Net Banking

BOB Net Banking कैसे शुरू करे। BOB Net Banking Registration । Bob mobile banking

दोस्तों, इस Artical के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप BOB Net Banking / BOB Mobile Banking कैसे शुरू कर सकते है । Bank of baroda की Internet Banking पर आप बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे की online fund transfer, Bank statement देखना, ATM block करना, PIN change करना और अपने अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी आप online देख सकते हैं।

Bank of Baroda देश की पाँचवी सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक (Publicsector bank) है। भारत मे इसकी 5600 से ज्यादा शाखाएँ और 10,500 से ज्यादा ATM हैं। Bank of baroda भी आपको Interent banking और Mobile Banking की सुविधा देती ही जिस से आप घर बैठे या अपने Smarphone पर Banking से जुड़े कार्य कर सकते हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा इन्टरनेट बैंकिंग के फायदे । BOB Net Banking Benefits

  • बिजली बिल, टेलीफोन का बिल आदि घर बैठे bill pay कर सकते है।
  • बैंक ऑफ़ बरोड़ा का नेट Balance चेक कर सकते है।
  • BOB Net Banking के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज , शौपिंग करना, dth रिचार्ज , railway, flight, bus टिकेट बुकिंग कर सकते है।
  • Bob Net Banking Retail Online Banking खाता अप्लाई कर सकते है।
  • Bob net banking corporate Banking खाता अप्लाई कर सकते है।
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा की चेक बुक , क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के लिए आवेदन करते सकते है।
  • Bank Of Baroda Mini Statement देख सकते है।
  • BOB Account Status Information चेक कर सकते है।
  • Loan Facilities एप्लीकेशन आदि काम किया जा सकता है।

BOB Net Banking Activate कैसे करे । BOB Net Banking Registration

  • बैंक ऑफ़ बरोदा नेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए Bank Of Baroda (BOB) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब उसके बाद Not Registered (Retail user) click here option पर click करें।
  • इसके बाद अब आपको अपने Debit card की details डालना है, Card number, expiry date और PIN डाले और नीचे दिए गए captcha characters को टाइप करे और Next करना है।
  • अब आपके registered mobile number पर एक कोड password (OTP) आएगा उसे स्क्रीन पर इंटर कर confirm पर क्लिक करे।
  • अगले पेज पर आपको अपनी बैंकिंग डिटेल दिखाई देंगी वहाँ आपको Type of Facility का आप्शन दिखेगा उसमे Both view & Txn Rights को सेलेक्ट करे.
  • अपनी USER ID दर्ज करे।
  • अपना sign-on password डाले।
  • sign-on पासवर्ड re-enter करे।
  • Transaction password डाले।
  • transaction password re-enter करे। और Next पर क्लिक करे।
  • इस तरह आप BOB Net Banking Activate के लिए रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर सकते है और नेट बैंकिंग का उपयोग शुरू कर सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग । BOB Mobile Banking । BOB Net Banking App

  1. सबसे पहले आपको Bank of baroda की App open करना है।
  2. इसके बाद Registered Now पर क्लिक करे ।
  3. अब आपके पास नोटिफिकेशन आएगा Mobile Banking के लिए Debit Card होना जरुरी हैफिर proceed पर क्लिक करे।
  4. अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा यूज़ डाल कर confirm पर क्लिक करे।
  5. उसके बाद आपको अपने ATM कार्ड की डिटेल डाल कर Submit कर क्लिक करे।
  6. अब आपके Register Mobile Number पर sms के द्वारा MPin मिलेगा।
  7. इसके बाद में आपके सामने M-pin चेंज करने का आप्शन मिल जाता है।
  8. तीन बॉक्स आते है पहले बॉक्स में आपको sms के द्वारा मिले Mpin लिखे।
  9. दुसरे में जो आप Mpin रखना चाहते है वो लिखे ।
  10. तीसरे में Mpin confirm करे ।
  11. Mpin डालने के बाद कांफोर्म पर क्लिक करने पर अब आपका Registration पूरा हो चूका है ।
  12. अब आपका BOB Mobile Banking में रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

Read Also : Axis Bank Net Banking कैसे शुरू करे 

बैंक ऑफ़ बरोदा कस्टमर केयर नंबर । BOB Bank Customer Care Number

  • BOB Toll Free Number – 1800 102 4455 / 1800 102 5627
  • BOB Official website – www.bankofbaroda.in
  • Email – bobsupport@cardbranch.com

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको BOB Net Banking के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, BOB Net Banking

Bank Of Baroda नेट बैंकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
A- Bank Of Baroda नेट बैंकिंग ऑफिसियल वेबसाइट www.bobibanking.com है।

BOB Net Banking से क्या क्या कर सकते है ?
A-
BOB Net Banking के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज , शौपिंग करना, dth रिचार्ज , railway, flight, bus टिकेट बुकिंग कर सकते है।

बैंक ऑफ़ बरोदा कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
A- BOB कस्टमर केयर नंबर – 1800 102 4455 / 1800 102 5627

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!