Bank loanHome loan

एक्सिस बैंक होम लोन कैसे ले | Axis Bank Home Loan Apply

दोस्तों Axis Bank Home Loan लेकर आप भी अपना एक घर बनाने के सपने को पूरा कर सकते है । एक्सिस बैंक लोगो को आकर्षक ब्याज दर के साथ लंबी अवधि के के लिए होम लोन प्रदान करता है ।दोस्तों Axis Bank भारत का एक बहुत पुराना और बड़ा प्राइवेट बैंक है l पहले इसे यूटीआई बैंक के नाम से जाना जाता था l अन्य बैंकों की तरह एक्सिस बैंक भी क्रेडिट कार्ड की सुविधा देता है। और लोन भी मुहैया कराता है l इस बैंक के द्वारा हम पर्सनल लोन कार लोन होम लोन ले सकते है ।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की Axis Bank से मिलने वाली Home Loan हम कैसे ले सकते है, (Axis bank home loan applyहोम लोन पर कितना व्याज दर लगेगा ।इस लोन लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट चाहिए और यहा से हमे कितनी और कितने टाइम तक होम लोन मिल सकती है ये सभी जानकारी इस पोस्ट में जानगे ।तो चलिए शुरू करते है ।

Axis Bank Home Loan Features। होम लोन की विशेषताए और लाभ 

  • एक्सिस बैंक हर व्यक्ति को कई तरह के होम लोन स्कीम देता है ।
  • एक्सिस बैंक की होम लोन ब्याज दरें 7.75% से शुरू है ।
  • यह 30 वर्षों तक की लोन अवधि देता है ।
  • यह विभिन्न भुगतान विकल्प प्रदान करता है ।
  • ग्राहकों लोन EMI को कैलकुलेट कर सकते है ।
  • यहा लेने से पहले ही EMI Calculator मिल जाता है ।
  • एक्सिस बैंक NRI को भी होम लोन प्रदान करता है ।
  • भारतीय निवासी और एन आर आई वेतनभोगी और स्व-नियोजित ग्राहकों के लिए लोन ।

एक्सिस बैंक होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज । Axis Bank Home Loan Documents

  • आवेदन फॉर्म ( Application Form )
  • पता प्रमाण ( Address Proof )
  • पहचान प्रमाण ( Identity Proof )
  • आय प्रमाण ( Income Proof )
  • आयु प्रमाण ( Age Proof )
  • हस्ताक्षर प्रमाण ( Signature Proof )
  • लोन एग्रीमेंट और एनेक्स्चर ( Loan agreement and annexure )
  • लीज रेंट डिस्काउंटिंग ( lease rent discounting )
  • सेंशन लेटर (स्वीकृति पत्र) ( Sanction Letter (Acceptance Letter)
  • TDS चालान या बैंक स्टेटमेंट ( TDS Challan or Bank Statement )
  • बैंक के नाम पर प्रोसेसिंग शुल्क चेक ( Processing fee check in the name of the bank )
  • नेशनल ऑटोमेटिक क्लीयरेंस हाउस (NACH) मेंडेट / SI फॉर्म और SPDC

एक्सिस बैंक होम लोन की व्याज दर क्या है । Axis Bank Loan Interest Rate

  • ब्याज दर 6.90%
    ( अन्य होम लोन दरों की तुलना करें )
  • वर्तमान एक्सिस बैंक (Axis Bank) फ्लोटिंग रेट होम लोन की ब्याज दर 8.55% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। बैंक की फ्लोटिंग दर होम लोन (Home Loan) बाहरी बेंचमार्क दर से जुड़ी होती है । होम लोन की ब्याज दर 7.75% – 8.55% फ्लोटिंग रेट के तहत है और फिक्स्ड रेट के नियमों के तहत 12% प्रति वर्ष है ।

नोध :- इसमें लागू होने वाली निश्चित दर/अस्थायी दर जैसी विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं और यह ऋण राशि, ग्राहक संबंध आदि जैसे कारणों पर आधारित है।

यहा अस्थायी दर बाह्य बेंचमार्क दर से जुड़े ऋणों की गणना की जाती है ।

Axis bank home loan processing fee :

लोन प्रोसेसिंग शुल्क, 1% या 10,000 रुपये (जो भी अधिक हो)। आवेदन लॉगिन के समय 5000 रुपये और जीएसटी का अग्रिम प्रसंस्करण शुल्क एकत्र किया जाएगा।

एक्सिस बैंक होम लोन कैसे ले । Axis Bank Home Loan Apply । Axis bank home loan kaise le

