Home loan

Kotak Home Loan Interest Rate । कोटक होम लोन की ब्याज़ दर

Kotak Home Loan Interest Rate : कोटक महिंद्रा बैंक 7.99% प्रति वर्ष की दर से होम लोन प्रदान करता है। यह 30 साल तक की अवधि के लिए प्रॉपर्टी कॉस्ट के 90% तक की लोन राशि प्रदान करता है। कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन (Kotak Home Loan) अन्य बैंक/ लोन संस्थान के मौजूदा होम लोन उधारकर्ताओं को कम ब्याज दरों पर बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान करता है।

Kotak Mahindra Bank भारत का बहुत बड़ा प्राइवेट बैंक है भारत में इसकी 2,169 एटीएम, 1,369 शाखाओं का नेटवर्क है। यह बैंक बहुत सी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है जैसे ,सेविंग अकाउंट ,करंट अकाउंट ,बिज़नेस लोन होम लोन पर्सनल लोन ,क्रेडिट कार्ड आदि सर्विसेज देता है। कोटक महिंद्रा बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर उच्च पात्रता और कम ईएमआई पर होम लोन प्रदान करता हैं।

Kotak Home Loan Interest Rate

Kotak Home Loan Interest Rate, जो आमतौर पर एक निर्धारित अवधि में कुल होम लोन राशि पर सटीक प्रतिशत होती है। कोटक महिंद्रा बैंक में, हम 7.99% से शुरू होने वाले होम लोन प्रदान करते हैं। हमारी दरें भारत में दी जाने वाली सबसे कम होम लोन ब्याज दरों में से हैं।

ब्याज दर 7.99% प्रति वर्ष से शुरू
लोन राशि प्रॉपर्टी के मूल्य की 90% तक
भुगतान अवधि 20 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 1% तक
न्यूनतम मासिक आय ₹ 20,000

वेतनभोगियों के लिए होम लोन की ब्याज़ दर

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए दी जाने वाली होम लोन की ब्याज़ दरें नीचे दी गई तालिका में सूचीबद्ध हैं, ताकि आप अपने होम लोन की ईएमआई की योजना बना सकें।

Loan Amount Interest Rate
कोई भी ऋण राशि 7.99% – 8.50%

स्व-व्यवसायी के लिए होम लोन की ब्याज़ दर

स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए दी जाने वाली होम लोन की ब्याज़ दरें आपके होम लोन की EMI की गणना करने में आपकी सहायता करने के लिए नीचे दी गई तालिका में सूचीबद्ध हैं।

Loan Amount Interest Rate
कोई भी ऋण राशि 8.05% – 8.60%

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दर (वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी)

जब आप होम लोन बैलेंस ट्रांसफर चुनते हैं तो कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा दी जाने वाली होम लोन की (Kotak Home Loan Interest Rate) ब्याज दरें 7.99% से शुरू होती हैं।

टाइप लोन की राशि प्रभावी ब्याज दर
वेतनभोगी कोई भी लोन राशि 8.00% आगे
स्वनियोजित कोई भी लोन राशि 8.00% आगे

कोटक होम लोन प्रोसेसिंग फीस और शुल्क। Processing Fee and Charge

  • डॉक्युमेंट शुल्क – Rs. 10,000
  • लोन राशि – 2% तक प्रोसेसिंग फीस
  • प्रतिबद्धता शुल्क – 2% ऋण की अनिर्धारित राशि का
  • डुप्लीकेट एनओसी I नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए शुल्क – Rs. 500 per instance
  • अनादर शुल्क Rs. 750 ( जीएसटी और अन्य लागू वैधानिक शुल्क शामिल )
  • चुकौती मोड शुल्क – Rs. 500 per instance
  • दस्तावेजों की प्रति के लिए शुल्क – Rs. 500 per instance

कोटक होम लोन की विशेषताए। Kotak Home Loan Features

  • आकर्षक ब्याज दरें। Attractive Interest Rates
  • सुविधाजनक ऋण वितरण प्रक्रिया। Convenient Loan Disbursal Process
  • सरलीकृत दस्तावेज़ीकरण। Simplified Documentation
  • आपके होम लोन को कवर करने के लिए बीमा विकल्प। Insurance Options to cover your Home loan
  • आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है।
  • कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन (Home Loan) कुछ घंटो के अन्दर मिल जाता है।
  • द्वार सेवा। Doorstep Service
  • वेतनभोगी के लिए 20 वर्ष तक और स्व-नियोजित के लिए 15 वर्ष तक का कार्यकाल उपलब्ध है।
  • इसमें आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है इसमें न्यूनतम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है।

Read Also : सिंडिकेट बैंक से होम लोन कैसे ले ?

