Home loan

Correspondence Address Meaning in Hindi

Correspondence Address Meaning In Hindi :- जब भी आप कोई भी सरकारी फॉर्म या फिर कोई सरकारी Job के लिए अप्लाई करते हैं, तो वहां पर कई बार आपको Correspondence Address नाम की एक Term दिखाई देती है, और आप में से बहुत सारे लोगों को उसका मतलब नहीं पता होता है।

आज के इस आर्टिकल में हम Correspondence Address Meaning In Hindi के बारे में जानेंगे। साथ ही हम यह जानेंगे, कि Correspondence Address और Permanent Address में क्या अंतर होता है, Correspondence Address का कब इस्तेमाल करना है और Permanent Address का कब इन सब के बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Correspondence Address का क्या होता है ?

Correspondence Address का मतलब एक तरीके से आपका Temporary Address ही होता है, अगर हिंदी में बात करें तो अस्थाई पता या फिर व्यवहार का पता।

Correspondence Address को अब एक साधारण से उदाहरण से समझते हैं :-

मान लीजिए, आप किसी काम के लिए या फिर पढ़ने के लिए, कहीं भी किसी किराए के घर, रूम या फिर किसी होस्टल में रहते हैं, तो उस एड्रेस को आपका Correspondence Address यानी कि टेंपरेरी एड्रेस कहां जाएगा।
जब भी आप से किसी भी सरकारी फॉर्म या फिर सरकारी जॉब के लिए आपका Correspondence Address पूछा जाए, तो आपको अपना एक तरीके से टेंपरेरी एड्रेस वहां पर भरना होता है या फिर बताना होता है।

Correspondence Address और Permanent Address में क्या अंतर :-

ऊपर हमने आपको Correspondence Address Meaning In Hindi के बारे में बताया चलिए आप जानते हैं, कि Correspondence And Permanent Address में क्या अंतर होता है ?
Correspondence Address एक तरीके से से आपका टेंपरेरी एड्रेस होता है, जब भी आप अपने घर से दूर किसी अस्थाई पते पर रहते हैं, तो उस पते को आपका Correspondence Address कहा जाता है।
परमानेंट एड्रेस जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, कि जहां पर आप और आपकी फैमिली हमेशा के लिए रहते हो, उस पते को आपका परमानेंट एड्रेस कहा जाता है।
हमने बहुत ही साधारण तरीके से आपको Correspondence Address और परमानेंट एड्रेस के बारे में बताया है।
उम्मीद करता हूं, आप लोगों को Correspondence Address और परमानेंट एड्रेस में अंतर पता चल गया होगा।

पत्राचार पते की जरूरत क्यों पड़ती है ? Why is There a Need For a Correspondence Address

आपके मन में भी यह सवाल ज़रूर आया होगा, कि आखिर हमें Correspondence Address की जरूरत क्यों पड़ती है ? या फिर हमसे Correspondence Address क्यों मांगा जाता है ?
काफी अच्छा सवाल है, तो इसकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूँ, कि मान लीजिए आप किसी जॉब के लिए या फिर पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर किसी किराए के घर में या होस्टल में रह रहे हैं।
और आपका कोई भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट पोस्ट की सहायता से आपके पास आना है, तो ऐसी स्थिति में आप उस डॉक्यूमेंट को अपने परमानेंट एड्रेस पर तो मंगा नहीं सकते तो उस डॉक्यूमेंट को मंगाने के लिए आपको अपना Correspondence Address यानी कि टेंपरेरी एड्रेस देना होता है, तो ऐसी स्थिति में Correspondence Address की जरूरत पड़ती है।

Correspondence Address meaning in Hindi

Correspondence Address का मतलब निम्नलिखित होते हैं :-

  • पत्राचार पता
  • व्यवहार का पता
  • अस्थाई पता
  • जरूरत का पता

Correspondence Address Example

यदि हम Correspondence Address की Example की बात करें तो मान लीजिए कि पटना में रहते हैं और आप पढ़ाई करने या फिर नौकरी करने Bangalore गए हैं तो अब आपका वहां का Correspondence Address बेंगलुरु हो जाएगा क्योंकि आप फिलहाल में बेंगलुरु में रह रहे हैं यानी कि आप जिस जगह पर उस समय रह रहे होंगे वही आपका Correspondence Address होगा।

Correspondence Address में क्या लिखना चाहिए ?

