NRLM बैंक से लोन कैसे ले। NRLM Bank Loan
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) को ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2013 को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत शुरू किया था। इस योजना के अंतर्गत स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (NRLM Bank) का पुनर्गठन भी किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मजबूत निर्माण के माध्यम से गरीबी में कमी को बढ़ावा देना है।
इसके अलावा गरीबों की संस्थाएं, विशेषकर महिलाएं और इन संस्थानों को कई तरह की सुविधाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाकर वित्तीय सेवाएं और आजीविका सेवाएं प्रदान करना है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन क्या है (nrlm full form)
NATIONAL RURAL LIVELIHOOD MISSION (NRLM) सरकार ने इसकी शुरुआत साल 2011 में की थी। थोड़ा और पीछे जाए तो साल 1999 में भारत सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा स्वर्ण जयंती पर ग्राम स्वरोजगार योजना चलाई थी। जिसका पुर्नगठन 2011 मे किया गया। सरकार इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाना , गांव से शहर के लिए जो लोग रोजगार के लिए पलायन करते है उन्हे रोकना , ग्रामीण महिलाओं को रोजगार , साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार की सुविधा देना।
योजना का नाम | राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) |
Launch Date | 1 अप्रैल 2013 |
मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) |
योजना के पात्र | ग्रामीण गरीब परिवार के लोग |
कितने लोगों ने आवेदन किया | 7 करोड से ज्यादा |
Yojana Status | Available |
Registration Type | ऑनलाइन / CSC |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://aajeevika।gov।in/en |
NRLM योजना का उद्देश्य
विश्व बैंक द्वारा निवेश सहायता के माध्यम से आंशिक रूप से सहायता प्राप्त, मिशन का उद्देश्य ग्रामीण गरीबों के लिए कुशल और प्रभावी संस्थागत मंच बनाना है, जिससे स्थायी आजीविका में वृद्धि करना और वित्तीय सेवाओं तक बेहतर पहुंच के माध्यम से घरेलू आय में बढ़ोतरी करना है।
NRLM योजना कैसे काम करती है। nrlm bank loan
इस योजना में स्वयं सहायता समूह और संघीय सहायता के जरिए अब तक देशभर में 600 जिले , 6769 ब्लॉक , 2।5 लाख गांव पंचायत और साथ ने करीब 6 लाख गांव के सात करोड़ बीपीएल परिवारों को इसके दायरे में लाने की योजना है जिससे इन्हे गरीबी रेखा से बाहर निकाला जाए।
सरकार चाहती है कि इसके लिए 8-10 वर्ष तक आजीविका चलाने के लिए आवश्यक सहयोग देकर इसे एक सम्पूर्ण कार्यक्रम के तहत पूरा किया जाए। स्किल डेवलपमेंट, लाभार्थी को सक्षम बनाना , और स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना ही इस मिशन का उद्देश्य है स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाओ ने महिला सशक्तिकरण का परिचय दिया है साथ ही आत्मनिर्भर बनने की ओर भी अग्रसर हुई है
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभ। Benefits
इस योजना के जरिए महिलाएं 10-20 लोगों का एक समूह बनाती है जो एक संगठन के तौर पर कार्य करता है।
कई सारी सरकारी योजनाएं जो ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों तक नहीं पहुंच पाती। समूह के माध्यम से खुद समूह बनकर बचत करेगी। जिससे सरकारी योजना का लाभ मिल सके।
खुद को आत्मनिर्भर बनाने का योग्य प्रदर्शित होगा।
महिलाओ को सक्षम बनाया जाएगा और शहरों में पलायन से रोका जा सकेगा।
ग्रामीण युवाओं को अच्छा रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए यह योजना उनका भविष्य बदलने में कारगर है।
NRLM Bank Login
एनआरएलएम बैंक लॉगइन करना बेहद आसान है इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन दे सकते हैं। nrlm scheme shg के माध्यम से संचालित की जाती है। इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले समूह का गठन किया जाता है।
इसके बाद ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आइए जान लेते हैं कि NRLM PORTAL RAGISTRARION कैसे करें, एनआरएलएम बैंक Login करने का प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया हुआ है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से registration कर सकते हैं।
NRLM Bank Loan kaise le। NRLM से बैंक लोन कैसे ले ?
- सबसे पहले एनआरएलएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद लॉग इन करने के लिए अपना यूजर आईडी पासवर्ड बनाएं।
- अब आप खुद के द्वारा एक समूह का गठन करें।
- इसके बाद पदाधिकारियों द्वारा दी गई बचत, मीटिंग की उपस्थिति पंजिका इत्यादि अन्य मानक के द्वारा ccl limit निर्धारित की जाती है।
- इसके बाद इस रिपोर्ट को nrlm portal पर अपलोड कर दिया जाता है।
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फाइल बैंक के पास पंहुच जाती है।
- अब बैंक अपने नियम व शर्तो को ध्यान में रखते हुए, ब्लॉक द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर विचार कर प्रति वर्ष के लिए बढ़ते क्रम में एक ccl limit जारी करता है। इसके बाद समूह के पदाधिकारी जरुरत के हिसाब से लोन राशि ले सकते हैं।
- NRLM bank loan proposal के लिए अपनी जानकारी भरने के बाद सीधे अपने बैंक अकाउंट में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
Read Also : Axis bank se loan kaise le
NRLM Bank Loan Interest Rates
एनआरएलएम बैंक ऋण प्रस्ताव के लिए ब्याज दर 7% प्रति वर्ष है। यह दर ऋण की पूरी अवधि के लिए तय की जाती है और ऋण के दौरान नहीं बदलती है।
बैंक सभी महिला एसएचजी को 7% की दर से कुल ऋण राशि तक ऋण प्रदान करेंगे। पहचाने गए 250 जिलों के लिए 3,00,000 रु.
यह भी ध्यान देने योग्य है कि एसएचजी समय पर भुगतान के लिए 3% की ब्याज सब्सिडी के लिए भी पात्र होगा, जिससे प्रभावी ब्याज दर घटकर 4.4% हो जाएगी।
अन्य जिलों में, डीएवाई-एनआरएलएम योजना में सभी महिला एसएचजी ऋण की दरों के बीच किसी भी अंतर की राशि और रुपये तक के ऋण के लिए 7% की ब्याज सब्सिडी के लिए पात्र हैं। 300000 उनके संबंधित एसआरएलएम द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अधीन हैं। यह योजना एसआरएलएम द्वारा कार्यान्वित की जाएगी।