Home loan

Cashpost App से लोन कैसे मिलता है। Cashpost Loan Kaise Liya Jata Hai

Cashpost Loan App : हेलो दोस्तों आज के वक़्त में आप सभी लोग जानते है कि लोगो को अपने घरो के छोटे छोटे कामो के लिए कितना पैसे की जरूरत पड़ती रहती है। अब अगर हम लोन की बात करे तो हर कोई लोन को भी नहीं ले पाता है क्युकी उन्हें सही जानकारी नहीं होती है। अगर आप भी किसी भी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे हो फिर भी आपको लोन चाहिए होता है क्युकी यहाँ पर आप काम करने जाते है वहाँ से जो भी पैसा आपको मिलता है उससे आपका गुज़ारा नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से आपको और पैसा चाहिए होता है।

यही पर कुछ लोग गाँव के होते है वो साहूकारों से कर्ज़ा ले लेते है और बाद में ब्याज का पैसा ज्यादा बता के गरीब लोगो को लूट लिया जाता है। लेकिन अगर आप किसी सही जगह से ऑनलाइन लोन को लेते है तो वहां पर आपको किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना होता है और आपके साथ कुछ भी धोखादड़ी नहीं हो पाती है। कुछ लोगो के मन में अब आरहा होगा कि आखिर हम कहाँ से लोन को ले जिससे किसी भी चीज़ की दिक्कत ना हो तो आप Cashpost Se Online Loan Ko Le Sakte hai लेकिन लोन को लेने से पहले आपको cashpost के बारे में भी जानना जरुरी है कि आखिर किस तरह से हमे यहाँ पर लोन को दिया जाता है।

Cashpost Loan App क्या हैं ?

दोस्तो CashPost App एक लोन देने वाली मोबाइल एप है , जो जरूरतमदों को तुरन्त लोन उपलब्ध कराती है। CashPost Loan App पूरी तरह डिजिटल है। CashPost App पूरी तरह ऑनलाइन काम करती है। CashPost Loan App से आप कभी भी कहीं भी केवल अपने मोबाइल और इंटरनेट की सहायता से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपके द्वारा सारी जानकारी सही देने पर आपको तुरंत आपके बैंक खाते ने लोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Cash Post से कितने रूपए तक का लोन मिलेगा ?

CashPost Loan App की तो आपको इस एप्लीकेशन से कम से कम 3,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 15,000 रूपए तक का लोन मिल सकता है शुरुआत में क्युकी दोस्तों  ये एप्लीकेशन आपको शुरू में छोटा लोन देती है और जैसे – जैसे आप समय पर लोन को वापस भरते रहोगे वैसे – वैसे आपकी लोन अमाउंट बड़ा दी जाती है इस एप्लीकेशन से आपको 50,000 रूपए तक का लोन मिल सकता है।

कैशपोस्ट ऐप से लोन लेने के लिए जरुरी पात्रता। Eligibility

  1. आवेदक भारत का नागरिक होने चाहीए।
  2. आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा से 55 साल होनी जरूरी है।
  3. आपके पास लोन को वापस चुकाने के लिए हर महीने कमाई को कोई ना कोई साधन होना जरूरी है।

CashPost Loan App के विशेषताएं। Features

  • CashPost Loan App एकदम 100% ऑनलाइन है।
  • CashPost Loan App आप सभी को कम से कम दस्तावेजों पर लोन देती है।
  • CashPost Loan App से आपको जल्दी लोन की अप्रूवल मिल जाती है।
  • CashPost Loan App से आपको इंस्टेंट बैंक खाते में लोन मिल जाता है।

कैशपोस्ट लोन ऐप कैसे काम करता हैं ?

Cashpost और इस तरह के सभी अन्य इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन निजी फाइनेंस कंपनी के द्वारा चलाए जाते हैं जिनका लक्ष्य ब्याज के द्वारा मुनाफा कमाना होता है और यही कारण है कि इन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको जांच लेना चाहिए कि आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा।
अगर आप एप्लीकेशन के द्वारा लिए जाने वाले प्याज से संतुष्ट हो तभी आप इन एप्लीकेशंस से Loan ले वरना आपको नुकसान हो सकता हैं क्योंकि आज के समय मे बिना ब्याज के पैसा कही नहीं मिलता हैं। Cashpost और इसके जैसे कई अन्य इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन ब्याज आधारित Profitable Business Model पर काम करते हैं।
Cashpost और कई ऐसे Instant Loan Apps इन्वेस्टमेंट फर्मो से जुड़े हुए रहते है जो इन Apps को ब्याज पर पैसा देती हैं। वही पैसा यह Apps हम लोगो को थोड़े अधिक ब्याज पर दे देते हैं और बीच मे मुनाफा कमाते हैं।

CashPost App से लोन लेने के लिये जरूरी दस्तावेज। Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता

केशपोस्ट एप्प से लोन कैसे ले। Cashpost Loan Kaise Liya Jata Hai

  1. सबसे पहले आपको Smartphone में Cashpost Loan App को Download करके Install करना होगा।
  2. इसके बाद आपको इस App पर जाकर अपना Mobile Number और Email रजिस्टर करते हुए App में अपना अकाउंट बनाना होगा।
  3. अकाउंट बनाने के बाद Homepage पर दिए गए Loan के लिए आवेदन करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपके सामने Cashpost Loan Application Form आ जायेगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी आपको सटीक रूप से देनी होगी।
  5. इसके बाद बताये गए सभी दस्तावेजो की Scanned Copy या Clear Picture अपलोड करनी होगी।
  6. इसके बाद अंत मे आपको इस फॉर्म को Submit कर देना हैं।

Read Also : Cashbean se loan kaise le

कैशपोस्ट ऐप लोन पर कितना ब्याज लगेगा ?

दोस्तों अगर हम किसी भीकम्पनी या लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हो तो आपको ये जरूर पता होना चाहीए की उस लोन पर आपको कितने % का ब्याज देना पड़ेगा। अगर दोस्तों में बात करू CashPost Loan App की तो आपको यहाँ पर 36% हर साल का ब्याज देना पड़ेगा।

CashPost Loan Customer Care Number

  • Phone : 0091 – 8800814961
  • Email : cashpostservice@cashpost.in

FAQs : Cashpost App से लोन कैसे मिलता है ?

1. cashpost app से कितनी देर में लोन मिल जाता है ?
A- आपको 24 घंटे के अन्दर आपको cashpost से लोन मिल जाता है।

2. CashPost में कितनी processing fees लगती है ?
A- आपको कम से कम rs 54 से लेकर rs 550 तक processing fees लग जाती है

3. cashpost एप्प से आपको कितने तक का लोन मिल जाता है
A- आपको 3 हज़ार से लेकर 15 हज़ार तक मिल जाता है शुरु में फिर 50 हज़ार तक का मिल जाता जैसे ही आप समय के रहते अपना लोन चूका देते हो

4. Cashpost से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है ?
A- आपको 36 % साल के हिसाब से ब्याज लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!