दोस्तों Axis bank home loan apply के लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप फोलो करने पड़ेंगे ।

  • सबसे पहले आपको axisbank.com इस वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Home Loan ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • इस ऑप्शन पर जाने के बाद निचे “ओनलाई अप्लाई करे” लिखा हुवा आपको दिखेगा वहा क्लिक करना है ।
  • फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको Loan का टाइप, Account Number, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भर देने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद तीसरा चरण होता है Complete Application का जिसमे आपको अपनी निजी जानकारिया देनी होती है यह जानकारिया देने के बाद आपको फिर से Submit के बटन पर क्लिक कर देना ।
  • आपकी ये ऑनलाइन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आपको Axis की तरफ से आपको कॉल किया जायेगा जो लोन वेरिफिकेशन करेंगे ।
  • कॉल वेरिफिकेशन होने के बाद सबकुछ सही होने पर पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जायेंगे ।

1800 419 0068 (टोल फ्री नंबर)
1860 419 5555 (सेवा प्रदाता के अनुसार शुल्क)
1860 500 5555 (सेवा प्रदाता के अनुसार शुल्क)

दोस्तों आप लाइव वेब चैट के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या उन्हें ईमेल भेजकर अपनी परेशानी बता सकते हैं ।

एक्सिस बैंक होम लोन की योग्यता शर्ते । Axis Bank Home Loan Eligibility

स्वयं रोज़गार व्यक्ति के लिए होम लोन की शर्ते (

लोन शुरू होने के समय आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।

  • लोन की मैच्योरिटी के समय आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए ।
  • कोई भी व्यक्ति जो आयकर रिटर्न दाखिल करता है Axis Bank Home Loan के लिए आवेदन कर सकता है ।

नौकरीपेशा के लिए होम लोन की शर्ते (

  • लोन शुरू होने के समय आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  • आवेदक के पास एक सरकारी या एक प्रतिष्ठित प्राइवेट ऑर्गेनाइज़ेशन में एक स्थायी नौकरी होनी चाहिए।
  • लोन की मैच्योरिटी के समय आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए ।

पेशेवरों के लिए होम लोन की शर्ते (

  • लोन शुरू होने के समय आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  • लोन की मैच्योरिटी के समय आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए ।
  • डॉक्टर, डेंटिस्ट, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, अकाउंटेंट, कंपनी सचिव, चार्टर्ड एकाउंटेंट और मैनेजमेंट कंसल्टेंट जैसे पेशेवर होम लोन के लिए आवेदन करने के योग्य हैं ।

Axis Bank Home Loan की योजनाए Axis Bank Loan Schemes 

दोस्तों एक्सिस बैंक हर व्यक्ति को कई तरह के होम लोन योजनाए ( स्कीम ) प्रदान करता है जो इस तरह है।

  1. एक्सिस बैंक होम लोन
  2. एक्सिस बैंक क्विकपे होम लोन
  3. शुभ आरम्भ होम लोन
  4. फास्ट फॉरवर्ड होम लोन
  5. आशा होम लोन
  6. टॉप-अप होम लोन
  7. सुपर सेवर होम लोन
  8. पॉवर एडवांटेज होम लोन
  9. प्रधान मंत्री आवास योजना
1. एक्सिस बैंक होम लोन Axis Bank Home Loan

विशेषताएं

  • भारतीय निवासी और NRI वेतनभोगी और स्व-नियोजित ग्राहकों के लिए लोन ।
  • आकर्षक फिक्स्ड और फ्लोटिंग ब्याज दरें ।

लोन की राशि Loan Amount

  • `5 करोड़ तक

अधिकतम कार्यकाल Maximum Tenure

  • 30 साल
2. एक्सिस बैंक क्विकपे होम लोन ।

विशेषताएं

  • घटते मासिक किश्तों पर ऋण
  • लोन की राशि- 5 करोड़ तक
  • अधिकतम कार्यकाल- 30 साल
3. शुभ आरम्भ होम लोन । Shubh Aarambh Home Loan

विशेषताएं

  • EMI के नियमित भुगतान पर 12 EMI की छूट कुल 4 ई एम आई 4 थे, 8 वें और 12 वें वर्ष के अंत में माफ कर दी जायेगी ।
  • अतिरिक्त शुल्क व पूर्वभुगतान शुल्क बिना।
  • लोन की राशि- 30 लाख तक
  • अधिकतम कार्यकाल- 30 साल
4. फास्ट फॉरवर्ड होम लोन । Fast forward home loan