कोटक बैंक से होम लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज। Documents

कोटक होम लोन के लिए apply करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए

आवेदन के लिए सामान्य दस्तावेज:

  • आय प्रमाण
  • बैंकिंग ब्योरा
  • पहचान प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • सिग्नेचर प्रूफ
  • पते का सबूत
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण
  • संबंध प्रमाण (यदि आपके पास ऋण के लिए सह-आवेदक हैं)

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड की प्रति
  • आधार कार्ड की प्रति
  • निवास के प्रमाण की प्रति
  • पिछले तीन महीनों की वेतन पर्ची
  • फॉर्म 16
  • वेतन खाते के पिछले छह महीनों के मूल बैंक विवरण
  • किसी अन्य बैंक खाते के पिछले छह महीनों के बैंक विवरण
  • रिश्ते का सबूत
  • उनके ट्रैक रिकॉर्ड के साथ लिए गए किसी भी मौजूदा ऋण का विवरण
  • मंजूरी के नक्शे के साथ संपत्ति के सभी दस्तावेज

स्व-व्यवसायी व्यक्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • केवाईसी दस्तावेज
  • विधिवत हस्ताक्षरित फोटो के साथ आवेदन पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • निवास प्रमाण प्रति
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले तीन महीने की वेतन पर्ची
  • फॉर्म 16 और इनकम टैक्स
  • नौकरी पुष्टि प्रमाण
  • रिश्ते का सबूत
  • व्यावसायिक अस्तित्व का प्रमाण
  • व्यापार प्रोफ़ाइल
  • व्यावसायिक संदर्भ अनुशंसित (Business reference recommendatory)
  • पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी
  • अपने ट्रैक रिकॉर्ड के साथ लिए गए ऋण के बारे में जानकारी (यदि कोई मौजूदा ऋण है)
  • शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र और व्यावसायिक अस्तित्व का प्रमाण
  • आय की गणना के साथ पिछले तीन वर्षों का आयकर रिटर्न (ITR)
  • पिछले तीन वर्षों की बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता सीए द्वारा प्रमाणित / लेखा परीक्षित
  • मंजूरी के नक्शे के साथ सभी संपत्ति दस्तावेज

Kotak Home Loan Eligibility

  1. आवेदक उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
  2. व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
  3. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 550 से ज़्यादा होना चाहिए।
  4. आवेदक को योग्य शहरों में से किसी एक में निवास करना चाहिए।
  5. Applicant की अधिकतम आयु 68 वर्ष होनी चाहिए।

कोटक बैंक से होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Kotak Bank की शाखा में जाना होगा।
  2. बैंक में जाकर बैंक के प्रतिनिधि से सम्पर्क करना होगा।
  3. बैंक प्रतिनिधि आपको होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा।
  4. उसके बाद आपके documents वेरीफाई किये जायेंगे और आपको एक kotak mahindra bank home loan application form दिया जायेगा।
  5. आपको फॉर्म सही सही भरना होगा , अपने documents अटेच करने है और फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है।
  6. उसके बाद बैंक प्रतिनिधि लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।

Read Also : कोटक बैंक होम लोन कैसे ले ?

Kotak Home Loan Customer Care Number

  • Helpline Number – 18602662666

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Kotak Home Loan Interest Rate की सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे साथ में अपने Facebook और Whatsapp के ग्रुप में शेर अवश्य करे और दोस्तों इस आर्टिकल के बारे में या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

FAQs : Kotak Home Loan Interest Rate

Q-1. कोटक महिंद्रा बैंक के होम लोन की ब्याज दर क्या है?
A- इस होम लोन की ब्याज दर 7.99 % प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

Q-2. कोटक महिंद्रा बैंक फिक्स्ड और फ्लोटिंग, दोनों ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है?
A- कोटक महिंद्रा बैंक केवल फ्लोटिंग दरों पर होम लोन प्रदान करता है।

Q-3. वर्तमान कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन दर क्या है?
A- वर्तमान कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन की दर 7.99%-8.75% के बीच है।

Q-4. कोटक महिंद्रा बैंक में अपने होम लोन की ब्याज दर कैसे कम कर सकता हूं?
A- कम ब्याज दर पर होम लोन लेने के लिए आपको एक अच्छा सिबिल स्कोर और एक मजबूत वित्तीय पृष्ठभूमि की आवश्यकता होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!