Net Banking

Kotak Net Banking Activate कैसे करे । Kotak Net Banking Registration

दोस्तों, इस Artical के माध्यम से आपको kotak Bank Net Banking के बारे में जानकारी देंगे जैसे kotak Net Banking कैसे शुरू कर सकते हैKotak Mahindra Net Banking के फायदे आदि सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Net Banking Kotak : कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है और इंडिया की सबसे पॉपुलर एंड बेस्ट बैंकिंग में कोटक महिंद्रा बैंक का नाम है। यह बैंक भी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है और यह बैंक अपने कस्टमर को सेविंग अकाउंट की शुविधाएँ प्रदान करता है और Saving Account के साथ Online Internet Internet की सुविधा भी देता है।

कोटक नेट बैंकिंग से आप अपने घर या कार्यालय में आराम से बैंक जाने के सुविधाजनक तरीके का आनंद ले सकते हैं। कोटक नेट बैंकिंग सेवाओं के साथ चौबीसों घंटे अपनी सभी नेट बैंकिंग जरूरतों के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।

कोटक नेट बैंकिंग के फायदे । Kotak Net Banking Benefits

  • Kotak Net Banking के माध्यम से आप अपने पिछले 5 लेनदेन की जाँच करें सकते है।
  • Account की डिटेल्स और हाल ही में की गयी transactions को चेक कर सकते है।
  • आवेदक अपने खाते की शेष राशि को जान सकता है और NACH की रद्दीकरण भी कर सकता है।
  • आवेदक अपनी पासबुक को सक्रिय और निष्क्रिय करें सकेगा।
  • एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट के अन्दर फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है।
  • गृह शाखा का परिवर्तन।
  • सहकारी बैंक घोषणा।
  • कोटक नेट बैंकिंग से आप धोखाधड़ी की रिपोर्ट करके विवाद का लाभ उठा सकते है।
  • इसके माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक जाँच कर सकते है।

Kotak Net Banking कैसे शुरू करें । Kotak Net Banking Registration Kaise Kare

Kotak Mahindra Bank Net Banking Registration form pdf कैसे भरे 

  1. कोटक नेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए Kotak Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
    इसके बाद होम पेज पर Login पर क्लिक करें।
  2. अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा Log into Kotak आप अपने अनुसार किसी (CRN, Username, Card) एक को दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
  3. अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप Generate Password पर क्लिक करें।
  4. अब अपने कोटक बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
  5. Next पर क्लिक करते है तो आपके कोटक बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर और Email ID पर OTP आया है इस OTP को दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
  6. अब आप के सामने “Provide Card Details” का पेज ओपन हुआ है इसमें अपने डेबिट कार्ड (ATM Card) नंबर दर्ज करे और Next पर क्लिक करें।
  7. आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा “Login With Card Details” उसमे Card Expiry Date, CVV, 4 अंक का ATM Card PIN दर्ज करें और Next पर क्लिक।
  8. अब आपको New Password बनाना है। पासवर्ड कम से कम 8 अक्षर का होना चाहिए। इसके साथ इसमें 2 विशेष वर्ण या नंबर का भी प्रयोग कर सकते है। इसके बाद आपको इस पासवर्ड को retype करना है और फिर Next पर क्लिक करना है।
  9. इसके बाद आपका पासवर्ड सेट हो जाएगा। अब आपको login पर क्लिक करना है।
  10. लॉगिन पर क्लिक करते है तो आप के सामने “Log into Kotak” का पेज ओपन होगा है इसमें अपनी User ID दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
  11. इसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना है और Secure Login पर क्लिक करना है।
  12. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP दर्ज करे है और फिर Secure Login पर क्लिक करना है।
  13. अब आप के सामने “Set Up Net Banking” का पेज ओपन होगा है इसमें आप Begin Setup पर क्लिक करें।
  14. इसके बाद आप के सामने “Create Your Username” का पेज ओपन होगा इसमें अपनी USER ID दर्ज करे और Next पर क्लिक करें।
  15. अब आपको 2 step verification को ऑन करना है। इसके लिए आपको Ask At Dashboard के ऑप्शन को ऑन करना है और फिर Next पर क्लिक करना है।
  16. आपके सामने safe and secure banking का ऑप्शन आएगा आपको Next पर क्लिक करना है।
  17. अब enjoy one time transfer के ऑप्शन पर भी Next पर क्लिक करना है।
  18. अब You are all set लिखा हुआ आ रहा है अब आपको Let’s get started पर क्लिक करना है।
  19. आपका Kotak Net Banking डैशबोर्ड खुल जाएगा। अब आप कभी भी अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर सकते है।

