Home loan

अवांसे एजुकेशन लोन। Avanse Education loan

आज आपको बतायेगे Avanse Education Loan In Hindi के बारे में, अगर आप Education Loan लेने के बारे में सोच रहे है तो Avanse आपको बहुत ही कम ब्याज पर Education Loan देता है। हम आपको बतायेगे Avanse Education Loan कैसे ले।
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि अवांसे एजुकेशन लोन कैसे लें, अवांसे एजुकेशन लोन क्या है, इस एजुकेशन लोन ब्याज दर, लोन एलिजिबिलिटी, Avanse एजुकेशन लोन 2023, यह एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा, लोन के लिएजरुरी दस्तावेज, एजुकेशन लोन योग्यता, इन सब के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे।

Avanse Education Loan Review

लोन का नाम Avanse Education Loan
लोन देने वाले का नाम Avanse
ऑफिशियल वेबसाइट www. avanse .com
लोन राशि 7500000
ब्याज दर 10.50% से 16.50%
लोन अवधि  10वर्ष
प्रोसेसिंग शुल्क 1 या 2%
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन

अवांसे एजुकेशन लोन डिटेल्स। Avanse Education Loan Details

अवांसे एजुकेशन लोन, (avanse education loan) एक नए जमाने की शिक्षा वित्त कंपनी है और डीएचएफएल की एक सहयोगी कंपनी है, जो एक प्रमुख वित्तीय संस्थान है। अवांसे एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक है।अन्य कंपनी की कल्पना उचित शर्तों पर शिक्षा वित्त की गंभीर आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से की गई थी, इस प्रकार प्रत्येक छात्र को अपनी पसंद की शिक्षा के अधिकार का पीछा करने और अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।

आज के इस महंगाई के दौर में आप किसी कारणवश या फिर पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं। और अपना करियर नहीं बना पा रहे हैं तो निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है, आज हम आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर अधिक समय के लिए आप की आवश्यकता के अनुसार लोन देती है। उस बैंक का नाम है avanse जी हां दोस्तों avanse education loan आपको बिल्कुल कम ब्याज दर पर आप की आवश्यकता के अनुसार लोन राशि प्रदान करेगी।

Avanse education loan की विशेषताएं और लाभ

  • इस लोन के लिए शिव भारतीय छात्र ही अप्लाई कर सकते है।
  • यह बैंक आपके education के लिए 100% फंडिंग करती है।
  • अध्ययन की अवधि के दौरान संस्थान को समय पर भुगतान की गारंटी देता है।
  • और छात्र के सभी तरह का खा चुका ऋण के तहत कवर करता है।
  • न्यूनतम लोन राशि 1 लाख मिलता है
  • तथा अधिकतम लोन राशि 40 लाख तथा इसकी फीस के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।
  • ज्यादा जरूरत होने पर 1 दिन के अंदर ही education loan लोन मिल जाता है।
  • अधिकतम 72 घंटे के अंदर ही education loan मिल जाता है।
  • Avanse के द्वारा दी जाने वाली न्यूनतम राशि 1 लाख से शुरू होती है।
  • कंपनी अपने ग्राहकों को परेशानी मुक्त रखने के लिए प्रदर्शित प्रक्रिया के माध्यम से एप्लीकेशन सेवाएं प्रदान करती है।

Avanse एजुकेशन लोन के लिए पात्रता और दस्तावेज। Documents and Eligibility

  1. भारत का नागरिक होना चाहिए
  2. कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए
  3. विदेश में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करना चाहिए था
  4. जीआरई, जीमैट, आईईएलटीएस, टीओईएफएल जैसे प्रासंगिक प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण
  5. शिक्षा ऋण पर भारत में कमाई करने वाले सह-आवेदक द्वारा सह-हस्ताक्षर किया जाना है।
  • पहचान प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र– बिजली बिल, राशन कार्ड,
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • दसवीं या फिर जो भी कोई समकक्ष हो उसकी मार्कशीट।
  • 3 फोटो पासपोर्ट साइज
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

How to apply online for Avanse Education loan

Avanse एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें ?

  1. सबसे पहले आपको avanse की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. आपको Avanse की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर loans का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click करें।
  3. क्लिक करने के बाद में आपके सामने Education loan का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे open करें।
  4. इसके बाद आपको Application form को ओपन करना होगा।
  5. Application form ओपन होगा जिसे अच्छी तरह से भर ले।
  6. इसके बाद में आप अपने मोबाइल नंबर भी डालें।
  7. एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद में आप अपने सभी दस्तावेज अपलोड करें।
  8. इस के बाद सबसे नीचे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  9. अब आपका एजुकेशन लोन का आवेदन रिव्यू में चला जाता है। और बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाती है अगर आप लोन लेने के योग्य ता को पूरा करते है। तो आपका Education Loan अप्रूव हो जाता है।
  10. आपका एजुकेशन लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने मोबाइल नंबर पर बैंक के द्वारा दे दी जाती है।
  11. लोन राशि सीधी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  12. इस तरसे आप Education Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Read Also : एजुकेशन लोन कैसा मिलता है ?

अवांसे एजुकेशन लोन की ब्याज़ दर और अन्य शुल्क। Avanse education loan interest rate And Other charges

  • Interest rate (ब्याज दर) 11.50% से लेकर 16.00% का होता है।
  • प्रोसेसिंग फीस 1% से लेकर 2% का होता है।
  • विलंब भुगतान शुल्क 2% प्रति माह लगता है।
  • दस्तावेज़ प्रबंधन शुल्क 1500+GST अलग से लगता है।
  • अगर आपका Cheque bounce होता है तो उसका charges 400+GST अलग से लगता है।
  • और Pre-payment charges मौजूदा rates के अनुसार लगता है

Avanse एजुकेशन लोन का लाभ

  • आकर्षक ब्याज दर
  • सरल कागजी कार्रवाई
  • प्रोसेसिंग शुल्क नहीं
  • तेजी से लोन वितरण
  • किसी भी प्रकार का कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं
  • भारत का हर विद्यार्थी बैंक की शर्त के अनुसार एजूकेशन लोन के लिए योग्य है।

Avanse कस्टमर केयर नंबर। Customer Care Number

दोस्तों आपको Avanse Education loan के बारे में कोई भी सवाल हो या और जानकारी के लिए इन टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है।

  • टोल फ्री नंबर :- 1800-266-0200 / 1800-266-9722
  • ईमेल आईडी :- wecare@avanse.com
  • Official Website :- https://www.avanse.com

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Avanse Education loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और ऐसी नई – नई Update के लिए हमारी ऑफिसियल वेबसाइट www.loankare.com पर विज़िट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!