Home loan

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें | how to check name in ayushman bharat yojana list

Ayushman bharat yojana देश के करोड़ो लोगो के लिए बहुत ही लाभ दाई योजना है | इस योजना का पूरा नाम “आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” है और यह आयुष्मान भारत योजना के नाम से लोकप्रिय है | आयुष्मान भारत योजना भारत की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओ में से एक है | यह योजना हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई है इस योजना के तहत देश के लगभग 50 करोड़ लोगो को 5 लाख तक विमा मिलता है | जिससे आप अपनी कोई भी बीमारी का 5 लाख तक फ्री में इलाज करा सकते है | आयुष्मान भारत योजना उन लोगो के लिए काफी महत्वपूर्ण है जिसके पास कम पैसे है और पैसो के कारण वह अपनी बीमारी का इलाज नहीं करा पाते है | लेकिन अब ये सभी लोग इस योजना का लाभ लेकर 5 लाख तक मुफ्त में अपनी बीमारी का इलास करा सकते है | दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की आप आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में आपना नाम कैसे देख सकते है ?

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

दोस्तों, आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में अपना नाम तीनो प्रकारसे देख सकते है |

  1. वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन
  2. मोबाईल एप के माध्यम से
  3. हेल्पलाइन नंबर से

Ayushman bharat yojana list में अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए निचे बताए गए स्टेप को फोलो करे |

  1. सबसे पहले आप आयुष्मान भारत योजना की इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाये |
  2. इसके बाद होम पेज पर ऊपर वाली पट्टी में, पहले नंबर पर E लिखा होगा, जिस पर प्रश्नचिह्न का निशान भी है। यहां कर्सर ले जाएंगे तो “AM I Eligible” लिखा हुआ दिखेगा इस पर क्लिक कर दें |
  3. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा इसमें पहेले वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालना है और दुसरे बॉक्स में केप्चा कोड लिखना है इसके बाद Generate OTP पर क्लिक करना है |
  4. ओटीपी डालने के बाद वेरिफाई होने पर आपके सामने एक सर्च बॉक्स ओपन होगा इसमें आपको अपना राज्य का चयन करना है , और सेलेक्ट करना है कि आप अपना नाम कैसे खोजना चाहते हैं |
  5. आपको ऑप्शन दिया जायेगा कि आप अपना नाम आधार नंबर से , मोबाइल नंबर से या नाम से सर्च करना चाहते हैं। सबसे अच्छा तरीका मोबाइल नंबर से है |
  6. अब आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना है इससे आपके सामने उन सभी सदस्य के नाम का लिस्ट आ जायेंगे जिसमे यह मोबाइल नंबर यूज हुआ होगा |
  7. यहां पर आप अपने परिवार के सभी सदस्यों और अपना नाम देख सकते हैं। यहां पर आपको सदस्य का नाम, उसकी उम्र, और एचएसटी नंबर दिखाई देगा।
    साथ ही आपको साइड में Details बटन दिखाई देगी।
  8. अगर आप पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो नाम के आगे Details पर क्लिक करके किसी भी सदस्य के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं |
  9. Note – यदि आपका नाम नहीं मिल रहा है तो आप नाम से सर्च कीजिये। अपने नाम पिता का नाम या घर के किसी अन्य सदस्य के नाम से भी सर्च करके देखिये कई बार नाम सही न मिलने सर्च में नहीं आता है। इसलिए सभी तरीके से सर्च कीजिये|

Read also : Pradhan Mantri Tractor Loan Yojna का लाभ कैसे ले ?

मोबाइल एप से आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करे ?

How to check name in Ayushman Bharat Yojana list from mobile app ? 

  1. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर Ayushman Bharat (PM-JAY) – App इंस्टॉल करके एप को ओपन करे |
  2. आपको पहले ही पेज पर,Check Eligibility का ऑप्शन देखेंगा यहाँ पर क्लिक करे |
  3. इसके बाद Select State की ड्रॉप डाउन लिस्ट में अपने राज्य (State) का नाम सेलेक्ट करिए
  4. Select Category की ड्रॉप डाउन लिस्ट में वह तरीका सेलेक्ट करिए, जिसकी मदद से आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं। इसमे आपको 4 ऑप्शन मिलते हैं-
    – नाम, पता और अन्य पर्सनल डिटेल डालकर
    – HHD नंबर डालकर सर्च करें
    – राशन कार्ड नंबर डालकर सर्च करें
    – मोबाइल नंबर डालकर सर्च करें
  5. आगे की विधि भी ठीक उसी प्रकार है, जिस प्रकार ऊपर वेबसाइट वाले तरीके में बताई गई है |
  6. अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल होगा, तो नीचे उसका डिटेल आ जाएगा |
  7. अगर नहीं शामिल होगा तो फिर Please enter valid data लिखकर आ जाएगा |
हेल्प लाइन नंबर से आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2021 में नाम कैसे चेक करे ?

दोस्तों आप Ayushman bharat yojana list में अपना नाम जानने के लिए helpline number 14555 इस पर कॉल करना होगा | कॉल करने पर ऑपरेटर द्वारा आपसे कुछ जानकारी मागीं जाएगी। जिसे बताने के बाद आपका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2020 लिस्ट में है या नहीं ये देख कर बता दिया जायेगा |

Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana का लाभ लेने के लिए पहचान के लिए निम्न में से कोई भी एक फोटो आई.डी ले जा सकते हो |

  1. Voter ID card / मतदाता पहचान-पत्र
  2. Aadhar card / आधार कार्ड
  3. Driving license / ड्राइविंग लाइसेंस
  4. PAN card / पैनकार्ड
  5. Ration card / राशन कार्ड
  6. Other government ID with photograph / तस्वीर के साथ अन्य सरकारी आईडी
  7. Adoption certificate / गोद लेने का प्रमाण पत्र
  8. Birth certificate / जन्म-प्रमाण पत्र
  9. MNREGA job book / म.न.रे.गा. जॉबबुक
  10. Freedom fighter card / स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
  11. Kissan photo book / किसान फोटोबुक
  12. Pension photo card / पेंशन फोटो कार्ड
  13. Disability ID / विकलांगता आई.डी
  14. Certificate of identity having photo issued by GaZ / GaZ द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान प्रमाण-पत्र

Read also : PM Svanidhi loan apply kaise kare ? 

FAQs, Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana 2021

Q. Ayushman Bharat Yojana  में कितने तक फ्री इलाज करवा सकते हैं  ?

A. इस योजना के अंतर्गत आप 5 लाख तक का फ्री इलाज करवा सकते है |

Q. आयुष्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

A. इस योजनाकी ओफिसियल वेबसाईट www.pmjay.gov.in है | 

Q. Ayushman Bharat Yojana में अपने परिवार की पात्रता जानने के जानने के लिए कहा जाये ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!