Home loan

क्रेडिट कार्ड क्या होता है । Credit Card Kya Hota Hai

आज के समय में क्रेडिट कार्ड का एक दौर सा चल गया है जिसमें युवा सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड की तरफ़ अपना रुख़ दिखा रहे है, अगर आज से कुछ साल पहले की बात करें तो क्रेडिट कार्ड न तो इतना पॉपुलर था और न ही लोग ऐसी चीजों पर ज्यादा विश्वास करते थे।
बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता है कि Credit Card क्या है, क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार का होता है, क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने के क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करते हैं।

क्रेडिट कार्ड क्या है। What is Credit Card in Hindi

क्रेडिट कार्ड बैंक या वित्तीय सस्थाओं द्वारा जारी किया जाने वाला वह कार्ड होता है, जिसमें हमें बैंक या वित्तीय सस्थाओं द्वारा तय की गयी राशि या रकम को मन चाहे तरीके से खर्च करने की अनुमति होती है।
यह एक तरीके का लोन ही होता है जिसकी लिमिट बैंक द्वारा आपकी सैलरी या व्यवसाय के आधार पर तय की जाती है।

यह एक तरीके का लोन ज़रूर होता है लेकिन इसमें पैसा आपके सेविंग खाते में नहीं होता है बल्कि कार्ड में होता है। भले ही कार्ड किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का क्यों न हो। आप कार्ड से अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अलग से शुल्क चुकाना पड़ता है। उम्मीद करते हैं Credit Card Kya Hota Hai आपको अच्छे से समझ आ गया होगा।

क्रेडिट कार्ड के फायदे। Benefits of credit card

क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने के निम्न फायदे होते हैं :

  • अगर आपके बैंक खाते में पैसे नहीं हैं तो भी आप क्रेडिट कार्ड की मदद से कही भी बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड पर ब्याज देने की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • एमरजेंसी में समय में आप क्रेडिट कार्ड से लोन भी ले सकते हैं।
  • अलग – अलग प्रकार के क्रेडिट कार्डों की मदद से आप अलग – अलग वस्तुओं में छुट पा सकते हैं। जैसे कि ट्रेवल क्रेडिट कार्ड से बुकिंग में, शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग में
  • क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप अपने नियमित खर्चों का प्रबंधन कर सकते हैं।
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड से खर्च किये गए पैसों का समय से भुगतान करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर सुधरता है।
  • क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कोई भी महंगी चीज को आसान किस्तों में ले सकते है।

 Bank Statement Kaise Nikale

क्रेडिप लोन ऐप से लोन कैसे मिलता है

क्रेडिट कार्ड किसे कहते हैं । Credit Card Kise Kahate Hain

क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक या मेटल के ऐसे कार्ड होते हैं जिनका इस्तेमाल हम सामान खरीदने या किसी सर्विस का पैसा चुकाने के लिए करते हैं। इसमें हमें पहले से फ्री अप्रूव्ड लिमिट प्रदान की जाती है। उस लिमिट के भीतर ही हम खरीदारी और सर्विस का पैसा चुका सकते हैं। यह लिमिट एक प्रकार का लोन होता है इसे खर्च करने पर हमें बैंकों चुकाना होता है।

क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या होता है ?

क्रेडिट कार्ड का मतलब ऐसे प्लास्टिक और मेटल के कार्ड से होता है जिसमें हमें पहले से फ्री अप्रूव्ड लोन या लिमिट मिलती है। इस लिमिट में दिए गए पैसे को हम विभिन्न प्रकार की चीजों को खरीदने और सर्विसेस को लेने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

क्रेडिट कार्ड के प्रकार। Credit card types

आप क्रेडिट कार्ड के बारे में बहुत कुछ जान चुके होंगे। अब हम आपको हमारे देश में उपयोग किये जाने वाले अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के बारे में बतायेंगे।

1. ट्रैवल क्रेडिट कार्ड / Travel Credit Card
यह खास प्रकार के क्रेडिट कार्ड होते हैं जिनका इस्तेमाल फ्लाइट बुकिंग, ट्रेन की बुकिंग करने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट और कैशबैक प्राप्त होता है। इसका इस्तेमाल आप घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुक करने के लिए कर सकते हैं।

2. फ्यूल क्रेडिट कार्ड / Fuel Credit Card
इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेल भरवाने के लिए ज्यादा किया जाता है।कार्डधारकों को तेल भरवाने पर डिस्काउंट और कैशबैक के साथ फ्यूल सरचार्ज भी माफ़ होता है। कई क्रेडिट कार्ड तो महीने का 10 लीटर तक फ्यूल भी मुफ्त में देते हैं।

