Home loan

Hi Pocket Loan ऐप से लोन कैसे ले। Hi Pocket Loan App Se Loan Kaise Le

Hi Pocket Loan App : दोस्तों अगर आप बैंकों में जाते-जाते लोन के थक गए हैं, आप लोन लेने की कोशिश करते-करते थक गए हैं, लेकिन इतनी मेहनत करने के बाद भी आपको कर्ज नहीं मिलता है, तो आपको बिल्कुल भी गुस्सा नहीं करना चाहिए। इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसे मोबाइल एप्लिकेशन के बारे में बताएंगे जो आपको बिना बैंक जाए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से होम लोन लेने की अनुमति देता है, यह पहला मोबाइल एप्लिकेशन है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। हमें बताइए ऐप का नाम है, इसका नाम Hi Pocket App है।

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे की आप Hi Pocket Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? इस एप्प में लोन (Hi Pocket Loan App Personal Loan ) की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, Loan App से Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और Lucky Rupee App से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

एप्लीकेशन का नाम Hi Pocket App
लोन का प्रकार Personal Loan
उम्र 21 वर्ष से अधिक
कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी? 2000 से लेकर 20000 तक
दस्तावेज पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल
Hi Pocket App यहां क्लिक करें

HiPocket Loan App क्या है ?

Hi Pocket App भारत में स्थित एक वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो स्थानीय उपयोगकर्ताओं को पर्सनल लोन सुविधा प्रदान करती है, इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जिन्हें वित्तीय समस्या है, या जिनके पास आपातकालीन स्थितियों के लिए पैसे नहीं हैं। यह मोबाइल ऐप कैश फ्री जीवन जीने के लिए कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने में मदद करता है।
Hi Pocket एप्लीकेशन WK Tech द्वारा रजिस्टर है। इसका मतलब है की आप इस ऐप पर आसानी से विश्वास कर सकते हो। इस एप्लीकेशन को अभी तक 100k+ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और इस अप्प की रेटिंग भी बहुत अच्छी है। Hi Pocket Loan App की सबसे खास बात यह है की यह एप्लीकेशन आपको सिर्फ 30 मिनट में पर्सनल लोन आपके बैंक खाते में दे देती है। और इस एप्लीकेशन की शुरवात 10 Mar 2021 को हुई थी।

हाई पॉकेट लोन ऐप के फायदे। Benefits

  • Hi Pocket App से लोन तुरंत स्वीकृत किया जाता है।
  • न्यूनतम दस्तावेजों पर लोन उपलब्ध हैं।
  • कोई सुरक्षा या गारंटी की आवश्यकता नहीं है।
  • लोन से समय की बचत होती है, बैंकों की तरह इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है।
  • यदि लोन समय पर चुकाया जाता है तो क्रेडिट सीमा बढ़ जाती है।
  • Hi Pocket App से तुरंत लोन सीधे बैंक खाते में प्राप्त किया जा सकता है।
  • क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में मदद करता है।
  • आपको बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप की जरूरत नहीं है।
  • लोन चुकौती अवधि 91 दिनों से 365 दिन तक की है।
  • इस मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से 2000 से 20000 तक का लोन लिया जा सकता है।
  • यहां ब्याज दर 10% से शुरू होकर 20% प्रति वर्ष हो जाती है।
  • लोन चुकौती UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से बनाए जा सकते हैं।

हाई पॉकेट लोन ऐप पात्रता। Hi Pocket Loan App Eligibility

  1. आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आपके पास आय का स्रोत होना चाहिए।
  4. आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
  5. लोन के लिए आवेदन करने के लिए, आपके पास एक स्मार्टफोन और एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिससे आप लोन के लिए आवेदन कर सकें।

Hi Pocket Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज। Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • सेल्फी

Hi Pocket Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

HiPocket Loan App Se Loan Kaise Le

  1. सबसे पहले आपको Hi Pocket Application को डाउनलोड कर लेना हैं।
  2. अब आपको Hi Pocket App को Sign Up कर लेना हैं।
  3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है जो आपके बैंक अकाउंट में भी जुड़ा हो।
  4. अब आपको अपनी प्रोफाइल पूरी करनी हैं।
  5. अपनी KYC पूरी करें।
  6. अब आपको डैशबोर्ड पर लोन का ऑप्शन लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
  7. अब आपको जितना लोन चाहिए उतने अमाउंट भर के एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
  8. लोन अप्प्रूव होने का इंतज़ार करें।
  9. लोन की स्वीकृति में कुछ समय लग सकता है, इसलिए आपको प्रतीक्षा करनी होगी और लोन स्वीकृत होते ही राशि आपके बैंक में प्रदान कर दी जाएगी।

Hi Pocket Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज दर

इस App के माध्यम से आप 10% -20% वार्षिक ब्याज दर पर व्यक्तिगत लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यहां सर्विस फीस, प्रोसेसिंग फीस आदि का भुगतान करना होगा।

  • Annual Interest Rate : 10% से 20%
  • other fee : 0
  • Service Fee : 5% से 10% for one-time charge.यह आवेदन विवरण और जोखिम फ़ाइल पर निर्भर करता है

HiPocket Personal Loan App कैसे डाउनलोड करें ?

आप Hi Pocket Loan App गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में HiPocket Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में HiPocket App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

Hi Pocket Loan App से कितना लोन मिलेगा ?

यह एक डिजिटल मोबाइल एप्लिकेशन है जो आपको शुरुआत से थोड़े समय के लिए 2000 से 20000 तक का लोन लेने की अनुमति देता है, यदि आप समय पर लोन जमा करते हैं, तो आप अधिकतम 20000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपके पास आय का एक स्रोत भी होना चाहिए, तभी आप एक अच्छी क्रेडिट सीमा प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also : Rapidrupee App se Loan kaese le

Hi Pocket Loan App से आप कितने दिनों में लोन ले सकते हैं ?

दोस्तों, Hi Pocket एक शॉर्ट टर्म लोन एप्लीकेशन है। यहा से 91 दिनों से लेकर 365 दिनों तक के लिए लोन लिया जा सकता है। इस मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से बिना किसी गारंटर के, बिना सिक्योरिटी के लोन मिल सकता है।

Hi Pocket Loan कस्टमर केयर नंबर

यदि आप किसी भी समस्या का सामना करते हैं, तो हमसे संपर्क करने में संकोच न करें।

  • ईमेल: Aamirhan002@hotmail.com
  • पता: A-206, Plot no. 21, Shiv Chamber Sector-11CBD Belapur Mumbai Mumbai City MH 400614 IN
FAQs : Hi Pocket Loan ऐप से लोन कैसे ले

1. Hi Pocket loan app से कितना लोन मिलता है ?
A- इस loan app से आप को Rs.2000 से Rs.20000 तक राशि मिलता है।

2. Hi Pocket app से loan पर कितना ब्याज लगता है ?
A- Hi Pocket loan app में लोन की ब्याज दर 10% से 20% है।

3. Hi Pocket loan app में Service Fee कितनी है ?
A- Hi Pocket app में 5% से 10% for one-time Service Fee charge है।

4. Hi Pocket loan app कितने दिनों के लिए लोन ले सकते हैं ?
A- इस  App से 91 दिनों से लेकर 365 दिनों तक के लिए लोन लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!