फ्लेक्स सैलरी लोन अप्प से लोन कैसे ले। Flex Salary Loan Kaise Le
दोस्तों, ज्यादातर लोग नौकरी करते है और एक नौकरी करने वाले व्यक्ति की आय सिमित होती है। जिसमे वह केवल अपने रोजमर्रा के खर्चो को ही पूरा कर पाता है। लेकिन कई बार घर में ऐसी काम आ जाते है जिसके लिए तुरंत पर्सनल लोन लेने की जरुरत पड़ जाती है। ऐसी स्थिति में बैंक से तुरंत लोन मिलना थोडा मुश्किल होता है। लेकिन आज के समय में कई ऐसे Best Loan Application उपलब्ध है, जिनकी मदद से आप घर बैठे 5 से 10 मिनट में ही पर्सनल लोन प्राप्त सकते है। इन्ही में से एक Flex Salary App है।
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे की आप Flex Salary Loan App से लोन कैसे ले सकते है ?, Flexsalary App क्या है?, इस App से लोन कैसे लें? इस एप्प में लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, Flex Salary Loan App से Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और यहा से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
FlexSalary Loan App क्या है ?
Flex Salary एक Loan App है जो आपको लोन प्रदान करता हैं। यह ऐप आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जाएगा। अगर आपको इस ऐप के जरिए लोन लेना है तो आपको इस ऐप को अपने फोन मे इंस्टाल करना होगा। अब तक इस ऐप की 1 Million से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। और इसकी Rating 4.4 हैं। इसकी Rating के हिसाब से देखा जाए तो यह एक बहुत बढ़िया Rating वाला ऐप हैं। जिससे यूजर बहुत खुश हैं। इसलिए यदि आपको लोन लेना है तो आप FlexSalary Loan App से लोन ले सकते हैं।
Flex Salary लोन सर्विस पूरे इंडिया में अपना लोन प्रोवाइड कर रहा है। याहाँ यह भी मेंशन किया गया है कि, अगर यहां से आपको पर्सनल लोन के लिए एक बार अप्रूवल मिल जाता है तो आप यहां से हर बार लोन ले सकते हैं, वहीँ दुसरे लोन प्रोवाइडर में एसे फैसिलिटी कम ही देखने को मिलते हैं।
Flax Salary App सुरक्षित है ?
Flex Salary App का संचालन Vififi India Finance Pvt. Ltd. द्वारा किया है। जो नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI द्वारा रजिस्टर्ड है। और RBI के बनाये नियमो का पूर्ण रूप से पालन करती है। इसलिए हम कह सकते है यह एक सुरक्षित और विश्वसनीय लोन एप्लीकेशन है।
फ्लेक्स सैलरी पर कितने प्रकार का लोन मिलते है ?
- Personal Loan
- Instant Cash Loan
- Travel Loan
- Wedding Loan
- Executive Education Loan
- Salary Advance Loan
Flex Salary Loan App से कितना लोन मिलता है ?
FlexSalary Loan App से लोन लेने की बात करे तो यह हमें 4 हजार रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है। अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह ऐप बहुत अच्छा विकल्प हो सकता हैं। यहां से लोन लेकर आप अपना काम आसानी से पूरा कर सकते हैं।
FlexSalary Loan App कितने दिन के लिए लोन देता है ?
आपको लोन चुकाने के लिए कम से कम 10 महीना से लेकर अधिकतम 36 महीना तक का समय देती है। इस समय रेंज के अंदर जब आपके पास पूरा लोन का अमाउंट हो जाए आप कभी भी repayment कर सकते हैं। आपको इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं किया जाएगा।
Flex Salary Loan App से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है ?
FlexSalary Loan App से लोन लेने के लिए निम्न बातें जरूरी होती हैं।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले नागरिक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक करता की मासिक वेतन 8000 रूपए होना चाहिए।
Flex Salary Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- पैनकार्ड
- पहचान पत्र : आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ : बिजली का बिल
- नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन
- सेल्फी/ फोटो
फ्लेक्स सैलरी लोन अप्प से लोन कैसे ले। FlexSalary Loan Kaise Le
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है इसके बाद आपको प्ले स्टोर में Flex Pay Loan App डाउनलोड करना है।
इसके बाद आपको Flex Pay Loan App को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है और ओटीपी के माध्यम से रजिस्टर्ड कर लेना है।
इसके बाद आपको गेट पर्सनल लोन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको अपनी सारी पर्सनल जानकारी डाल देनी है।
जानकारी डालने के बाद आपको Flex Pay Loan App के द्वारा मांगे हुए दस्तावेजों को डाल देना है।
दस्तावेजों को डालने के बाद आपको लोन राशि चुनकर अपने लोन एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
दोस्तों एप्लीकेशन सबमिट करने के कुछ घंटों बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और आपके बैंक अकाउंट में आपका लोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा और आप अपने लोन को कहीं भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
FlexSalary Loan App कितना ब्याज लेता है ?
लोन का ब्याज इन बातों पर निर्भर करता हैं।
- आप कितना लोन ले रहे हैं
- आप कितने दिनों के लिए लोन ले रहे हैं
- Flex Salary Loan App अधिकतम 36% प्रति वर्ष ब्याज लेता है।
Flex Salary Loan App Ke Charges / शुल्क
- One Time Processing Fee ₹300- ₹750.
- Late Fee= ₹0
- Cheque Bounce Rate= ₹0
- Pre Payment Penalty= ₹0
फ्लेक्स सैलरी ऐप का कस्टमर केयर नंबर / flex salary customer care
फ्लेक्स सैलरी ऐप सम्बंधित आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप निचे दिए गए Contact पर संपर्क कर अपनी समस्याओं का निवारण कर सकते है।
- Customer Care Number : +91 40 4617 5151
- WhatsApp Number : +919908935151, 9100038349
- Email : support@flexsalary.com
- Website Link : https://www.flexsalary.com/
- Registered Address : 5C, Sanali Info Park, Road No 2, Banjara Hills, Hyderabad, Telangana 500034
FAQs :
1. Flex Salary App कब लांच हुआ ?
A- Flex Salary App 7 अगस्त, 2017 को गूगल प्ले पर लांच हुआ था।
2. फ्लेक्स सैलरी ऐप का ऑफिस कहाँ पर है?
A- फ्लेक्स सैलरी ऐप का ऑफिस हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है।
3.Flex Salary Loan App का ब्याज दर क्या है?
A- Flex Salary से Personal Loan लेने पर अधिकतम 36 प्रतिशत की ब्याज दर से ब्याज लगता है।
4. फ्लेक्स सैलरी ऐप से कितना लोन ले सकते है?
A- फ्लेक्स सैलरी ऐप से 4000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का क्रेडिट लोन ले सकते है।
5. Flex Salary Loan की सुविधा भारत के कौनसे शहरो में ले सकते है?
A- यदि आप भारत के बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकत्ता, दिल्ली, मुम्बई, पुणे शहर में रेट है तो आप Flex Salary App से Loan ले सकते है।