3. शॉपिंग क्रेडिट कार्ड / Shopping Credit Card
इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के लिए कर सकते हैं। स्टोर पर शॉपिंग करने पर भारी डिस्काउंट मिलता है।

4. रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड / Reward Credit Card
इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर कार्डधारकों को अन्य कार्ड के मुकाबले ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। क्रेडिट कार्ड कंपनियों की तरफ से उन्हें प्रति 100 रूपये खर्च करने पर ज्यादा रिवॉर्ड मिलते हैं।

5. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड / Secured Credit Card
इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड में सिक्यूरिटी के तौर पर किसी भी फिक्स्ड डिपाजिट को रखा जाता है। उसके बाद ही कार्ड दिए जाते हैं।

6. एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड / Entertainment Credit Card
इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड से मूवी टिकट या एंटरटेनमेंट से जुड़ी कोई भी ऑनलाइन बुकिंग करने पर भारी डिस्काउंट और कैशबैक के साथ रिवॉर्ड पॉइंट्स भी प्राप्त होते हैं।

क्रेडिट कार्ड से क्या होता है ?

  • क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग होती है। हम क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की शॉपिंग कर सकते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड से हम सिबिल स्कोर बढ़ा सकते हैं जिससे आगे चलकर हमें बड़ा लोन मिलने में मदद मिलती है।
  • क्रेडिट कार्ड से पैसे ना होने के दौरान भी सामान की खरीदारी की जा सकती है।
  • क्रेडिट कार्ड से बिजली के बिल से लेकर ऑनलाइन रिचार्ज तक सभी चीजें होती हैं।
  • क्रेडिट कार्ड से पैसे भी कमाए जा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनायें ?

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ नहीं करना है। आपको बस उनसे संपर्क करना है जहां आपका सेविंग का खाता है। वो बैंक आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मागेगा। आपको वो डॉक्यूमेंट बैंक को देने होंगे। जिसके बाद बैंक आपका सिबिल स्कोर चेक करेगा या आपके खाते में होने वाली मंथली ट्रांजैक्शन के अनुसार आपको बेहतर क्रेडिट लिमिट का क्रेडिट कार्ड दे देगा।

क्रेडिट कार्ड के बढती मांग के कारण बैंकों ने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना बहुत आसान बना दिया है। आप ऑनलाइन मोबाइल से और ऑफलाइन बैंक में जाकर दोनों प्रकार से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सम्बंधित बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा।
इसमें बाद उसमें क्रेडिट कार्ड आवेदन वाले फॉर्म को ढूँढना होगा और उसमें अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, फोन नंबर आदि भरने होंगे। और अपने खाते का पूरा विवरण देना होगा।
ID Proof के तौर पर आप वोटर ID कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद कुछ ही दिन में आपको बैंक एजेंट का कॉल आएगा और आगे की पूरी कारवाही वह आपको बता देगा।

क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर ब्रांच मेनेजर से बात करनी होगी। बैंक मेनेजर आपको क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने की सारी Process बता देंगे।

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कैसे करें ?

क्रेडिट कार्ड का बिल NEFT, नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH), वीजा-क्रेडिट कार्ड पे, डेबिट कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट आदि की मदद से आसानी से कर सकते हैं। बता दें कि आम तौर पर बिल 20-25 दिनों के बीच जनरेट होता है। इस दौरान आपके क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए सभी ट्रांज़ैक्शन बिल जनरेशन की तिथि पर आपके बिल में जोड़ दिए जाते हैं और आप भुगतान कर सकते हैं।

FAQs : क्रेडिट कार्ड क्या होता है ?

1. क्रेडिट कार्ड क्या है ?
A- क्रेडिट कार्ड बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को प्रदान करवाया जाने वाला एक कार्ड होता है जिसके अंतर्गत कार्ड धारक बैंक से दी गयी क्रेडिट लिमिट के आधार पर पैसा खरीददारी, बिल का भुगतान करने में इस्तेमाल कर सकते हैं। हर महीने बैंक के क्रेडिटकार्ड द्वारा इस्तेमाल की गयी राशि का भुगतान आपको करना होता है।

2. क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?
A- क्रेडिट कार्ड अनेक प्रकार के हो सकते हैं जैसे – शॉपिंग क्रेडिट कार्ड, ट्रेवल क्रेडिट कार्ड, फ्यूल क्रेडिट कार्ड, रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड, सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड, एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड इत्यादि।

3. क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बनता है ?
A- क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के बाद 48 से 72 घंटों के अन्दर बन जाता है।

4. क्रेडिट कार्ड में बैलेंस कैसे चेक करें ?
A- आप मासिक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट या क्रेडिट कार्ड के नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करके या बैंक की ऑफिसियल एप्प की मदद से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!