Home loan

Loan Against Shares । शेयरों पर लोन कैसे मिलता है

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप शेयरों पर लोन / Loan Against Shares के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ? इंडियन बैंक से शिक्षा लोन की विशेषताए एवं लाभ , Loan Against Shares का व्याज दर, Loan Against Shares लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

आकस्मिक खर्चों को पूरा करने हेतु ऋण के लिए शेयरों में अपने निवेश का लाभ उठाएं!! आकस्मिकताओं, व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अलावा राइट इश्यु या शेयरों के नए इश्यू में शेयर खरीदने के लिए अपने शेयरों के प्रति 20 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त करें।

शेर के बदले लोन की विशेषताएं और लाभ । Loan Against Shares Features and benefits

  • उच्च लोन वैल्यू / High loan value
  • रु. 10 करोड़ तक के शेयर्स पर लोन का लाभ उठा सकते है।
  • रिलेशनशिप मैनेजर / Relationship manager
  • 24×7 समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर आपके सभी अनुरोधों में आपकी मदद करेंगे।
  • शून्य पार्ट पेमेंट/फोरक्लोज़र शुल्क / Nil part payment/foreclosure charges
  • आप सुविधाजनक रूप से शून्य पार्ट पेमेंट या फोरक्लोज़र शुल्क के साथ अपने लोन का पुनर्भुगतान कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन अकाउंट एक्सेस / Online account access
  • हमारे कस्टमर पोर्टल – एक्सपीरिया के साथ कहीं से भी अपने लोन अकाउंट को एक्सेस करें और मैनेज करें।
  • न्यूनतम डॉक्यूमेंट / Minimum documentation
  • सिक्योरिटीज़ पर लोन लेने के लिए Minimum फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।
  • अप्रूव्ड सिक्योरिटीज की विस्तृत लिस्ट
  • शेयर, म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान (एफएमपी), एम्प्लोयी स्टॉक ओनरशिप प्लान (ईसॉप), इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) और बॉन्ड के माध्यम से लोन के लिए कोलैटरल इकट्ठा करें।

शेयर्स पर लोन के लिए पात्रता मापदंड और डॉक्यूमेंट । Loan Against Shares Eligibility and Documents

  • राष्ट्रीयता / Nationality
  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आयु मानदंड / Age criteria
  • शेयर पर लोन के लिए अप्लाई करने के लिए किसी व्यक्ति की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / Documents required

  • आइडेंटिटी प्रूफ,
  • एड्रेस प्रूफ,
  • सिक्योरिटीज़ का डॉक्यूमेंट प्रूफ और
  • लेटेस्ट पासपोर्ट साइज़ फोटो सबमिट करना होता है।
  • न्यूनतम सिक्योरिटी वैल्यू / Minimum security value
  • व्यक्तिगत कस्टमर्स को वेतनभोगी या स्व-व्यवसायी होना चाहिए, उनके पास एक नियमित आय का स्रोत होना चाहिए और उनकी सिक्योरिटी का मूल्य कम से कम रु. 10 लाख होना चाहिए।

शेयर्स पर लोन के लिए फीस और शुल्क । Loan Against Shares Fees and Charges

शुल्क के प्रकार लागू शुल्क
ब्याज़ दर 10% प्रति वर्ष + लागू टैक्स
प्रोसेसिंग फीस रु. 1,000 + लागू टैक्स
ब्याज़ और मूलधन स्टेटमेंट शुल्क शून्य
फोरक्लोज़र शुल्क शून्य
प्री-पेमेंट शुल्क शून्य
बाउंस होने पर लगने वाले शुल्क रु. 1,200 प्रति बाउंस (लागू टैक्स सहित)
दंड ब्याज़ 2% प्रति माह + लागू टैक्स

शेयर्स पर लोन के लिए कैसे अप्लाई करें । Loan Against Shares Apply

बजाज फाइनेंस से शेयर्स पर लोन लेने के लिए अप्लाई करने के बारे में विस्तृत दिया गया है:

बजाज फाइनेंस से शेयर्स पर लोन लेने के लिए अप्लाई करने के इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

अब ऑनलाइन फॉर्म पर जाने के लिए ‘ऑनलाइन अप्लाई करें’ पर क्लिक करें।

अपना बुनियादी विवरण जैसे नाम, फोन नंबर, शहर, ईमेल आईडी दर्ज करें।

फॉर्म पर अपना कुल पोर्टफोलियो वैल्यू, सिक्योरिटीज़ के प्रकार चुनें।

आपको अपनी एप्लीकेशन के स्टेटस के बारे में ईमेल और एसएमएस द्वारा कन्फर्मेशन प्राप्त होगा।

हमारे प्रतिनिधि आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करने और प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे।

आपके डॉक्यूमेंट्स के सत्यापन के बाद, आपको अपने बैंक अकाउंट में लोन राशि प्राप्त हो जाएगी और अपने ऑनलाइन लोन अकाउंट का लॉग-इन विवरण भी प्राप्त होंगे।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको शेर के बदले लोन के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।

Also Read : Personal Loan Apply कैसे करे ? 

FAQs

शेयर्स पर लोन की ब्याज दर कितनी है ?

अलग-अलग लेंडर की ब्याज़ दर अलग-अलग होती है. बजाज फाइनेंस लिमिटेड में, आप लोन की राशि और चुनी गई अवधि के आधार पर प्रति वर्ष 10% की ब्याज़ दर पर रु. 10 करोड़ तक के शेयरों पर लोन का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!