विशेषताएं

  • ई एम आई के नियमित भुगतान पर 12 EMI की छूट । कुल 6 EMI 10 वें और 15 वें वर्ष के अंत में माफ कर दी जायेगी ।
  • कोई अतिरिक्त लागत नहीं, शून्य पूर्वभुगतान शुल्क।
  • लोन की राशि – 30 लाख से 5 करोड़ तक
  • अधिकतम कार्यकाल – 30 साल
5. आशा होम लोन । Axis Asha Home Loan

विशेषताएं

  • वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों ग्राहकों के लिए किफायती होम लोन ।
  • 8000 रुपये की न्यूनतम संयुक्त परिवार आय पर उपलब्ध है ।
  • लोन की राशि- 1 लाख से 35 लाख तक
  • अधिकतम कार्यकाल- 8000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम संयुक्त परिवार आय पर 30 साल उपलब्ध ।
6. टॉप-अप होम लोन

विशेषताएं

  • मौजूदा होम लोन ग्राहकों के लिए और बैलेंस ट्रांसफर ग्राहकों के लिए टॉप अप लोन ।
  • व्यक्तिगत या व्यावसायिक आवश्यकताओं के लिए समान संपत्ति पर अधिक वित्तपोषण प्राप्त करें ।
  • लोन की राशि- 50 लाख तक
  • अधिकतम कार्यकाल- जारी होम लोन का शेष कालावधि
7. सुपर सेवर होम लोन

विशेषताएं

  • आपके होम लोन पर कुल देय ब्याज को बचाने के लिए ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ होम लोन।
  • ब्याज कमाने और जब भी जरूरत हो, वापस लेने के लिए खाते में अधिक धनराशि का निवेश करें।
  • लोन की राशि – 50 लाख से `5 करोड़ तक
  • अधिकतम कार्यकाल – पूरी तरह से संवितरित केस के लिए 20 साल और आंशिक रूप से डिस्बर्स केस के लिए 22 साल ।
8. पॉवर एडवांटेज होम लोन
  • 2 साल के फिक्स्ड + फ्लोटिंग रेट ऑफ इंटरेस्ट।
  • लोन की राशि- 5 करोड़ तक
  • अधिकतम कार्यकाल – 30 साल
9. प्रधान मंत्री आवास योजना

विशेषताए

  • अपने पहले घर के निर्माण या खरीद के लिए ई डब्ल्यू एस, एल आई जी और एम आई जी खंड से संबंधित पात्र लाभार्थियों को आवास लोन के ब्याज पर सब्सिडी ।
  • पात्र लाभार्थियों के लिए 2.67 लाख रुपये तक की बचत।
  • प्रत्येक श्रेणी में परिभाषित लोन राशि पर सब्सिडी पायें।
  • लोन की राशि – आवेदक की पात्रता के अधीन
  • अधिकतम कार्यकाल – 30 साल, 20 साल के लोन पर सब्सिडी के साथ ।

Axis Bank home loan statement online Check । अपना एक्सिस बैंक लोन स्टेटस ऑनलाइन कैसे 

आवेदक बैंक की वेबसाइट, या बैंक के मोबाइल ऐप पर या बैंक के नंबरों पर कॉल करके अपने एक्सिस बैंक होम लोन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

Axis Bank Home Loan EMI Calculator । एक्सिस बैंक होम लोन कैलकुलेटर

 

 

Axis Bank Home Loan Calculator कैलकुलेटर

दोस्तों आपको Home Loan पर EMI कितनी होगी, यह जानने के लिए एक्सिस बैंक के ई एम आई कैलकुलेटर का उपयोग करें। एक्सिस बैंक का होम लोन ई एम आई कैलकुलेटर एक स्वचालित उपकरण है जो आपके लिए लोन योजना को आसान बनाता है।

Axis Bank होम लोन कैलकुलेटर करने के लिए आपको axisbank.com इस वेबसाइट पर जाना होगा ।

Axis Bank Home Loan Customer Care

Call Us : 1 – 860 – 419 – 5555 / 1 – 860 – 500- 5555 / 1 – 800 – 419 – 5577

तो दोस्तों हमने आपको Axis Bank से मिलने वाली Home Loan के बारे जरूरी सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मुहैया कराइ है अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों और Facebook, Whatsapp के ग्रुप में भी शेर कर सकते है ।और आपके मन में हमारे या इस आर्टिकल के बारे कोई भी सवाल हो तो निचे कमेन्ट कर के बता सकते है ।
धन्यवाद

ये भी पढ़े – ऐक्सिस बेंक से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!