Home loan

LIC Home Loan Apply । एलआईसी होम लोन : Interest Rate, Eligibility

एलआईसी एचएफएल (LIC HFL) विभिन्न प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जो उपलब्ध न्यूनतम ब्याज दरों में से एक पर आपकी जरूरतों को पूरा करेगा। LIC होम लोन सभी प्रकार के ग्राहक आधार जैसे वेतनभोगी, स्व-नियोजित, पेशेवर, एनआरआई, आदि को लोन प्रदान करता हैं। इस पोस्ट में आपको LIC Home Loan Apply कैसे करे ? और इसके लिए आवश्यक डोक्युमेंट क्या क्या है  ? एलआईसी होम लोन के लिए पात्रता क्या है,  इन सभी जानकारी इस पोस्ट द्वारा प्रदान करेंगे।

एलआईसी होम लोन की जानकारी । LIC Home Loan Details

LIC housing finance ने करीब 3  करोड़ रुपए का लगभग 15000 लोगों ने होम लोन दिया है।
LIC home loan योजना के तहत लोन लेने वालों के लिए 6 EMI माफ करने का ऐलान किया है जिससे आप आसानी से कम ब्याज दरों में अधिक अमाउंट लोन प्राप्त कर सकते हैं।
एलआईसी होम लोन आप 80 साल तक यानी 15 सालों तक लोन उठा सकते हैं।
लोन की अवधि अधिकतम 30 वर्ष तक हो सकती है।
एलआईसी होम लोन सरकारी कर्मचारी जैसे : रेलवे, डिफेंस ,बैंकिंग सेंटर, और भी अन्य सरकारी कर्मचारी इस योजना का अधिक लाभ उठा सकते हैं।
सरकारी कर्मचारियों के लिए आकर्षक ब्याज दर में अधिक अमाउंट का लाभ ले सकते हैं।

एलआईसी होम लोन की विशेषताएं। LIC Home Loan Features

  • कोई भी व्यक्ति घर बनाने वह घर खरीदने घर के नवीनीकरण के लिए lic एचआईवी होम लोन ले सकता है।
  • एलआईसी से होम लोन लेने की शुरुआती राशि ₹100000 से शुरू होती है।
  • ब्याज दर की बात करें तो 6.66% प्रति वर्ष के रूप में होम लोन पर ब्याज पड़ता है।
  • लोन चुकाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष तक का समय प्रदान किया जा सकता है और इस सिमा को बढ़ाया भी जा सकता है।
  • महिला होम लोन लेने वालों के लिए ब्याज की दर में रियायत प्राप्त होती है।
  • LIC home loan आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं।
  • यदि उपयोगकर्ता फ्लोटिंग रेट होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तक किसी भी प्रकार का पूर्व भुगतान करने का शुल्क नहीं लगेगा।

एलआईसी होम लोन के लिए पात्रता। LIC Home Loan Eligibility

  1. आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
  3. Applicant की अधिकतम आयु 68 वर्ष होनी चाहिए।
  4. आवेदक को योग्य शहरों में से किसी एक में निवास करना चाहिए।
  5. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से ज़्यादा होना चाहिए।

Read also : होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करे 

LIC होम लोन के लिए दस्तावेज। LIC Home Loan Documents

  1. केवाईसी दस्तावेज। KYC documents
  • पान कार्ड / Pan Card
  • आधार कार्ड / Aadhaar Card
  • निवास का प्रमाण / Proof of residence
  • NRI के लिए पासपोर्ट की जरुरी है।
  1. आय प्रमाण। proof of income
  • वेतनभोगियों के लिए वेतन पर्ची और फॉर्म नंबर 16
  • पिछले 6 से 12 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
  • स्व-नियोजित या पेशेवरों के लिए वित्तीय के साथ पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न
  1. संपत्ति दस्तावेज। Property Documents

(यदि संपत्ति की पहचान की गई है)

  • संपत्ति के स्वामित्व का प्रमाण
  • फ्लैटों के मामले में, बिल्डर/सोसाइटी का आवंटन पत्र
  • अप टू डेट टैक्स पेड रसीद

Read  : LIC पोलिस पर लोन कैसे ले 

LIC Home Loan Apply कैसे करें। How to Apply for LIC Home Loan

ऑनलाइन आवेदन / Online Application

  1. LIC home loan लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट   www.lichousing.com पर जाना होगा।
  2. ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर होम लोन व अन्य प्रकार की योजनाएं दिखाई देंगी।
  3. आपको जिस प्रकार का Home loan लेना है उस पर Click कर देना।
  4. बाद में होम लोन के प्रति सभी जानकारियां दिखाई देंगी।
  5. उन सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ ले।
  6. बाद में होम लोन पर Click करने के बाद एक फॉर्म के रूप में पेज खुलेगा।
  7. उस फॉर्म  में आपकी सभी दस्तावेज, फोटो, पूरा नाम आईडी, पूरा पता, आधार कार्ड, पहचान पत्र सभी उस फॉर्म  में भर देना है।
  8. भरने के बाद Apply naw  पर Click करना है।
  9. Click करने के बाद आपकी लोन की प्रक्रिया आगे भेज दी जाएगी।
  10. कुछ समय बाद Loan Amount आपके अकाउंट में आ जाएगा।

ऑफ़लाइन आवेदन / Offline Application

  • LIC home loan लेने के लिए सबसे पहले आपको LIC housing finance loan शाखा में जाना होगा।
  • एलआईसी शाखा में जाने के बाद बैंक कर्मचारी से संपर्क करना होगा।
  • बैंक कर्मचारी होम लोन से जुड़ी सारी जानकारी आपको प्रदान करेगा।
  • बाद में वह आपको एक फॉर्म देगा।
  • उस फॉर्में में सभी जरूरी दस्तावेज पूरा नाम ,आईडी ,पहचान पत्र आदि सभी अटैच कर देना।
  • वह फॉर्म बैंक कर्मचारी के पास जमा करवा देना है।
  • जमा करवाने के बाद बैंक कर्मचारी होम लोन की पूरी प्रक्रिया आगे भेज दी जाएगी।
होम लोन पर ब्याज दर / lic home loan interest rate
  • ब्याज दर  : 6.95% से शुरू
  • लोन अवधि :  50 लाख तक
  • ब्याज दर  : 7.15%
  • लोन अवधि : 50 लाख से अधिक और 2 करोड़ तक
  • ब्याज दर : 7.30%
  • लोन अवधि : 2 करोड़ से अधिक और 15 करोड़ तक
एलआईसी (LIC) होम लोन कस्टमर केयर
  1. Whatsapp :  +91-8369998182
  2.  ईमेल आईडी : lichousing@lichousing.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!