यदि आपको नहीं पता है कि Correspondence Address में क्या-क्या लिखना चाहिए? तो हम आपको जानकारी के लिए बता दे की जिस तरह से हम लोग किसी Form में अपना permanent address की जानकारी भरते हैं ठीक उसी प्रकार से Correspondence पता में भी अपना current address लिखा जाता है। जिसमें कुछ ऐसी जानकारी शामिल होती है जैसे :-

  • Building / मकान नंबर
  • Building / मकान का नाम
  • village/ City/ area का नाम
  • गली अथवा रोड का नाम
  • Pin code number
  • Post office

तो आप यह सभी जानकारी अपने Correspondence Address में दे सकते हैं और FORM भर सकते हैं।

Correspondence Address और Permanent Address में अंतर क्या है ?

Correspondence Address और Permanent Address में क्या अंतर होता है और यह दोनों एक दूसरे से कैसे अलग है।

  • Correspondence Address एक प्रकार से हमारा अस्थाई पते होता है, जहां हम temporary रहते हैं। यानी कि जब भी हम घर से बाहर किसी जगह पर काम करने या पढ़ाई करने या बिजनेस करने जाते हैं और वहां हम कुछ समय के लिए रहते हैं तो वह हमारा Correspondence एड्रेस होता है।
  •  जबकि Permanent address उस वह पता होता है जहां हम लोग और हम लोगों की फैमिली अक्सर रहा करते हैं और जहां कि हम मूलनिवासी हैं उसे Permanent address कहा जाता है।
  • Correspondence Address में हम जहां रहते हैं वहां की current location दी जाती है। जबकि Permanent address में हम अपना मूल पता देते हैं जहां के हम निवासी हैं आप जहां हमारा परमानेंट घर है। इसमें करंट लोकेशन से कोई मतलब नहीं होता है।

Correspondence Address की जरूरत क्यों और कब पड़ती है ?

Correspondence Address क्या होता है यह जानने के बाद यदि अब आप यह सोच रहे होंगे कि कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस की जरूरत क्यों और कब पड़ती है ? तो मैं बता दूं कि जैसा कि हम सभी लोग कभी ना कभी पढ़ाई के लिए या फिर बिजनेस और व्यापार के लिए घर से दूर किसी शहर में किसी किराए के घर में या होटल में रहते हैं। और आपके कोई पढ़ाई का कागजात या फिर बिजनेस से जुड़ी कोई documents post office के सहायता से आपके पास आने वाला है।
तो उस परिस्थिति में आप उस documents को अपने permanent address पर तो नहीं मांग सकते क्योंकि आप वहां तो बुरा ही नहीं रहे हैं तो आप उस समय उस documents को मंगाने के लिए अपना temporary address यानी कि Correspondence Address दे सकते हैं। तो इस प्रकार से कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस की जरूरत पड़ती है।

FAQs : Correspondence Address Meaning in Hindi

1. कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस का मतलब क्या है ?
A- कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस का मतलब पत्राचार पता होता है यानी की अस्थाई पता जहां आप टेंपरेरी रह रहे हैं।

2. पत्राचार पता में क्या भरना है ?
A- पत्राचार पता में आपको वह पता करना चाहिए जहां आप अभी फिलहाल में टेंपरेरी रह रहे हैं यानी की current address,

3. कॉरेस्पोंडेंस का हिंदी अर्थ क्या है ?
A- कॉरेस्पोंडेंस का हिंदी अर्थ पत्राचार, व्यवहार , अस्थाई या जरूरत होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!