Lazypay Pay Later Personal Loan Kaise Le
दस्तों, हमारे जीवन में कभी न कभी ऐसा समय जरूर आता है जब हमे अर्जेंट पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में लोग दोस्त या रिश्तेदार से पैसे उधार मांगते है, लेकिन वहां से भी निराशा हाथ लगती है तो हमारे पास पर्सनल लोन लेने का ही विकल्प बचता है। मोबाइल के माध्यम से Lazypay Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है।
आज के दौर में ऐसे कई ऐप आ गए है जो घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन मुहैया करवाते है। इन्हीं ऐप में से एक LazyPay Pay Later App है। इस ऐप की मदद से आप घर बैठे मिनटों में ही पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। इसलिए आज हम आपको इस आटिकल के माध्यम से बताने वाले है कि lazypay pay later personal loan kaise le
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको LazyPay App के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन के बारे में बताएंगे जैसे Lazypay Personal Loan Kase Le, Lazypay Personal Loan Apply , Lazypay Loan Review, Eligibility, Documents Features, Interest Rate, आदि की जानकारी प्रदान करेंगे। आपको इन दिनों लोन लेने के लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे ही loan ले सकते है।
Lazypay Personal loan क्या है ?
Lazypay एक ऐसा प्लेटफार्म है जो युवा पेशेवरों को डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रदान करता है। ये प्लेटफार्म विशेष रुप से Personal Loan, Pay later, Online Shopping Loan आदि अन्य सेवाए उपलब्ध करवाता है जिसके लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
Lazypay से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको पांच से छह बार Paylater लोन लेना होगा और उस लोन की री पेमेंट करनी होगी तो आपको एप्प के माध्यम से ही क्रेडिट लिमिट ऑफर (lazypay credit card) की जाती है और जब आपकी क्रेडिट लिमिट 20,000 रुपए से ज्यादा हो जाती है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट या फिर Lazypay App के जरिए पर्सनल लोन के लिएअप्लाई कर सकते हैं।
लेज़ीपे पर्सनल लोन की विशेषताएं। लाभ
- लोन जल्दी मिल जाता है ।
- पारदर्शी आवेदन ऋण प्रक्रिया।
- न्यूनतम कागजी कार्रवाई।
- किफायती ईएमआई।
- बढ़िया लोन इंट्रेस्ट रेट्स।
- परेशानी मुक्त रीपेमेंट प्रक्रिया।
- अपने घर के आराम से लाभ उठाना आसान है।
- 10,000 रु से लेकर 1 लाख तक लोन प्राप्त करें ।
- कुछ सेकंड भीतर अपनी लोन एलिजिबिलिटी के बारे में जानें।
- अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी खुद की पर्सनल लोन अवधि चुनें – 3 महीने से 24 महीने।
LazyPay से लोन लेने के लिए आवश्यक पात्रता। Eligibility
यहा से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 22-55 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक के पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है।
- आवेदक के पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
Lazypay ऐप से लोन लेने के जरुरी दस्तावेज। Documents
इस ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- पान कार्ड / Pan Card
- निवास प्रमाण पत्र / Address Proof
- बैंक विवरण / Bank details
- सेल्फ़ी या फोटो
LAZYPAY App से कितनी लोन राशि मिलने वाली है ?
आप इस Loan App से कम से कम 10,000 और ज्यादा से ज्यादा 1,00,000 रूपए का लोन मिल सकता है।
Lazypay Personal Loan Apply
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Lazypay ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
- अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
- अपनी पर्सनल जानकारी भरे, जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, आय इत्यादि
- अब अपनी eKYC करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे।
- यदि आप आप Eligible है तो Lazypay पर्सनल आपको मिल जायेगा, शुरू में Pay Later होगा समय पर भुगतान से आपको Personal Loan Offer भी मिल जायेगा।
lazypay personal loan interest rate। ब्याज दर
दोस्तों, अगर आप लोन लेने की सोच रहे हो तो आपको सबसे पहले एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की आप जिस भी कंपनी से या बैंक से लोन ले रहे हो वो कितना % ब्याज लगाती है। क्युकी अगर आपको बादमे पता चलेगा की वे तो बहुत ज्यादा % ब्याज लगा रही है तो आप बहुत परेशान हो जाओगे और क्या पता आप उसे समय पर चूका भी न पाओ। में बात करू LAZYPAY Loan App की तो इसमें कम से कम 15% और ज्यादा से ज्यादा 32% का ब्याज हर साल देना होगा।
LazyPay पर कितने समय के लिए पैसा मिलेगा ?
दोस्तों, आप LazyPay App आपको लोन का भुगतान करने का 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का समय देती है। अर्थात आप लोन लेने के बाद लोन की राशि का भुगतान करने के लिए अपने हिसाब से किश्त चुन सकते हैं। और किश्तों की सहायता से 24 महीने की सुविधाजनक अवधि में पैसे लोटा सकते हैं।
Read Also : Kissht Personal loan Apply
Fees and Charges
लेज़ीपे से पर्सनल लोन लेने पर कुछ Charges देने होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:
- Interest – 15% से लेकर 32% प्रति वर्ष
- Processing – Up To 2%
- Fee – 18% gst for all charges
- Penalty – लोन के ऊपर निर्भर करता है।
LazyPay Customer Care Number
- Customer Care Number : 020-6731 4111
- Email ID : wecare@lazypay.in