Gold Loan

आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे ले । IDBI Bank Gold Loan Kaise Le

दोस्तों, आज हम आपको जानकारी देंगे की आप IDBI Bank Gold Loan कैसे ले सकते है ? आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस गोल्ड लोन पर कितना व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे। तो आप इस आटिकल को पूरा पढ़ें।

आईडीबीआई गोल्‍ड लोन के फायदा । Benefits of IDBI Gold Loan

आईडीबीआई बैंक लोन के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों पर लोन मिलती है।

आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन लेकर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है।

यह बैंक आपको बिना किसी झंझट के और ज्यादा प्रोसेस के लोन प्रदान करती है।

इस आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन राशि पर काफी कम ब्याज लेता है।

IDBI Bank Gold Loan लेने पर 7 वर्ष तक का समय लोन राशि वापस चुकाने के लिए मिलता है।

आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपका गोल्ड या फिर सोने के आभूषण बैंक में लॉकर के अंदर सुरक्षित रखे की जिम्मेदारी बैंक की होती है।

आईडीबीआई बैंक अपने पुराने ग्राहकों को गोल्ड लोन लेने के लिए स्पेशल ऑफर भी देता है। जिस से ग्राहकों गोल्ड लोन लेना और भी आसान हो जाता है।

Read Also :

आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन कोन कोन ले सकता है । IDBI Bank Gold Loan Eligibility

दोस्तों IDBI Gold Loan लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 500 से ऊपर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कम से कम 50 ग्राम सोना होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सोना 24 कैरेट का शुद्धता वाला सोना होना चाहिए।
  • नौकरी पेशा या स्‍वरोजगार करने वाला व्यक्ति IDBI Bank से गोल्‍ड लोन ले सकता है।

आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन के लिए जरुरी दस्तावेज । IDBI Gold Loan Documents

दोस्तों Gold Loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

  1. पहचान प्रमाण / Identy proof
  2. निवास प्रमाण / Address proof
  3. 4 पासपोर्ट साइज फोटो / 4 passport size photographs
  4. 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट / 3 months bank statement
  5. आय प्रमाण / Income Proof

Idbi bank gold loan Interest Rates । व्याज दर

उधार की राशि   रु 1 करोड़
 ब्याज दर  7.25% प्रति वर्ष से शुरू
गोल्ड लोन प्रति ग्राम  दर प्रति ग्राम आज है ₹ 5,219
प्रक्रमण संसाधन शुल्क  मूल ऋण राशि का 1.50%
पूर्व भुगतान शुल्क  2%+जीएसटी (3 महीने के भीतर), 0 (3 महीने के बाद)
आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले । IDBI Bank Gold Loan Apply

आपको अपनी नजदी की (IDBI Bank)की शाखा में जाना है। इस के बाद आप को बैंक में से एक एप्लीकेशन फॉर्म लेना है और फोम को भरना है, फॉर्म भरने के बाद आपको अपने जरुरी दस्तावेज फॉर्म के साथ जोड़ना है। उस के बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करना होगा। आईडीबीआई बैंक की प्रोसेस आपके दस्तावेजों की जांच करती है। अगर आप आईडीबीआई बैंक की सभी नियम और शर्तों की पालन करते हो तो आपको लोन मिलती है।

Read Also : ICICI बैंक से Gold Loan कैसे ले सकते है ?

IDBI Bank Gold Loan EMI Calculator । केक्युलेटर

आप IDBI Bank Gold Loan के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है। आप भुगतान की जाने वाली कुल राशि से मूल राशि घटाकर गोल्ड लोन के ब्याज की गणना कर सकते हैं। कार्यकाल के अंत तक आपके द्वारा भुगतान की जाने वाली कुल राशि की गणना पुनर्भुगतान कैलकुलेटर की सहायता से की जा सकती है।

IDBI Bank Gold Loan Customer Care । कस्टमर केर

आपको आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन के बामे अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गय नंबर पर सम्पर्क करे।

Email ID : idbicards@idbi.co.in
Toll Free Number : 1800-209-4324, 1800-22-1070
Toll Free Number : 1800-22-6999, 022-67719100

Official Website : www.idbibank.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको IDBI Bank Gold Loan Kaise Milta Hai के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, 

Q-1. आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे प्राप्त कर सकते है ?

A – व्यक्तिगत रूप से या डायल बैंक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आईडीबीआई बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Q-2. आईडीबीआई बैंक में गोल्ड लोन का ब्याज दर क्या है ?

A – आईडीबीआई बैंक गोल्ड लोन का ब्याज दर 7% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!