन – कौन से दस्तावजों की आवश्कता होगी? FastPaisa Loan App से मिलने वाले लोन पर कितने % का ब्याज देना होगा? FastPaisa Loan App से लोन लेने के बाद उसको चुकाने का समय आपको कितना मिलेगा? यह सभी जानकरी आपको स्टेप मिलनी वाली है तो चलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरु करते है। Fast Paisa Loan App से लोन कैसे लें ?

FastPaisa App क्या है ?

FastPaisa एप एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन है, जहाँ से हर कोई बड़ी ही आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकता है और दोस्तों आपको बता दें की FastPaisa Loan App एक NBFC द्वारा रजिस्टर कम्पनी है जिस को इस नाम है  Mudraarth Technology Private Limited से भी जाना जाता है, FastPaisa Loan App एप्लीकेशन की शुरुआत 20 नवम्बर 2020 से पुरे देश में जरूरत मंद लोगो को लोन दे रही है इस एप से मैं भी लोन लें चूका हूँ तो आप भी इस एप से लोन लें सकते है।

Fast Paisa Loan App Details

पर्सनल लोन की ब्याज़ दर 8 – 36%
प्रोसेसिंग फीस 2%
लोन राशि सीमा ₹2,50000
Term 6 महीने- 2 साल
Download App Install Now

Fast Paisa App से लोन लेने के लिए पात्रता। Eligibility

  1. आवेदक भारत का मूल नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र कम से कम 21 होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास कोई भी कमाई का साधन होनी चाहिए।

Fast Paisa App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज। Documents

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

FastPaisa से कितना पर्सनल लोन मिलेगा ?

दोस्तों में आप सभी को बताना चाहुँगा FastPaisa Loan App के मदद से आप सभी लोग 1,000 रूपए से लेकर 2,00,000 रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हो और जो लोन  मिलेगा वो आप सभी 91 दिनों से लेकर 365 दिनों के लिए ले पाओगे। इस लोन पर आपको 30% हर साल का ब्याज देना होगा यानी की 0.08% हर दिन का ब्याज देना होगा।

fastpaisa se personal loan kaise le। FASTPAISA लोन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

  1. सबसे पहले आपको FastPaisa Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा
  2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इसमें रजिस्टर करना है
  3. अपने मोबाइल के माध्यम से एक खाता पंजीकृत करें।
  4. अपनी Eligibility की जांच करने के लिए अपने मूल जानकारी भरें।
  5. अनुमोदन के बाद समझौते पर ई-हस्ताक्षर करें।
  6. इस के बाद आपको Loan आपके बैंक खाते में प्रदान कर दी जाएगी।

Read Also : क्रेडिप लोन ऐप से लोन कैसे मिलता है ?

ब्याज दर। Interest Rate

  • ब्याज दर 30% प्रति वर्ष (0.08% प्रति दिन) है।
  • FASTPAISA₹2,000 से ₹100,000 तक के लिए तत्काल व्यक्तिगत Loan/रिवॉल्विंग लाइन ऑफ क्रेडिट प्रदान करता है।
  • EMI 91 दिन से शुरू होकर 361 दिन (3/6/9/12 महीने EMI) तक होती है।
  • सेवा शुल्क 10% से अधिक नहीं है।
  • कोई अन्य छिपी हुई फीस नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!