तो दोस्तों इस तरह आप Kotak Mahindra Net Banking Registration कर सकते है।

Debit Card से कोटक बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें 2023

  1. Kotak Net Banking registration के लिए आप सबसे पहले कोटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।
  2. अब आप Login पर क्लिक करें।
  3. अब  “Log into Kotak” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने बैंक अकाउंट के CRN नंबर दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
  4. आप “Generate Password” पर क्लिक करें।
  5. अब यहाँ पर आप अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  6. आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें।
  7. अब “Provide Card Details” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने Debit Card Number पर क्लिक करें।
  8. इसके बाद आपके सामने “Login With Card Details” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप को Debit Card की डिटेल्स दर्ज करनी हैं|
  9. अब “Set New Password” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप को अपनी Kotak Mahindra Net Banking के लिए लॉगिन पासवर्ड बनाने हैं।
  10. बधाई हो ! आप का Kotak Mahindra Net Banking Registration (kotak net banking register) कंप्लीट हो गया हैं।

Read Also :  PNB Net Banking कैसे शुरू करे 

Net Banking से Kotak Bank Statement कैसे निकाले

दोस्तों, यदि आप कोटक बैंक का नेट बैंकिंग / Kotak Internet Banking इस्तेमाल करते है तो इसके जरिए भी आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है। 

आपको सबसे पहले कोटक नेट बैंकिंग की https://netbanking.kotak.com/knb2/  इस वेबसाईट ओपन करे। इसके बाद आप यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करके अपना नेट बैंकिंग लॉगिन (kotak net banking login) करे।
इसके बाद अकाउंट डैशबोर्ड से Statements आप्शन को सेलेक्ट करे। और Bank Statements ऑप्शन को चुने। अब अगले पेज में आपको टाइम रेंज सेलेक्ट करना है और Apply पर क्लिक करना है।
इसके बाद बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए Download Statement ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद सफलतापूर्वक बैंक स्टेटमेंट आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा।

कोटक नेट बैंकिंग के लिए क्या क्या चाहिए । Kotak Mahindra Net Banking

  • आवेदक का Kotak Mahindra Bank में Account होना जरूरी है।
  • आवेदक का Mobile Number कोटक बैंक के साथ Registar होना चाहिये।
  • कोटक नेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए आवेदक के पास ATM / Debit Card होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास कोटक बैंक अकाउंट की पासबुक भी होनी चाहिए।

Kotak Mahindra Net Banking से क्या-क्या काम कर सकते है।

  1. 24×7 Banking :- कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग 24×7 इस्तेमाल कर सकते है यानि के आप 7 दिन के 24 घंटे इस्तेमाल कर सकते है आप अपने अकाउंट को किसी भी टाइम चेक कर सकते है। किसी भी व्यक्ति के पास अपनी Kotak Net Banking User ID and password है तो वही किसी भी टाइम कंही भी जाकर अपने अकाउंट को चेक कर सकता है और कोई भी ट्रांसक्शन कर सकता है।
  2. लेन-देन सुरक्षा :- कोटक महिंद्रा एडवांस्ड सुरक्षा सिस्टम का इस्तेमाल करता है जिस से यदि कोई भी कस्टमर कोई भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन करता है तोह उसमे कोई मुश्केली न हो।
  3. ऑनलाइन फंड ट्रांसफर :- Kotak Bank Net Banking से कभी भी किसी अकाउंट के अंदर फण्ड ट्रांसफर कर सकता है और कोटक बैंक से दूसरे किसी भी एकाउंट के अंदर राशि ट्रांसफर कर सकते है।
  4. खाता विवरण चेक :- नेट बैंकिंग से किसी भी टाइम और कहीं भी अपने अकाउंट का वितरण चेक कर सकते है।
  5. जीवन बीमा :- यदि किसी ने भी लाइफ इन्शुरन्स पालिसी ले रखी है नेट बैंकिंग से किसी भी टाइम पालिसी की पोजीशन का पता लगाया जा सकता है और ऑनलाइन पॉलिसी के अप्लाई कर सकता है और पालिसी को स्विच भी कर सकता है।
  6. इन्वेस्टमेंट :- कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग से कोई भी व्यक्ति अपने म्यूच्यूअल फंड पोर्टफोलियो को ऑनलाइन देख सकता है और फण्ड होल्डिंग्स में इन्वेस्ट और रिडीम भी कर सकता है।
  7. सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग :- इंटरनेट बैंकिंग से कोई भी शॉपिंग या पेमेंट कर सकते है और किसी भी फॉर्म के लिए पेमेंट कर सकते और कोई भी मोबाइल रिचार्ज (Activate Mobile Banking Kotak) या DTH रिचार्ज कर सकते है।

कोटक बैंक कस्टमर केयर नंबर । Kotak Bank Customer Care Number

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Kotak NetBanking के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs :

कोटक बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग देता है ?

कोटक महिंद्रा बैंक इंटरनेट बैंकिंग की फेसिलिटी भी देता है।

कोटक महिंद्रा बैंक क्या है ?

कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है और इंडिया की सबसे पॉपुलर एंड बेस्ट बैंकिंग में कोटक महिंद्रा बैंक का नाम है और यह बैंक भी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!